CAA Full form, CAA Meaning in Hindi. सी ए ए का फुल फॉर्म क्या होता ? CAA इस शब्द को आपने कही बार इंटरनेट, टीव्ही पर सुना होगा लेकिन क्या जानते हैं की CAA फुल फॉर्म क्या होता है आज पोस्ट में हम आपको बतायेंगे की CAA फुल फॉर्म और उसकी पुरी जानकारी ।
Caa full form in hindi :
CAA का full form “Citizenship Amendment Act (CAA)” है।
जिसको हिंदी मे नागरिकता संशोधन अधिनियम कहा जाता है । इस दिल को भारतीय संसद मे 11 सितंबर 2019 को पारित किया था । CAA पहले CAB के नाम से जाणा जाता था। और यह बिल पास होणे के बाद यह act मे बदल गया । (Citizenship (Amendment) Act, 2019) भारत की संसद द्वारा पारित एक अधिनियम है जिसके द्वारा सन 1955 का नागरिकता कानून को संशोधित करके यह व्यवस्था की गयी है कि ३१ दिसम्बर सन २०१४ के पहले पाकिस्तान, बांग्लादेश और
CAA full form in marathi
नागरिकत्व दुरुस्ती कायदा म्हणजेच Citizenship Amendment Act आहे.इस नागरिकता संशोधन कानून के तहत पाकिस्तान, अफगानिस्तान, बांग्लादेश से प्रताड़ित होकर आए हिंदू, सिख, ईसाई, पारसी, जैन और बुद्ध धर्मावलंबियों को भारत की नागरिकता दी जाएगी।
0 Comments: