Essay on Independence Day in Hindi 100 words


Essay On Independence Day in Hindi For Class 4,5,6, स्वतंत्रता दिवस पर 10 lines. Independence day जिसको हम स्वतंत्रता दिवस कहते है, उसके बारे में 100 शब्दों में निभंध यहाँ पर दिया गया है .

Essay on Independence Day in Hindi 100 words

Eassay on Indepedence Day in Hindi 100 words

15 अगस्त 1947 को भारत देश ब्रिटिशो की गुलामी से आझाद हुआ, उसी दिन से 15 अगस्थ को हर साल स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाया जाता है.इस दिन सभी स्कूल, कॉलेज, सरकारी दफ्तर में ध्वजारोहन किया जाता है. किसी भी देश के लिए स्वतंत्रता दिवस एक गर्व और गौरवशाली दिन होता है.
आजादी के लिए भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु, चंदरशेखर आजाद, सुभाष चन्द्र बोस, लाला लाजपत राय आदि कितने ही क्रांतिकारियों ने अपने प्राणों की आहुति दी.
भारत की आझादी के लिए जिन जिन स्वतंत्रतासेनानीओ अपना प्राण का बलिदान दिया उनको याद कर के, सम्मानित किया जाता है.15 अगस्त को, भारत स्वतंत्रता दिवस पूरे देश में झंडा लहराकर और अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ मनाया जाता है.




दिल्ली के लाल किले पर एक बड़ा कार्यक्रम है. लाल किले पर प्रधान मंत्री के हाथों एक ध्वजारोहण होता है, उसके बाद प्रधानमंत्री देशवासियों को संभोधित करते है.देश के सभी राज्यों, गावो में 15 अगस्त को बड़े धूम धाम से मनाया जाता है. स्कूल के बच्चे गाव में प्रभातफेरी निकालते है, जिसमे वो स्वतंत्रता सेनानीओ के नारे लगाते है.”

जय हिंद, जय भारत !



ए मेरे वतन के लोगों , जरा आख में भर लो पाणी ।
जो शहीद हुए हैं उनकी , जरा याद करो कुर्बानी ।।   

टैग्स: #Swatantrata Diwas Nibandh#15th August Hindi Essay


Previous Post
Next Post

Completed Master Degree in Computer Science.Passionate about Blogging,Make Money and Web-Designing.Best Knowledge of HTML,PHP,.NET,C,C++ and other programming languages. Know More About Me...

Related Posts

0 Comments: