Debit Card Se Online Payment Kaise Kare

डेबिट कार्ड से shopping करते समय, bill pay करते समय online payment कैसे की जाती है, इसके बारे में आपको जानकारी देने वाले है.

आज इन्टरनेट के इस युग में हम हर जगह पर डेबिट कार्ड का इस्तमाल करना पड़ता है. लेकिन जो लोग इन्टरनेट का हाल ही में इस्तमाल सुरु कर चुके है, उनके सामने Debit Card Se Online Payment Kaise Kare? ये सवाल होता है.


सबसे पहले के बात ध्यान में रखे की हमारा जो एटीएम कार्ड होता है, उसको ही डेबिट कार्ड कहा जाता है.

डेबिट कार्ड कहा कहा इस्तमाल किया जा सकता है?

चलिए जानते है की Debit Card कहा इस्तमाल होता है.
1. Online shopping
2. Mobile recharge
3. Light bill, water bill
4. Shopping mall

कुछ लोग अपने कार्ड से पेमेंट इसलिए नहीं करते है,क्यों की वो डरते है की कही कुछ गड़बड़ न हो जाए, कार्ड के इस्तमाल का पूरा नॉलेज नहीं होने की वजह से एसी प्रॉब्लम आ सकती है.

लेकिन घबराईए मत हम आपको कुछ पूरी जानकारी देंगे.

Debit Card से Online Payment के लिए कुछ जरुरी चीज़े :

हमे कुछ चीजों की जानकारी होनी चाहिए जैसे कार्ड पर

Card holder Name:
डेबिट कार्ड जिसके नाम पर है उसका नाम
Debit card number:
डेबिट कार्ड का नंबर जो 12 डिजिट का होता है.
CVV Code:
डेबिट कार्ड के पीछे 3 डिजिट का एक कोड होता है.
Expiry Date:
कार्ड की एक्सपायरी डेट होती है.

Debit Card Se Online Payment Kaise Kare

(Most Imp) OTP Code:
ये वो कोड होता है, जो फाइनल पेमेंट करते वक़्त हमारे रजिस्टर मोबाइल नंबर पर आता है, ये otp बहुत जरुरी होता है, ये कोड किसी को भी ना बताए, इसकी वैलिडिटी 3-5 मिनट तक होती है.

डेबिट कार्ड से पेमेंट कैसे करते है :

हम यहाँ पर आपको एक प्रोसीजर बता रहे है, सभी ऑनलाइन साईट (Amazon, flipkart) पर इसी प्रकार की प्रोसीजर होती है.

स्टेप 1:
सबसे पहले आप जिस साईट पर पेमेंट करना चाहते है उसको ओपन करे, अपनी चीज़ खरीद ले, अब पेमेंट के पेज पर पेमेंट में डेबिट कार्ड सेलेक्ट करे.

स्टेप 2:
अब कार्ड का नंबर डाले, जो 16 डिजिट का होता है वो , उसके निचे एक्सपायरी डेट होगी वो डाले जैसे
05/34 फिर CVV कोड डाले जो कार्ड के पीछे होता है.
अब निचे pay के आप्शन पर क्लिक करे.
debit card kya hota hai

स्टेप 3:
अब आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक OTP आता है, जो हमे यहाँ पर डालना होता है, ये OTP बहुत इम्पोर्टेन्ट होता है. OTP डालने के बाद हमारी पेमेंट पूरी हो जाती है.


स्टेप 4:
आपके बैंक अकाउंट से पैसे debit होने का मेसेज तुरंत आपके मोबाइल पर भी आजाता है. तो इस प्रकार हम किसी भी ऑनलाइन वेबसाइट पर डेबिट कार्ड के जरिए पेमेंट कर सकते है.

Debit Card Security tips:
अपना डेबिट कार्ड किसी अनजान वक्ती को ना दे, और भूलकर की अपना पिन किसी को ना बताए.
इस सारे प्रोसीजर में OTP का सबसे ज्यादा महत्र्व है, तो अपना OTP किसी को भी ना बताए.
(एक बात ध्यान रखे बैंक वाले आपको कभी भी कॉल कर के आपके कार्ड डिटेल्स, otp नहीं मांगते है, इसलिए इन तरह के कॉल आपको आए तो आप उनको अपनी डिटेल्स मत बताना )

Previous Post
Next Post

Completed Master Degree in Computer Science.Passionate about Blogging,Make Money and Web-Designing.Best Knowledge of HTML,PHP,.NET,C,C++ and other programming languages. Know More About Me...

Related Posts

2 comments:

  1. Exam form ka payment mobile se kiya ja sakta h Kya??

    ReplyDelete