Hostgator Se Hosting Kaise Kharide

Hostgator Se Hosting Kaise Kharide, web hosting buy karane ki procedure. Hostgator India से  hosting buy करते  समय हम promo code भी इस्तमाल कर सकते है. होस्टगैटर से wordpress के लिए होस्टिंग कैसे ख़रीदे. होस्ट गैटर इंडिया में सबसे पोपुलर और trusted साइड है, जिस से कई लोग होस्टिंग प्लान खरीदते है. होस्ट गैटर की सपोर्ट टीम सबसे बेहतर मानी जाती है, अगर आपको कोई भी प्रॉब्लम आने पर सपोर्ट टीम से contact कर सकते है.
होस्ट गैटर से हम बहुत की कम प्राइस में होस्टिंग ले सकते है. साथ में अगर कोई प्रोमो कोड का इस्तमाल करने पर काफी अच्छा डिस्काउंट मिल जाता है.



हम यहाँ से 1-2 या 3 month अपने हिसाब से होस्टिंग ले सकते है, अगर आपको प्लान अच्छा लगे तो उसको upgrade करे.

Hostgator 3 टाइप्स की होस्टिंग ऑफर करती है. जो निचे इमेज में देख सकते है.

Hostgator Plan

Hostgator डिस्काउंट ऑफर:

ऑफर 1:
Promo Details: 
Code: HGMONSOON
Offer: 40% Off on Shared, Reseller, VPS Hosting
End Date: 25th June 2017


Promo details:
Coupon Code: HGAFFHARMONY
50% off on Web Hosting Plans
- Applicable on Shared, Reseller, Cloud, VPS on minimum purchase term of 6 months.
- Applicable on Dedicated Servers for 3 months on minimum purchase term of 6 months.
Promo Dates : 26th-28th June
Offer Page Link





Host gator से होस्टिंग कैसे ख़रीदे:

Step 1:
सबसे पहले यहाँ Offer Page Link  से वेबसाइट पे चले जाए.

Step 2:
अब ऊपर गए 3 plan में से 1 प्लान को सेलेक्ट करे.



Step 3:
अब आपके सामने एक pop up विंडो खुल जायेगा. जिसमे आपको पुछा जायेगा की आपके पास पहले से डोमेन है या नहीं है, तो yes करे.

Popup window

Step 4:
अगले स्टेप में आपको अपनी वेबसाइट का एड्रेस डालना है, और अगर अगर आपको site lock, code lock चाहिए या नहीं, अगर नहीं चाहिए तो निचे tick mark को हटा दे.

Site Lock Code Lock

Step 5:
अब आपको जितने दिन का प्लान जरुरी है, वो सेलेक्ट करे, और साथ में ही जो promo code डालकर apply पर click करे. और continue पर click करे.

Promo code dale


Step 6:
नेक्स्ट विंडो में आपको होस्ट गैटर की साईट पे log in करना होगा. अगर आपके पास अकाउंट नहीं है, तो create account पे click करके अकाउंट बना ले.



Step 7:
sign in करते ही, पेमेंट स्टेप में पहुच जायेंगे अब आप जिस तरह पेमेंट करना चाहते है, जैसे Credit, debit card से या फिर paypal अकाउंट से वो सेलेक्ट करे और टर्म्स को एक्सेप्ट करके pay now पे click करो.

अब अपने कार्ड की details फिल कर के पेमेंट कर देना है. आप आपने successfully होस्टिंग खरीद ली है.
अब आप अपने word press ब्लॉग को होस्ट गैटर पर इनस्टॉल कर सकते है.
आपको अगर कुछ प्रॉब्लम हो तो आप कमेंट में पुछ सकते है.


Previous Post
Next Post

Completed Master Degree in Computer Science.Passionate about Blogging,Make Money and Web-Designing.Best Knowledge of HTML,PHP,.NET,C,C++ and other programming languages. Know More About Me...

Related Posts

0 Comments: