DCA computer course ki jankari, DCA computer course की फीस कितनी होगी.
DCA कोर्स से जुडी
पूरी जानकारी हम आपको देने वाले है. तो चलिए जानते है.

आज के
इस टेक्नोलॉजी के युग में कंप्यूटर की डिमांड दिन बा दिन बढ़ती जा रही है. कंप्यूटर
की डिमांड के कारण इससे जुड़े जो कोर्स है उनको भी काफी मह्त्र्व प्राप्त हो गया
है. इसलिए हमे skilled professional जरुरत है.
DCA क्या है ?
इसका
फुल फॉर्म है Diploma In Computer Application है. DCA कोर्स का जो duration है वो 6-12 महीने का है. (कुछ institute में ये कोर्स 6 महीने का तो कही 12 महीने का है)
पूरा
कोर्स कंप्यूटर से जुडा हुआ है. ये कोर्स इसी तरह डिजाईन किया गया है जो लोग
कंप्यूटर में अपना करियर बनाना चाहते है.
कोर्स की फीस कॉलेज और यूनिवर्सिटी पर निर्भर होती है, कही ये कम तो कही ज्यादा हो सकती है, जैसे एक साल के लिए 5,000 - 20,000 रूपए तक फीस हो सकती है.
कोर्स की फीस कॉलेज और यूनिवर्सिटी पर निर्भर होती है, कही ये कम तो कही ज्यादा हो सकती है, जैसे एक साल के लिए 5,000 - 20,000 रूपए तक फीस हो सकती है.
DCA Course Details in Hindi:
Course का नाम
|
DCA
(डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन)
|
कोर्स
duration
|
6-12
महीने
|
कोर्स
फ़ीस
|
5000-20000
/ सालाना
|
कोर्स
करने के लिए क्राइटेरिया
|
10+2
|
जॉब
कहा मिलेगा
|
C++ Developer,
Computer Operator, Web Designer,
Software Developer
|
क्या क्या पढाया जाता है ?
Basic
Computer Skills
Software
Engineering
MS Office (MS
word, Power Point, Excel, Access, etc.)
Internet
basics
IT Security
PC Assembly
& Trouble Shooting
ERP basics
Programming Languages (C++)
Database
Programming Languages (C++)
Database
Course Eligibility:
10+2 इसके लिए क्राइटेरिया है. जो स्टूडेंट 12वी पास है वो ये कोर्स कर सकता
है.
DCA
पूरा करने के बाद जॉब कहा मिल सकती है ?
जो
स्टूडेंट कंप्यूटर का सही नॉलेज रखते है, उनको जॉब के अच्छे खासे अवसर है.
1. Web Design
& Development:
वेबसाइट
डिजाईन और डेवलपमेंट इन में भी हम जॉब मिल सकती है. अगर आपको वेबसाइट बनानी आती है
तो आपको इस प्रकार की जॉब मिल जाएगी.
2. Programming
Designing & Development:
प्रोग्रामिंग
डिजाईन में याने अगर आपको C, C++ इन जैसी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज का नॉलेज है तो इस
प्रकार की जॉब मिल सकती है.
3. Networking:
हार्डवेयर,
नेटवर्किंग भी अच्छी फील्ड है.
4. Data Entry
Operator:
टाइपिंग
की अच्छी स्पीड है तो डाटा एंट्री का भी जॉब अच्छा है, जो DCA के बाद मिल सकता है.
5. Graphic Designer:
ग्राफ़िक
डिजाईन याने फोटोशॉप में अलग अलग प्रकार के डिजाईन, लोगो बनाना.
DCA
याने कंप्यूटर से जुडा एक बेसिक कंप्यूटर कोर्स है.
Dca ki kitni fees hai Delhi me
ReplyDelete@ 12,000/ Rs.
DeleteADCA ka course kitane din ka hota hai aur esaki fees kitani hai aur esame prawesh lene ke yogya kitani hoti MZP UP
ReplyDelete@Mahesh,
DeleteRead this Post ADCA Course Details in Hindi
Gas agency me kaam karne ke liye kaun sa course jaruri hai
ReplyDelete@Sushil,
DeleteGas Agency Me konse pad par work karana chahate hai wo bataye.
kya dca ke bad dtp karna jaruri hai
ReplyDelete@MD Meraj,
DeleteJaruri Nahi hai.
sir 12 pass n.i.o.s se bhi yeah course kia ja sakta hi
ReplyDelete@Prateek,
DeleteHa kar sakate hai.