फास्टैग क्या होता है ? Fastag Kya hota hai?


फास्ट टैग रिचार्ज ऑनलाइन |कैसे fastag के लिए आवेदन करने | fastag कीमत | fastag kaise banaye | Fastag Kya hota hai? paytm fastag


 Fastag Kya hota hai
 Fastag Kya hota hai

FASTag Kya hota hai : फास्टैग क्या होता है

हमे पता है की जब भी हाईवे पर गाड़ी चलाते है, तो वहा पर हमे toll देना पड़ता है | toll देने के लिए हमे कई परेशानी का सामना करना पड़ता है | इसी प्ररेशानी को रोकने के लिए राष्ट्रीय हाईवेज अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा एक चिप बनाई गई जिसका नाम है fastag |

fastag एक चिप होता है, जिसका प्रयोग toll नाके पर ऑनलाइन toll भुगतान करने के लिए किया जाता है | fastag चिप की मदद से आप toll प्लाजा पर बिना गाड़ी को रुकाए toll टैक्स दे सकते है |
Fastag को गाड़ी के आगे वाली कांच पर लगाया जाता है | भारत में सबसे पहले इसकी शुरवात 2014 में की गई थी | अब 1 दिसंबर से सभी नेशनल हाईवे पर यह सिस्टम अनिवार्य किया जायेगा |

FAStag काम कैसे करता है ?

जिस प्रकार हमारे मोबाइल में सिम कार्ड होता है, उसमे हम जितना रिचार्ज करते है, उतनी ही बात कर सकते है | उसी प्रकार fastag एक चिप होती है, जो rechargeable है | इसमें भी हम रिचार्ज करेंगे और जब भी हम किसी हाईवे से गुजरेंगे वहा पर जितना toll टैक्स होगा, वो उसमे से कट हो जायेगा |

चलो अब थोडा Technical भाषा में समझते है :

FASTag एक चिप की तरह होता है, जिसको आपके गाड़ी के सामने वाली कांच पर अंदर से लगाया जाता है | इस चिप में रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन (RFID) का इस्तेमाल होता है | toll प्लाजा पर स्कैनर लगे होंगे जो आपके fastag को स्कैन करेंगे/ट्रैक करेंगे | उसके बाद आपको जो भी toll टैक्स लगने वाला है, वो आपके fastag अकाउंट से कट होगा | टैक्स कट होने के तुरंत बाद customer को उसमे रजिस्टर मोबाइल पर इसका मेसेज भी प्राप्त होगा |

इस प्रकार जब तक आपके fastag अकाउंट में पैसे है, उससे आप टैक्स भर सकते है | पैसे खत्म हो जाने के बाद आपको fastag को रिचार्ज करना पड़ेगा |

कैसे fastag के लिए आवेदन करे : Fastag Kaise Banaye ?

fastag कैसे बनाया जाता है , how to make fastag , how to oder fastag online
fastag बनाने के लिए आपको निचे दिए गए डॉक्यूमेंट की जरुरत पडेगी |
 1.वाहन पंजीकरण याने रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (RC)
2.KYC दस्तावेज विवरण (ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, पासपोर्ट, मतदाता पहचान पत्र, या आधार कार्ड) |
3. वाहन मालिक के रंगीन पासपोर्ट साइज़ फोटो

कहा से ले fastag :
fastag को app किसी भी बैंक से ऑफलाइन जानकर खरीद सकते है | जैसे ICICI, SBI, HDFC Bank , Paytm Payment Bank, Kotak Mahindra Bank.
या फिर fastag का प्ले स्टोर पर MY FASTag नाम का एंड्राइड एप्लीकेशन मौजूद है, वहा से ऑनलाइन बनवा सकते है |

फास्ट टैग रिचार्ज ऑनलाइन/ fastag रिचार्ज कैसे करे ?

अगर आपके पास fastag है, तो उसको अब रिचार्ज करना पड़ेगा | तो इसको रिचार्ज कैसे करना है, इसके बारे में आपको जानकारी देते है |


आप Debit card/Credit card/ NFT / RTGS का उपयोग करके या नेट बैंकिंग के माध्यम से अपने FASTag खाते को रिचार्ज कर सकते हैं|
इसके लिए आप MY FASTag एप्लीकेशन का इस्तमाल कर सकते है | या फिर जिस बैंक से आपने fastag कार्ड बनवाया है, वहां से भी इसका रिचार्ज करवा सकते है |
रिचार्ज की जाने वाली अधिकतम राशि 1 लाख रुपये है, और कम से कम रूपए 100 का रिचार्ज कर सकते है |

Fastag Price & Charge:

अगर आपको paytm के माध्यम से fastag बनवाना है, तो आप paytm के जरिए fastag बनवा सकते है |
यहाँ पर
Fastag Paytm

1.Car, Jeep & Van (Class 4)
Tag Price = FREE
2.Tata ACE and similar mini Light Commercial Vehicle (Vehicle Class 4)
Tag Price = Rs.100
3.Mini-Bus (vehicle class 5)
Tag Price – Rs.100
Pyatm पर ऑलमोस्ट सभी व्हीकल के लिए टैग प्राइस सौ रूपए है |

तो यहाँ पर आपको fastag क्या है ? fastag कैसे बनाया जाता है ? fastag का रिचार्ज कैसे करना है | इसके बारे में जानकारी दी है |

Previous Post
Next Post

Completed Master Degree in Computer Science.Passionate about Blogging,Make Money and Web-Designing.Best Knowledge of HTML,PHP,.NET,C,C++ and other programming languages. Know More About Me...

Related Posts

0 Comments: