What is Cloud Computing In Hindi-क्‍या है क्लाउड कंप्यूटिंग

क्‍या है क्लाउड कंप्यूटिंग? Cloud Computing in Hindi, Cloud computing model in hindi, Cloud Computing Kya Hoti hai. क्लाउड कंप्यूटिंग क्या होती है, आज हम जानते है. क्लाउड कंप्यूटिंग के बारे में बात करते हुए आपने कई लोगो को सुना होगा.

Cloud Computing Hindi Me

क्लाउड कंप्यूटिंग याने ये एक ऑनलाइन स्टोरेज है, जिसकी हेल्प से हम हमारे डाटा, application को ऑनलाइन Save सकते है, कस्टमाइज कर सकते है.



What is Cloud?
यहाँ पर क्लाउड का मतलब है, internet या फिर कोई भी network. किसी तरह का भी network हो सकता है, पब्लिक या प्राइवेट, LAN, WAN etc.

What is Cloud Computing ?

जैसे हमने ऊपर देखा की क्लाउड कंप्यूटिंग एक प्रकार का ऑनलाइन स्टोरेज है, जिसकी हेल्प से हम ऑनलाइन application स्टोर, कस्टमाइज कर सकते है.
हमारा किसी भी प्रकार का डाटा ऑनलाइन सेव कर सकते है. जिसकी जरुरत पड़ने  पर हम इन्टरनेट के जरिए उसको आल ओवर वर्ल्ड में कही से भी एक्सेस कर सकते है.


Cloud Computing 
Benefits:

1.इन्टरनेट के मदद से हम application, utility ऑनलाइन एक्सेस और कस्टमाइज कर सकते है.

2. क्लाउड सर्विस का use हम जब चाहे तब कर सकते है. २४*7 ये available है.

3. क्लाउड कंप्यूटिंग को एक्सेस करने के लिए हमे किसी सॉफ्टवेर की जरुरत नहीं पड़ती.

4. क्लाउड कंप्यूटिंग हमे on-demand self-service provide करती है.

5. क्लाउड कंप्यूटिंग 3 टाइप्स में available है. पब्लिक, प्राइवेट और हाइब्रिड.

6. Use करना बहुत ही आसन है, जैसे हम डेली लाइफ हम computer का use करते है.

Cloud Computing Application:

1. Google Apps For Business:
google docs application का हम सब use करते है, ये क्लाउड का example है. हम यहाँ टेक्स्ट डॉक्यूमेंट, प्रेजेंटेशन, बनाकर सेव कर सकते है, और दुसरे यूजर के साथ शेयर भी कर सकते है.

2. Chatter App:
employee के साथ organization की रियल टाइम इनफार्मेशन, और updates सेंड करने के लिए इसका use किया जाता है.

3. बॉक्स.कॉम
इस साईट पर हम हमारी फाइल्स को सेव कर सकते है, और जरुरत पड़ने पर कही से भी एक्सेस कर सकते है.


Cloud Computing Providers :

आज कई वेबसाइट, और प्रोवाइडर्स है, जो क्लाउड की सुविधा प्रोविड करते है.
1. Microsoft
माइक्रोसॉफ्ट, azure ये क्लाउड कंप्यूटिंग प्लेटफार्म है जो क्लाउड अप्प्स क्रिएट करने के लिए environment प्रोविड करता है.

2. Google:
google apps और google docs हमे इस तरह की सुविधा प्रोविड करते है.
तो अब आप आपको क्लाउड कंप्यूटिंग के बारे में जानकारी हो गयी होगी. हमारे लेटेस्ट updates पाने के लिए सब्सक्राइब जरुर करे.

3. HP
ये कंपनी भी क्लाउड service प्रोवाइड करती है.


4.IBM :
इंटरनेशनल बिज़नस मशीन कम्पनी Smartcloud application service प्रोवाइड करती है.

और Computer, Internet, Blogging, Make Money Se रिलेटेड किसी भी प्रॉब्लम का solution पाने के लिए  Facebook  group जरुर ज्वाइन करे.




Previous Post
Next Post

Completed Master Degree in Computer Science.Passionate about Blogging,Make Money and Web-Designing.Best Knowledge of HTML,PHP,.NET,C,C++ and other programming languages. Know More About Me...

Related Posts

0 Comments: