RSVP Full Form In Hindi-rsvp का मतलब


RSVP के बारे में आपने कई बार सुना होगा या फिर कही फेसबुक पर पढ़ा होगा, जिसके बारे में आप जानना चाहते होंगे की RSVP का Full Form क्या होता हैRSVP Full Form in Hindi, RSVP का Full Form क्या है,
RSVP Ka Full Form Kya Hai,  आर.एस.वी.पी क्या है, RSVP का पूरा नाम .
RSVP Full Form In Hindi-rsvp का मतलब
RSVP Full Form In Hindi-rsvp का मतलब

आपने खास तौर पर इसको शादी के कार्ड पर देखा होगा, या फिर किसी कार्यक्रम का आपको इनविटेशन मिला होगा जिसके कार्ड पर आपको RSVP देखने को मिला होगा. तो आखिर इस rsvp का मतलब क्या होता है. इसके बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर लेते है.


RSVP Full Form In Hindi

RSVP एक French phrase है जिसको  "Repondez Sil Vous Plais" कहा जाता है. याने RSVP का Full Form होता है, Repondez Sil Vous Plais.

जिसका English में translation: "Reply If You Please
जिसका हमारे हिंदी भाषा में हम कह सकते है आप उत्तर दे. RSVP आम तौर पर शादी के कार्ड, किसी समारोह के इनविटेशन कार्ड, पार्टी के कार्ड पर निचे लिखा जाता है.

आज लोग अपने शादी का ई-कार्ड बना कर अपने दोस्तों के साथ फेसबुक, whatsapp या फिर ईमेल पर भेज रहे है. जिसमे लास्ट में लिखा होता है, RSVP.


RSVP इसलिए लिखा जाता है, ताकि जो शादी ऑर्गेनाइजर है, या फिर इवेंट आर्गेनाइजर है, उसको पता लग जाता है कितने लोग इवेंट अटेंड करने वाले है. जो लोग अटेंड करने वाले है वो सिम्पली इसका रिप्लाई दे. इस तरह का इसका सीधा सा मतलब हो जाता है.

RSVP शादी के कार्ड पर क्यों इस्तमाल किया जाता है? rsvp full form in invitation card in Hindi

RSVP शादी के कार्ड पर इसलिए इस्तमाल किया जाता है की जो शादी का कार्ड भेजने वाला वक्ती है, वो आशा करता है की जिसने उसको कार्ड भेजा है, वो वक्ती रिप्लाई करे और बताए की वो शादी पे आने वाला है या नहीं.
इससे क्या होगा की कार्ड भेजना वाला वक्ती कितने लोग आने वाले है उसका अनुमान लगा पायेगा और उतने वक्ती का ठीक से नियोजन कर पायेगा.
तो अब आपको पता चल गया होगा की आखिर RSVP शादी के कार्ड पर किसलिए इस्तमाल किया जाता है.

Previous Post
Next Post

Completed Master Degree in Computer Science.Passionate about Blogging,Make Money and Web-Designing.Best Knowledge of HTML,PHP,.NET,C,C++ and other programming languages. Know More About Me...

Related Posts

0 Comments: