Affiliate marketing क्या है? affiliate marketing meaning in hindi


हेल्लो, दोस्तों आज हम Affiliate Marketing के बारे में जानते है. affiliate marketing meaning in hindi, ये कैसे work करता है, हम इसके जिरए पैसे कैसे कमा सकते है.

Affiliate Marketing Kya Hai?

इन सुब question के answer आपको इस पोस्ट में मिल जाएंगे. जो भी professional  ब्लॉगर है वो अपने ब्लॉग पे इसी वे से ज्यादा इनकम करते है. इसके जरिये blogger लाखो रूपए कमाते है. हम टॉप ब्लॉगर की अगर इनकम रिपोर्ट चेक करोगे तो उसमे ज्यादा इनकम
Affiliate marketing से ही होती है.
आपने कई बार facebook पर लोगो को अलग अगल प्रोडक्ट की लिंक share करते हुए देखा होगा. तब आपके मन में ये सवाल जरुर आया होगा की ये लोग एसी लिंक क्यों share करते है , उनको इसका क्या फायदा है. तो इसका जवाब इस पोस्ट में है.

Affiliate marketing क्या है?

“Affiliate marketing is the process of earning a commission by promoting the company products”



जब कोई व्यक्ति अपने रेफरल लिंक से कम्पनी का प्रोडक्ट सेल करवाते है, इसके बदले कंपनी से उसको कमीशन मिलता है जिसे Affiliate marketing कहते है.
ब्लॉगर  अपने ब्लॉग पे एफिलिएट लिंक, बैनर शो करके प्रोडक्ट को प्रमोट करता है, और उस लिंक के जरिये अगर कोई वो प्रोडक्ट खरीद लेता है तो उस ब्लॉगर को उसका कमीशन मिलाता है. कमीशन प्रोडक्ट के अनुसार होता है, बहुत सारी वेबसाइट high कमीशन ऑफर करती है.
हम cloths, electronic itemsजैसे mobiles, laptops, accessories, इस तरह के प्रोडक्ट को प्रमोट कर सकते है.
आज इन्टरनेट पर सारी चीज़े ऑनलाइन मिल रही है. बहुत सी पोपुलर वेबसाइट है जैसे, amazon, flipkart जिस साईट पर कई प्रोडक्ट मिल जाते है. तो हम इन साईट को ज्वाइन करके उनके प्रोडक्ट को प्रमोट करके अच्छा कमीशन earn सकते है.
अगर आपके ब्लॉग, वेबसाइट पे अच्छी traffic है तो आप इसके जरिए Rs.10,००० से अनलिमिटेड इनकम कर सकते है.
इसमें हमें यूजर को प्रोडक्ट खरीदने पे मजबूर करना पड़ता है और ये तभी मुमकिन है तब आप अच्छे, प्रोडक्ट प्रमोट करे, अपने रीडर के साथ अच्छा रिलेशन बना ले ताकि वो आपपे विश्वास करे और आपके लिंक through प्रोडक्ट खरीदे.

Affiliate marketing कैसे वर्क करता है?

तो हम अब देखते है की एफिलिएट marketing वर्क कैसे करता है.
निचे की इमेज को देखकर आपको सब समज में आ जायेगा.


Affiliate Marketing working


हमे सबसे पहले किसी वेबसाइट, या कम्पनी को ज्वाइन करना पड़ता है जिसके प्रोडक्ट को हम सेल करना चाहते है.
अब वेबसाइट ज्वाइन करने के बाद हमे वहा पे अपनी एक एफिलिएट id, link मिलती है, जो लिंक हम अपने ब्लॉग पे, अपने facebook पे share करनी है.
जब भी कोई रीडर, या विजिटर आपके लिंक के जरिये को प्रोडक्ट खरीदेगा तब आपको उसका कमीशन मिलेगा. इस तरह एफिलिएट marketing वर्क करता है.

इसमें हमे कुछ चीजों को ठीक तरह है समाजना है?




१. Affiliate ID:
जब हम किसी वेबसाइट, कंपनी को ज्वाइन करके है तब हमे अपनी एक unique id मिलाती है, जिससे आपके प्रोडक्ट को ट्रैक किया जाये की कितने विजिटर ने आपी id से प्रोडक्ट purchase किया है.
2. Commission:
हर एक प्रोडक्ट पर कमीशन फिक्स किया गया होता है,  जैसे किसी प्रोडक्ट के हमे ४% तो किसी पे हमे 10% कमीशन मिलता है. अलग अलग वेबसाइट का कमीशन rate अलग है.
3. Payment:
हमे अपना कमीशन कैसे मिलेगा. ज्यादा तर कंपनी, वेबसाइट, पेमेंट, paypal के जरिये या फिर डायरेक्ट बैंक अकाउंट में करती है.
४. Coupons & Promo :
कई बार कंपनी , वेबसाइट प्रोडक्ट पर डिस्काउंट देती है उसके लिए वो coupons और प्रोमो कोड्स provide करती है.

Affiliate marketing पैसे कैसे कमाए?

सबसे पहले हमे किस e-commerce वेबसाइट को ज्वाइन करना है वहां पे अपना एफिलिएट  अकाउंट बना ले.
एफिलिएट लिंक कहा share कर सकते है.

१. Website / Blog:
सबसे बेस्ट तो आपके पास वेबसाइट या ब्लॉग हो तो ये एक बढ़िया सोर्स है जहा पर हम लिंक share कर सकते है. सबसे ज्यादा इनकम आपको इंग्लिश ब्लॉग, वेबसाइट से हो सकती है, क्यों इस वहा पे वर्ल्ड वाइड विजिटर विजिट करते है, तो वही हिन्दी ब्लॉग के लिए ये थोडा मुश्किल है क्यों की इसके लिए हमारे ब्लॉग के लिए अच्छी traffic होना जरुरी है.

2. Facebook Group:
मैंने ऊपर बताया था की कई लोग facebook पे लिंक share करते है, वो यही लिंक share करते है, तो आप भी facebook group बनाकर इस प्रकार की लीक share कर सकते है.

3. Facebook Page:
बहुत से लोग अपने facebook page से अनलिमिटेड इनकम करते है, उनका मैं source यही होता है वो अपनी page पे एफिलिएट लिंक share करते है. इसके लिए आपके facebook page के लिए कम से कम ५००००-१००००० तक लाइक्स होने चाहिए. तभी आप अपने facebook page से कुछ earn कर सकते है.


ये कुछ ऑनलाइन वे है जिसके जरिये हम पैसे कमा सकते है.

एफिलिएट marketing करते समय कुछ टिप्स को जरुर फॉलो करे.

१. अच्छा प्रोडक्ट ही प्रमोट करे:
कई लोग कमाइ के चक्कर में किसी भी प्रोडक्ट को प्रमोट करते है, लेकिन अगर एक बार आपके रीडर को पता लग गया की आप कमाई के चक्कर में Low quality प्रोडक्ट को प्रमोट कर रहे है तो आपका और आपके रीडर का relationship ख़राब हो जाता है, और आगे चलकर कोई भी रीडर आपके लिंक through प्रोडक्ट buy नहीं करेगा.

2. Reader के साथ अच्छा रिलेशन बनाए:
 एक बार आपने अपने रीडर का दिल जित लिया तो फिर फिकर की कोई बात नहीं आपके लिंक के through रीडर उस प्रोडक्ट को जरुर लेंगे.    
       
३. ब्लॉग traffic को बढ़ाये:                                                                             
जिनती ज्यादा traffic आपके ब्लॉग पे होगी उतनी जायदा इनकम आपको एफिलिएट marketing के जरिये मिलेगी.        
                                                                             

एफिलिएट marketing से रिलेटेड कुछ सवालो के जवाब:

१. ये फ्री है या इकसे लिए हमे पैसे देने पड़ते है.
-> ये बिलकुल फ्री है और कोई भी एफिलिएट program ज्वाइन करने के लिए हमे पैसे देने की कोई जरुरत नहीं है.

2. क्या बिना ब्लॉग के भी इसके जरिये पैसे earn कर सकते है?
-> हा कई सारे लोग Facebook के जरिये भी अच्छी इनकम करते है. लेकिन स्टेबल इनकम के लिए ब्लॉग, या वेबसाइट हो तो अच्छी बात है.

३. कौन सी company , organization ये ऑफर करती है?
-> इसके बारे में मै पोस्ट लिखूंगा की इंडिया में बेस्ट एफिलिएट marketing साइट्स कौन सी है.

४. हमारा commission हमे कब और कैसे मिलेगा?
बहुत सी कंपनी पेमेंट PayPal के जरिये करती है और जब आपके अकाउंट में minimum withdraw amount जमा हो जाये तो हम उसे निकाल सकते है.



5. Adsense के साथ क्या हम ये use कर सकते है?
-> हा बिलकुल कर सकते है.

अगर इसके अलावा भी आपके मन में कोई सवाल हो तो आप निचे कमेंट में जरुर बताए.
Previous Post
Next Post

Completed Master Degree in Computer Science.Passionate about Blogging,Make Money and Web-Designing.Best Knowledge of HTML,PHP,.NET,C,C++ and other programming languages. Know More About Me...

Related Posts

0 Comments: