Old Blogger Post की Permalink कैसे चेंज करे

Blog में old post का permalink कैसे change किया जाता है ये आज हम इस पोस्ट में जानते है.
ब्लॉगिंग करते समय जब हम न्यू ब्लॉगिंग स्टार्ट करते है तब कई न्यू blogger को permalink के बारे में पता नहीं होता है.

Change Blog Permalink

permalink याने हमारे पोस्ट की जो लिंक होती है जो ब्राउज़र के address बार में शो होती है. उसको पर्मालिंक कहा जाता है.
example:
www.hindimeearn.com/this-is-permalink.html

इससे रीडर को समज में आता है की इस पोस्ट में कन्टेन्ट क्या है. इसलिए हमे पोस्ट url को seo के हिसाब से सेट करना पड़ता है ताकि ये search engine में index होने में भी मदद मिलती है.

ज्यादा तर blogger automatic permalink का ही use करते है. लेकिन जब उनको permalink का SEO में क्या role होता है ये मालुम हो जाता है तब वो सोचते है की जो पुराणी Published post को seo के हिसाब से permalink सेट करे.

Example :
wrong permalink :
http://www.hindimeearn.com/2016/08/blog-post_10.html
इस तरह की permalink से यूजर confuse हो जाता है, की आखिर इस पोस्ट में क्या है, इसलिए ज्यादा तर यूजर इस तरह की पोस्ट को रीड करना पसंद नहीं करते.
सही  Permalink :
http://www.hindimeearn.com/2016/08/changer-blogger-post-permalink.html

Published पोस्ट को  SEO के हिसाब से कैसे सेट करे:

कभी कभी क्या हो जाता है हम जल्दी जल्दी में custom permalink सेट करना भूल जाते है. और पोस्ट को पब्लिश कर देते है और बाद में हमारी समज में आता है की हमने permalink सेट नहीं की थी. तो us पुरनी पोस्ट के permalink को कैसे edit किया जाता है ये जानते है.

Step १ :
ब्लॉगर डैशबोर्ड पर चले जाए.



Step 2 :
अब पोस्ट तब में चले जाये. और जिस पोस्ट का पेर्मंलिंक चेंज करना है उस पोस्ट को edit करे.

Step ३ :
राईट साइड में update option के पास एक आप्शन है Revert to Draft उस आप्शन पर क्लिक करे.
Revert to draft

Step 4 :
अब निचे permalink आप्शन पर क्लिक करे. अब आपके सामने custom permalink का आप्शन शो होगा उसमे permalink डालकर पोस्ट को Publish कर दे.
custom permalink

Post permalink कैसे सेट करे:
हम ब्लॉगर में permalink में a to z, A to Z, 0-9 , -, _,  इस तरह कोई भी symbol, alphabet use कर सकते है.



SEO के लिए बेस्ट permalink:
http://www.hindimeearn.com/2016/08/changer-blogger-post-permalink.html
http://www.hindimeearn.com/2016/08/changer_blogger_post_permalink.html
permalink में पोस्ट में जो मेन keyword है उनका use करे.
तो इस सिंपल वे से हम blogger में किसी भी published पोस्ट का permalink चेज कर सकते है.
आपका अगर कोई सुजाव हो तो आप कमेंट में वो हमे बता सकते है.


Previous Post
Next Post

Completed Master Degree in Computer Science.Passionate about Blogging,Make Money and Web-Designing.Best Knowledge of HTML,PHP,.NET,C,C++ and other programming languages. Know More About Me...

Related Posts

0 Comments: