Google Mera Naam Kya Hai – गूगल मेरा नाम क्या है?

 हेल्लो गूगल mera naam kya hai? hi google mera naam kya hai. दोस्तों आज गूगल पर हर कुछ मिलता है, आपका कोई भी सवाल हो, वो आपको गूगल पर सर्च करने पर तुरंत मिल जाता है | एसे में अगर आप गूगल को अपना नाम क्या है, पूछते हो, तो वो भी आपको इसपर मिल जाता है | तो आज इस पोस्ट में हम इसी के बारे में जानकारी लेने वाले है, की Google Mera Naam Kya Hai.

इस पोस्ट में हम आपको गूगल से अपना नाम पता करने के जानकारी देने वाले है | आपको इस पोस्ट को ठीक से पढ़कर उसको फॉलो करना होगा |


गूगल मेरा नाम क्या है ?

गूगल से अपना नाम पता करने के लिए हमारे मोबाइल में इन्टरनेट कनेक्शन और साथ में गूगल असिस्टेंट इनस्टॉल होना जरुरी है |

गूगल असिस्टेंट क्या है ?

गूगल असिस्टेंट गूगल का एक प्रोडक्ट है, तो आपको एक पर्सनल असिस्टेंट के जैसे हेल्प करता है | Google Assistant एक Artificial Intelligence पर आधारित Virtual Assistant है जिसे गूगल ने 18 मई 2016 को रिलीज़ किया था| गूगल असिस्टेंट से आप क्या क्या कर सकते है :

Tasks and to-do

"Set a 30-minute timer for cake"

"केक के लिए 30 मिनट का टाइमर सेट करें"

 

"Remind me to pay the electricity bill"

"मुझे बिजली बिल का भुगतान करने के लिए याद दिलाएं"

 

"Add flowers to my shopping list"

"मेरी खरीदारी सूची में फूल जोड़ें

 

"What’s on my shopping list?"

"मेरी खरीदारी सूची में क्या

 

"What’s on my schedule today?"

"आज मेरे शेड्यूल में क्या है?"

 

"Set an alarm for 7 AM"

"सुबह 7 बजे का अलार्म लगाओ"

 




"Remind me to pick up flowers today"

"आज मुझे फूल लेने की याद दिलाओ"

 

"Remember that I parked here

"याद रखें कि मैंने यहाँ पार्क किया था"|


Google Mera Naam Kya Hai – गूगल मेरा नाम क्या है?

1.गूगल से अपना नाम कैसे पता करे ? सबसे पहले आपको प्ले स्टोर से गूगल असिस्टेंट को डाउनलोड करना है | अगर आपके मोबाइल में पहले से इनस्टॉल है, तो कोई बात नहीं.

2.अब अपने मोबाइल का होम बटन को थोड़े टाइम के लिए प्रेस करे|


Google Mera Naam Kya Hai


3.अब आपके सामने google assistant ओपन होगा, उसमे अब आपको बोलना होगा, Google Mera Naam Kya Hai?

4.अब गूगल आपको आपका नाम बता देगा (आपके जीमेल अकाउंट में जो नाम सेट है, वही शो करेगा) |

google mera naam kya hai


अगर गूगल किसी वजह से आपको नाम नही दिखता है, तो आपको कुछ काम करने होगे | जैसे अगर आपका जीमेल अकाउंट नहीं है, तो आपक वो बनाना पड़ेगा और उसमे आपको अपना नाम वहा लिखना होगा | तभी वो आपको आपका नाम दिखाएगा|

आप गूगल असिस्टेंट को अपना नाम भी बता सकते है और आगे से गूगल आपको उसी नाम से बुलाएगा | तो इस प्रकार आप गूगल को अपना नाम पूछ सकते है |

गूगल से हम क्या क्या करवा सकते है :

Communication

"Call Papa"

जब आप call papa कहेंगे तो गूगल असिस्टेंट आपके papa को कॉल लगाएगा | लेकिन इसके लिए आपके मोबाइल में papa के नाम से कांटेक्ट सेव होना जरूरी है |

"Call Mummy on speaker"

कॉल मम्मी on स्पीकर,

"SMS Ma, 'I’ve had dinner'"

मेरी माँ को मेसेज करो मैंने डिनर कर लिया |

"Read my unread messages"

मेरे ना पढ़े हुए मेसेज को पढो.

"Send an email to Pranay 'Meeting is cancelled'"

प्रणय को ईमेल करो की मीटिंग कैंसिल हुई है |

 

गूगल से पूछे जाने और अन्य सवाल

Google Assistant से आप कुछ इस तरह के सवाल पूछ सकते है |

#1 गूगल मेरा नाम क्या है?

गूगल आपको आपका नाम दिखाता है, और बोलकर भी बताता है |

 

#2 गूगल आपका नाम क्या है?

गूगल को अगर आप पूछोगे की गूगल आपका नाम क्या है ? गूगल बताएगा मेरा नाम गूगल है |

साथ ही गूगल की शुरवात किसने और कब की थी, वो भी आपको बता देगा |

 

#3 गूगल हमारे देश के प्रधानमंत्री कोण है ?

अगर आप गूगल को पूछोगे की हमारे देश के प्रधानमंत्री कोण है तो वो जवाब दे देगा "नरेंद्र मोदी "|

 

#4 गूगल मेरा नाम बदलो?

अगर आप अपना नाम गूगल असिस्टेंट में बदलना चाहते तो आप उसको कमांड दो, की गूगल मेरा नाम बदलो, गूगल आपसे पूछेगा की आपका नया नाम क्या रखु, तो आपको उसको नाम बताना होगा और वो आपका नाम बदल देगा |

 

#5 गूगल मेरा जन्मदिन कब है?

आपने अपने जीमेल अकाउंट जो भी जन्मदिन की डेट सेट की है, वही वो आपको दिखाएगा |

 

मेरे दोस्त का नाम क्या है?

मेरे भाई का नाम क्या है

हे गूगल तेरा नाम क्या है

मेरे पापा का नाम क्या है

गूगल असिस्टेंट की आवाज किसकी है?

आज मौसम कैसा रहेगा

12 महीनों के नाम हिंदी में बतावो.

 

Tags:

Google mera naam kya hai

google mera kya naam hai

google hamara naam kya hai

google kya hota hai

google mein naam kya hai

Previous Post
Next Post

Completed Master Degree in Computer Science.Passionate about Blogging,Make Money and Web-Designing.Best Knowledge of HTML,PHP,.NET,C,C++ and other programming languages. Know More About Me...

Related Posts

0 Comments: