Computer में कोनसा Graphics Card है कैसे पता करे

Which graphics card used in my laptop, computer? How do I find out what Graphics card in my laptop? याने हमारे कंप्यूटर, लैपटॉप में कोनसा ग्राफ़िक्स कार्ड लगाया है कैसे पता किया जाता है.


Which graphics card used in my laptop

Graphics card क्या होता है?

ग्राफ़िक्स कार्ड एक हार्डवेयर डिवाइस होता है. जिसका काम होता है, हम जो इमेज, विडियो देखते है, उनको मोनिटर पर दिखाने का.
Graphics card आपके मॉनिटर को एक images प्रदान करने के लिए ज़िम्मेदार है, यह डेटा को एक सिग्नल में परिवर्तित करके करता है, जो आपका मॉनीटर समझ सकता है.

एक ग्राफिक्स कार्ड मुख्यतः Processor या  RAM से graphical processing कार्यों को हटाने के लिए डिज़ाइन किया गया है. इसमें एक dedicated ग्राफिकल प्रोसेसिंग यूनिट (GPU) और एक dedicated RAM शामिल है, जो कि ग्राफ़िकल डेटा को त्वरित quickly processing करने में मदद करता है.

अगर कंप्यूटर में आप video गेम खेलने के शौक़ीन है, विडियो, फोटोग्राफी के लिए इस्तमाल करते है तो आपके कंप्यूटर में  ग्राफ़िक्स कार्ड होना बहुत जरूरी है.

कैसे पता करे कोनसा ग्राफ़िक्स कार्ड है हमारे लैपटॉप कंप्यूटर में :

हमारे कंप्यूटर, लैपटॉप में कोनसा ग्राफ़िक्स कार्ड है, ये पता लगाने के बहुत से तरीके है जिसमे से कुछ हम यहाँ पर बता रहे है.

पहिला तरीका :

अपने कीबोर्ड से शोर्ट कट key Win + R (विंडोज का एक बटन कीबोर्ड पर होता है, जो CTRL और ALT इन दोनों बटन के बीच होता है.) को प्रेस करे.

अब रन के बॉक्स में devmgmt.msc डालकर इंटर करे. अब हमारे सामने डिवाइस मेनेजर खुल जाएगा.
उसमे Display adapters section में आप अपना ग्राफ़िक कार्ड देख सकते है. जैसे निचे इमेज में दिखाया गया है.
check graphics card

दूसरा तरीका :

इसी प्रकार है, लेकिन थोडा सा अलग अपने कीबोर्ड से Win + R प्रेस करे. अब रन बॉक्स हमारे सामने होगा.

उस रन बॉक्स में हमे dxdiag टाइप कर के इंटर दबा देना है. अब कुछ समय रुक जाए हमारे सामने कंप्यूटर की पूरी डिटेल्स डायरेक्टx टूल सामने लेके आएगा.

उसमे अब display टैब पर क्लिक करे. वहा पर हमे अपने कंप्यूटर का ग्राफ़िक्स कार्ड देखने को मिल जायेगा.
directx se pata kare graphics card

तो इस प्रकार हम अपने कंप्यूटर, लैपटॉप के कोनसा ग्राफ़िक्स कार्ड है, ये पता कर सकते है.
Previous Post
Next Post

Completed Master Degree in Computer Science.Passionate about Blogging,Make Money and Web-Designing.Best Knowledge of HTML,PHP,.NET,C,C++ and other programming languages. Know More About Me...

Related Posts

0 Comments: