Blog में
old post का permalink कैसे change किया जाता है ये आज हम इस पोस्ट में
जानते है.
ब्लॉगिंग करते
समय जब हम न्यू ब्लॉगिंग स्टार्ट करते है तब कई न्यू blogger को permalink के बारे
में पता नहीं होता है.
permalink
याने हमारे पोस्ट की जो लिंक होती है जो ब्राउज़र के address बार में शो होती है.
उसको पर्मालिंक कहा जाता है.
example:
www.hindimeearn.com/this-is-permalink.html
इससे रीडर को
समज में आता है की इस पोस्ट में कन्टेन्ट क्या है. इसलिए हमे पोस्ट url को seo के
हिसाब से सेट करना पड़ता है ताकि ये search engine में index होने में भी मदद मिलती
है.
ज्यादा तर blogger automatic
permalink का ही use करते है. लेकिन जब उनको permalink का SEO
में क्या role होता है ये मालुम हो
जाता है तब वो सोचते है की जो पुराणी Published post को seo के हिसाब से permalink सेट करे.
Example :
wrong
permalink :
http://www.hindimeearn.com/2016/08/blog-post_10.html
इस तरह की
permalink से यूजर confuse हो जाता है, की आखिर इस पोस्ट में क्या है, इसलिए ज्यादा
तर यूजर इस तरह की पोस्ट को रीड करना पसंद नहीं करते.
सही Permalink :
http://www.hindimeearn.com/2016/08/changer-blogger-post-permalink.html
Published पोस्ट को SEO के हिसाब से कैसे सेट करे:
कभी कभी क्या
हो जाता है हम जल्दी जल्दी में custom permalink सेट करना भूल जाते है. और पोस्ट
को पब्लिश कर देते है और बाद में हमारी समज में आता है की हमने permalink सेट नहीं
की थी. तो us पुरनी पोस्ट के permalink को कैसे edit किया जाता है ये जानते है.
Step १ :
ब्लॉगर
डैशबोर्ड पर चले जाए.
Step 2 :
अब पोस्ट तब
में चले जाये. और जिस पोस्ट का पेर्मंलिंक चेंज करना है उस पोस्ट को edit करे.
Step ३ :
राईट साइड में
update option के पास एक आप्शन है Revert to Draft उस आप्शन पर क्लिक करे.
Step 4 :
अब निचे
permalink आप्शन पर क्लिक करे. अब आपके सामने custom permalink का आप्शन शो होगा उसमे
permalink डालकर पोस्ट को Publish कर दे.
Post
permalink कैसे सेट करे:
हम ब्लॉगर में
permalink में a to z, A to Z, 0-9 , -, _, इस तरह कोई भी symbol, alphabet
use कर सकते है.
SEO के लिए
बेस्ट permalink:
http://www.hindimeearn.com/2016/08/changer-blogger-post-permalink.html
http://www.hindimeearn.com/2016/08/changer_blogger_post_permalink.html
permalink में
पोस्ट में जो मेन keyword है उनका use करे.
तो इस सिंपल
वे से हम blogger में किसी भी published पोस्ट का permalink चेज कर सकते है.
आपका अगर कोई
सुजाव हो तो आप कमेंट में वो हमे बता सकते है.
0 Comments: