प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना 2019 - PM Kisan Samman Nidhi Yojana Hindi


प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना 2019 - PM Kisan Samman Nidhi Yojana Hindi 2019, Budget 2019 in Hindi.
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना 2019
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना 2019

Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi :

प्रधानमंत्री किसान सम्मान भारत सरकार की एक पहल है जिसमें 120 मिलियन छोटे और सीमांत भारतीय किसान जिनके पास 2 हेक्टेयर से कम भूमि है (5 एकर ), उन्हें न्यूनतम आय सहायता के रूप में प्रति वर्ष 6,000 तक मिलेगा |

पीयूष गोयल ने इस योजना की घोषणा 1 फरवरी 2019 को भारत के 2019 अंतरिम केंद्रीय बजट के दौरान की थी | इस योजना की लागत प्रति वर्ष 75,000 करोड़  होगी और यह दिसंबर 2018 से लागू होगी |
Rs. 6,000 प्रति वर्ष तीन किस्तों में प्रत्येक पात्र किसान को भुगतान किया जाएगा और सीधे उनके बैंक खातों में जमा किया जाएगा |

यह 6000 रूपए तिन क़िस्त याने 2 हजार रूपए में किसानो के बैंक खातो में जमा किया जायेगा |

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने अपने अंतरिम बजट में किसानो के लिए एक नई योजना स्कीम, की घोषणा की है|
इसमें छोटे और सीमांत भारतीय किसान जिनके पास 2 हेक्टेयर से कम भूमि है उनके लिए है | किसनो को सहायता हेतु उनके बैंक खाते में 6000 रूपए जमा कर दिए जायेंगे , और यह रकम तीन किस्तों में जमा की जाएगी |

योजना : Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi

कब लागु होगी : 1 February 2019
Budget: ₹75,000 crore
घोषणा : बजट 2019

किस किसानो को मिलेगा लाभ :

1. भारतीय किसान जिसके पास 2 हेक्टेयर से कम भूमि है (5 एकर) भूमि है, उन सभी को यह योजना का लाभ उठा सकते है |
2. इस स्कीम के तहत देश भर के करीब 12 करोड़ छोटे किसान लाभान्वित होंगे |
3. रकम तीन किस्तों में मिलेगी |

4. यह स्कीम 1 दिसंबर 2018 से प्रभावी होगी |

पीयूष गोयल ने इसकी घोषणा अंतरिम बजट में की |


Previous Post
Next Post

Completed Master Degree in Computer Science.Passionate about Blogging,Make Money and Web-Designing.Best Knowledge of HTML,PHP,.NET,C,C++ and other programming languages. Know More About Me...

Related Posts

2 comments: