आज हम जानते
है की Laptop की battery life कैसे बढाए.
आज काफी लोगो
के पास लैपटॉप है, लैपटॉप का use हम घर पर, office में, कही पर भी कर सकते है.
लेकिन लैपटॉप का मेन प्रॉब्लम है बैटरी?
जब तक हमारा
लैपटॉप नया है तब तक वो अच्छा बैकअप देता है. न्यू लैपटॉप में बैटरी ४-5 hours तक
अच्छा बैकअप देती है. लेकिन जैसे जैसे लैपटॉप पुराना होता है बैटरी बहुत ही जल्दी
खत्म हो जाती है.
तो आज हम जानाते
है की लैपटॉप की बैटरी life increase कैसे की जाती है.
उसके लिए
हमारे कंप्यूटर में कुछ कमांड available है. जिनके बारे में आज में आपको बताऊंगा.
कई लैपटॉप में
तो पहले से Power Saving Mode आप्शन दिया गया होता है जिसकी हेल्प से हम
बैटरी life को manage कर सकते है.
Command Prompt से :
अगर आपके पास
windows ७, ८ ऑपरेटिंग सिस्टम है तो आप निचे दी गयी स्टेप को फॉलो करे.
#१ :
सबसे पहले
स्टार्ट पे क्लिक करे Cmd search करे और cmd पे राईट क्लिक करके Run As
Administrator रन करे.
#2 :
अब कमांड डाले
windows ७ में powercfg –energy और
windows ८ यूजर powercfg/energy टाइप करके इंटर प्रेस करे.
#३:
अब ये आपके लैपटॉप
की बैटरी ट्रैक करेगा ६० सेकंद तक वेट करे.
#४:
अब आपके सामने
एक रिपोर्ट दिखाई देगी जिसमे आपको बैटरी प्रॉब्लम दिखाई देंगे. और साथ में इसके एक रिपोर्ट HTML फाइल generate होती है.
#5:
वो फाइल आपको c:\windows\system32\energy-report.html
यहाँ पे मिल
जाएगी इस फाइल को किसी भी ब्राउज़र में open करके देखे और जो प्रॉब्लम है उनको solve
करे.
Power Setting Change करके:
दूसरा way है
पॉवर सेटिंग चेंज करके भी बैटरी life increase कर सकते है.
#१:
टास्क बार से
बैटरी की आइकॉन बे क्लिक करे. वहां पे more power option पे क्लिक करे.
#2:
अब on battery में कम से कम टाइम सलेक्ट करे.
Dim the display: १ मिनट
Turn off the
display: १ मिनट
Put to computer to sleep: १ मिनट
Adjust plan
brightness: ब्राइटनेस कम करे.
और सेटिंग को
सेव करे.
Some Other Tips:
१. एक्सटर्नल
devices की जब जरुरत ना हो तो उन्हें remove करे. जैसे Pen drive, DVD etc.
2. जब लैपटॉप
की बैटरी fully charged हो जाये तो चार्जर को unplug करे.
३. background
एप्लीकेशन जिनिकी कोई जरुरत नहीं है उने exit करे.
४. जब
ब्लूटूथ, WiFi का use ना हो तो उनको ऑफ करे.
5. अगर
इन्टरनेट use नहीं कर रहे है तो browser को क्लोज करे.
6. लैपटॉप का
टेम्परेचर को maintain रखे.
७. जब भी
लैपटॉप over heated हो जाये तो चार्जर unplug करे. और लैपटॉप को थोड़ी देर की लिए
ऑफ करे.
अगर आप इन दी
गयी स्टेप को फॉलो करते है तो आपको बैटरी life जरुर इनक्रीस हो जाएगी.
आपको ये पोस्ट
कैसी लगी कमेंट में जरुर बताये.
0 Comments: