इस पोस्ट में
ये जानते है की ३२ बिट और ६४ बिट की ऑपरेटिंग सिस्टम में क्या फर्क होता है.
जब हम न्यू
कंप्यूटर, लैपटॉप खरीदने जाते है तो हमे कंप्यूटर के बारे में ज्यादा पता नहीं
होता है इसलिए कौन सी configuration
वाला कंप्यूटर ले हम इसकी चिन्ता में डूब जाते है.
३२ Bit & ६४ Bit Processor :
कंप्यूटर में मेन
दो प्रकार के प्रोसेसर होते है, १ होता है ३२ बिट का तो वही दूसरा होता है ६४ बिट
का. इसका पूरी सिस्टम performance पर असर पडता है, और हमारी ऑपरेटिंग सिस्टम पर ही depend होता है की हम किस तरह के सॉफ्टवेर रन कर सकते है.
Intel और AMD
ये प्रोसेसर बनाने वाली सबसे पोपुलर कम्पनी है.
३२ Bit
Processor :
३२ बिट
प्रोसेसर में एक साथ ३२ बिट के डाटा को ट्रान्सफर कर सकते है, receive कर सकते है.
३२ बिट
प्रोसेसर में हम सिर्फ ३२ बिट की ऑपरेटिंग सिस्टम रन कर सकते है. और ३२ बिट
supported सॉफ्टवेर ही हम इसपर रन कर सकते है.
अगर हमारा
प्रोसेसर ३२ बिट है तो हम उसपर ६४ बिट प्रोसेसर वाली ऑपरेटिंग सिस्टम नहीं इनस्टॉल
कर सकते.
६४ Bit
Processor :
६४ बिट
प्रोसेसर में हम एक साथ (at a time)६४ बिट डाटा को ट्रान्सफर, रिसीव कर सकते है.
६४ बिट
प्रोसेसर में हम ३२ बिट और ६४ बिट दोनों तरह की ऑपरेटिंग सिस्टम इनस्टॉल कर सकते
है.
windows की
सभी ऑपरेटिंग सिस्टम windows Xp, windows ७, windows ८ और windows 10 इन सभी के ३२
बिट और ६४ बिट वर्शन available है.
Difference Between ३२ Bit and ६४ bit Processor :
१. सबसे बड़ा
और important difference ये है की इसकी calculation और processing speed.
६४ बिट प्रोसेसर
डाटा को fast प्रोसेस करता है, as
compared with ३२ बिट.
याने अगर हमे
कोई कैलकुलेशन ३२ बिट pc में करने के लिए 2 nano सेकंद का टाइम लगता है तो वही
कैलकुलेशन ६४ बिट pc में १ nano सेकंद में पूरा हो जाता है.
हमारे पुरे
कंप्यूटर का performance भी इसी पर निर्भर होता है.
2. दुसरा मोस्ट important difference RAM के बारे
में है. ३२ बिट प्रोसेसर maximum ३-४ GB तक ही RAM को सपोर्ट करता है.
तो वही दूसरी
और ६४ बिट प्रोसेसर ४ gb तक RAM को सपोर्ट करता है.
३. ३२ बिट
प्रोसेसर हम घर, office, या फिर पर्सनल use के लिए इस्तमाल कर सकते है. तो वही ६४
बिट प्रोसेसर वाले प्रोसेसर विडियो एडिटिंग, ग्राफ़िक्स डिज़ाइनर के लिए इस्तमाल कर
सकते है.
४. अगर आपने
३२ बिट ऑपरेटिंग सिस्टम इनस्टॉल कर ली है तो आप सिर्फ ३२ बिट वालें ही सॉफ्टवेर
उसपर रन कर सकते है. तो वही ६४ बिट वाली ऑपरेटिंग सिस्टम पर ६४ बिट वाले सॉफ्टवेर
ही रन कर सकते है.
हम ३२ बिट
वाले सॉफ्टवेर ६४ बिट वाली ऑपरेटिंग सिस्टम में रन नहीं कर सकते.
मुझे उम्मीद
है की अब आपको ऑपरेटिंग सिस्टम के difference के बारे पता लग गया होगा.
अगर फिर भी
आपके मन में कोई सवाल हो तो आप निचे कमेंट में बता सकते है.
Like. Thank you.
ReplyDelete