Motherboard क्या होता है? Types of motherboard in Hindi

क्या आप नया कंप्यूटर खरीदने जा रहे है? अगर हा तो आपको Motherboard क्या होता है? मदरबोर्ड के कितने प्रकार होते है, इसके बारे में पता होना जरुरी है.

Computer Motherboard Kya Hai

क्यों की जब भी हम कोई नया computer खरीदने जा रहे है तो कंप्यूटर के सभी पार्ट के बारे में बेसिक जानकारी होना जरुरी है.

तो आज हम यहाँ पर Motherboard kya hai? Motherboard के बारे में जानकारी लेंगे.

Motherboard क्या है?

मदरबोर्ड एक प्रिंटेड सर्किट बोर्ड होता है.जिसे computer का main board भी कहा जाता है. मदरबोर्ड सभी कंप्यूटर का बैकबोन होता है.

कंप्यूटर के सभी पार्ट जैसे RAM, Processor, hard disk, tv tuner card, इनको आपस में ज्वाइन और कनेक्ट जिस circuit board पर किया जाता है, उसको मदर बोर्ड कहा जाता है.
Computer के internal peripherals और external peripherals डिवाइस को कनेक्ट करने का काम मदरबोर्ड का होता है.
Motherboard कई तरह की buses, chips और पोर्ट होते है.
उदाहरण :
जैसे हम अपने कपडे, जरुरी सामान को कपाट में रखते है. उसकी प्रकार कंप्यूटर के सभी जरुरी इलेक्ट्रॉनिक पार्ट, मदरबोर्ड पर होते है.

Motherboard में क्या क्या जरुरी पार्ट होते है?

जरुरी पार्ट्स के बारे में आपको बता देते है.
RAM Slot, Hard disk, CMOS Battery, BIOS, Ports (RJ45, PS2, USB), Processor, Graphics card, TV Tuner card.

जैसी हमारी जरुरत होती है, उसकी प्रकार का मदरबोर्ड हम assemble करवा के ले सकते है. याने अगर आपको TV Tuner card की जरुरत नहीं है,तो इसको हम मदर बोर्ड पर ना लगवाए तो उतनी की कीमत कम हो जाती है.
इसकी प्रकार जरुरत के अनुसार हम मदरबोर्ड को assemble कर के बवना के ले सकते है.

Motherboard बनाने वाले Popular Manufacturers
Intel
ASUS
ABIT
Biostar
Gigabyte

Also Read:

Types of motherboard In Hindi:

Motherboard की प्रकार याने टाइप्स के बारे में अब बात करते है.

1. Non-integrated:
इस प्रकार के मदरबोर्ड में हम अपने जरुरत के अनुसार I/O port connectors, hard drive connectors, CD drive connectors etc expansion boards installed कर सकते है.
इस प्रकार के बोर्ड में खाली जगह होती है, क्यों की जरुरत के अनुसार इसमें हम एक्स्ट्रा पार्ट ऐड कर सकते है.
अगर कोई पिन, चिप ख़राब हो जाए तो मामूली खर्च में इसको दुरुस्त करवा ले सकते है. इन प्रकार के मदर बोर्ड की कीमत भी कम होती है.


2. Integrated:
इंटीग्रेटेड मदर बोर्ड में Serial and parallel ports, IDE, CD drive directly connected होते है.
खरी ने में सस्ते होते है, लेकिन दुरुस्त करने के लिए बहुत खर्च आता है.
मदर बोर्ड के साइज़ और फीचर के अनुसार निचे की तरह टाइप है.

1) AT (Advanced Technology)
इस प्रकार का मदर बोर्ड 12 इंच साइज़ का होता है. बेबी AT आने से पहले सबसे पोपुलर मदर बोर्ड है. इनस्टॉल करने में और अपग्रेड करने में मुश्किल होता है.

2) Baby AT
इस प्रकार के मदर बोर्ड अभी भी पुराने कंप्यूटर जो पेंटियम के प्रोडक्ट है, उसमें इस्तमाल होते है. Peripheral card installation में Limitation होता है.

3) ATX (Advanced Technology Extended)
इसको इस प्रकार इमप्रोवे किया है जिससे ये इस्तमाल करने में आसन हो. एक्सपेंशन स्लॉट से दुरी पर प्रोसेसर को relocate किया गया. जिसकी वजह से और कार्ड ऐड करने में मदद हो.

4) Mini ATX
ATX के जैसे ही सिर्फ साइज़ में बदलाव  ATX= 12" x 9.6" to Mini ATX= 11.2" x 8.2".
5) Micro ATX
साइज़ में छोटा और पॉवर सप्लाई कम लगता है. High performance graphics के लिए AGP (Accelerated graphics port) दिया गया.

6) Flex ATX
नए व्यक्तिगत कंप्यूटर डिजाइन बनाने के लिए सिस्टम डेवलपर्स को मौका देता है.
कस्टम केस और बोर्ड डिजाइन का निर्माण करने की अनुमति देने के लिए लचीलापन बढ़ाई गई.
छोटा मदरबोर्ड आकार और वर्तमान प्रोसेसर प्रौद्योगिकी का समर्थन करता है.

7) LPX (Low Profile Extension) and Mini LPX
डेस्कटॉप PC में अक्सर इस प्रकार के मदर बोर्ड देखने को मिलते है. छोटे साइज़ का case होने की वजह से एक्सपेंशन स्लॉट लिमिटेड ही होते है जैसे दो, या तीन.
यह एक हाई क्वालिटी प्रोडक्ट जो कम कीमत में मिलता है. लेकिन रिपेयर करने में मुश्किल.

8) NLX (New Low Profile Extended)
करंट और फ्यूचर प्रोसेसर टेक्नोलॉजी प्रोसेसर को सपोर्ट करता है. न्यू मेमोरी और AGP को सपोर्ट करता है.
तो आज हम ने देखा की Motherboard kya hota hai(क्या होता है?) Types of motherboard in Hindi.
इस आर्टिकल के बारे में अपने सुजाव कमेंट में हम से जरुर शेयर करे.

Previous Post
Next Post

Completed Master Degree in Computer Science.Passionate about Blogging,Make Money and Web-Designing.Best Knowledge of HTML,PHP,.NET,C,C++ and other programming languages. Know More About Me...

Related Posts

0 Comments: