MSCE Pune Scholarship Hall Ticket- स्कॉलरशिप हॉल टिकिट (PUP PSS 5th, 8th Class)

MSCE Pune Scholarship Hall Ticket शिष्यवृत्ती परीक्षा:

पूर्व उच्च प्राथमिक शिष्यवृत्ती परीक्षा इ. 5 वी / Pre Upper Primary Scholarship Examination Std 5th (PUP)

पूर्व माध्यमिक शिष्यवृत्ती परीक्षा इ. 8 वी / Pre Secondary Scholarship Examination Std 8th (PSS)

Maharashtra State Council of Examination (MSCE) Board हर साल 5 वी और 8 वी के लिए स्कालरशिप की एग्जाम कंडक्ट कराती है | जिससे छात्रों को उनके education के लिए फाइनेंसियल सपोर्ट मिले |

MSCE सिर्फ महाराष्ट्र राज्य के 5 वी और 8 वी छात्र के लिए यह एग्जाम आयोजित करता है, जिससे 5 वी और 8 वी के निजी एव सरकारी स्कूल के छात्र इसमें भाग ले सकते है |

योजना का मुख्य उद्देश्य महा राज्य ५वीं और ८वीं कक्षा के छात्रों को शीर्ष सरकारी स्कूलों में ६वीं और ९वीं कक्षा में प्रवेश पाने के लिए छात्रवृत्ति देना है।

MSCE Pune Scholarship Hall Ticket PUP PSS Class 5th & 8th :

महाराष्ट्र स्टेट काउंसिल ऑफ एग्जामिनेशन (MSCE) बोर्ड ने पहले ही MSCE PUP PSS 5वीं और 8वीं कक्षा के लिए परीक्षा तिथियों का शेड्यूल उनकी अधिकारिक वेबसाइट https://www.mscepuppss.in/ पर दिया गया है |

जिन छात्रों ने पीयूपी पीएसएस छात्रवृत्ति के लिए पंजीकरण कराया है, वे एमएससीई पुणे की आधिकारिक वेबसाइट यानी www.mscepune.in से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। MSCE स्कॉलरशिप को प्राइमरी और सेकेंडरी स्कॉलरशिप भी कहा जाता है।

Syllabus & Exam Pattern:

5th क्लास के छात्रों के लिए एग्जाम पैटर्न जो होता है, उसमे 30% क्वेश्चन सरल स्वरुप के होते है, 40% मीडियम स्वरुप के होते है, और 30% हार्ड क्वेश्चन होते है |

इसमें एग्जाम का फॉर्मेट कुछ निचे की तरह होता है : पूर्व उच्च प्राथमिक शिष्यवृत्ती परीक्षा इ. 5 वी / Pre Upper Primary Scholarship Examination Std 5th (PUP)

पेपर

विषय

प्रश्न संख्या

मार्क्स

टाइम

1.

फर्स्ट लैंग्वेज

25

50

1 घंटा 30 मिनट

 

Math (गणित )

50

100

 

 

टोटल

75

150

 

2.

थर्ड लैंग्वेज

25

50

1 घंटा 30 मिनट

 

मेंटल एबिलिटी

50

100

 

 

टोटल

75

150

 

 जो छात्र इनको मराठी भाषा में देखना चाहते है, उनके लिए निचे जो इमेज दी गई है, उसमे आप मराठी में एग्जाम पैटर्न देख सकते है |

5th Standard Scholarship Exam PUP


पूर्व माध्यमिक शिष्यवृत्ती परीक्षा इ. 8 वी / Pre Secondary Scholarship Examination Std 8th (PSS)

8 वी के छात्र जो है, उनको एग्जाम में 30% सबसे सरल प्रश्न होते है, मीडियम टाइप के 40% क्वेश्चन होते है, और 30% सबसे हार्ड क्वेश्चन होते है |

इसका एग्जाम पैटर्न कुछ इस तरह होता है |

पेपर

विषय

प्रश्न संख्या

मार्क्स

टाइम

1.

फर्स्ट लैंग्वेज

25

50

1 घंटा 30 मिनट

 

Math (गणित )

50

100

 

 

टोटल

75

150

 

2.

थर्ड लैंग्वेज

25

50

1 घंटा 30 मिनट

 

मेंटल एबिलिटी

50

100

 

 

टोटल

75

150

 

 

जो छात्र इनको मराठी भाषा में देखना चाहते है, उनके लिए निचे जो इमेज दी गई है, उसमे आप मराठी में एग्जाम पैटर्न देख सकते है |

8th Standard PSS Scholarship Exam


How to Download PUP, PSS Scholarship Admit Card: 5वी, 8 वी चे स्कालरशिप चे हॉल टिकेट कशे डाउनलोड करावे:

 

Department Name

Maharashtra State Council of Examination, Pune

Scholarship Name

MSCE Pune Scholarship

Type of Scholarship Exam

State Level Exam

State

Maharashtra

Scholarship Type

Pre Upper Primary Scholarship Examination (PUP)- Class 5th

Pre Secondary Scholarship Examination (PSP)- Class 8th.

Application start date

Last Date for MSCE 5th & 8th Class scholarship

Application mode

Both (Offline/Online)

Website

www.mscepune.in

 

जो छात्र एग्जाम के लिए बैठे है, याने जीनोने स्कालरशिप के लिए आवेदन किया है, वो कैसे अपना हॉल टिकेट डाउनलोड कर सकते है | इसके बारे में निचे बताया गया है |

लेकिन छात्रों खुद से इसको डाउनलोड नहीं कर सकते है, इसके लिए school का login जरूरी होता है |

Step 1 :

सबसे पहले आपको स्कालरशिप की ऑफिसियल साईट पर जाना है | https://www.mscepuppss.in/

mscepune login


Step 2:

उसके बाद निचे दिए हुए इमेज  में आप देख सकते है, उस प्रकार से left side में school login का आप्शन है, उसपर क्लिक करे |


Step 3:

अब अपने स्कूल का लॉग इन और पासवर्ड डालकर लॉग इन कर ले | 

Login


उसके बाद आपके सामने जितने छात्रों का रजिस्ट्रेशन किया होगा | उनके हॉल टिकेट शो होंगे | उनको आप डाउनलोड कर सकते है |

डाउनलोड करने के बाद अब आपको प्रिंट आउट निकालनी है | तो इस प्रकार आप msce की 5 वी और 8 वी के स्कालरशिप के हॉल टिकेट को डाउनलोड कर सकते है |


Previous Post
Next Post

Completed Master Degree in Computer Science.Passionate about Blogging,Make Money and Web-Designing.Best Knowledge of HTML,PHP,.NET,C,C++ and other programming languages. Know More About Me...

Related Posts

0 Comments: