10 Differences between Java And C++ In Hindi

जावा और C plus plus में क्या difference होता है, आज हम जानते है. आप लोग c++, java प्रोग्रामिंग लैंग्वेज का इस्तमाल डेली करते होंगे तो आज हम इसी के बिच में का बेसिक difference आज हम जानते है.
10 Differences between Java And C++ In Hindi

जावा और c plus plus दोनों ही ऑब्जेक्ट ओरिएंटेड प्रोग्रामिंग लैंग्वेज है. लेकिन फिर भी इनमे बहुत से difference है.

10 Basic Differences between Java And C++

1. जावा पूरी तरह से ऑब्जेक्ट ओरिएंटेड लैंग्वेज है. इसलिए इसमें सारा कम ऑब्जेक्ट पे ही होता है.
जब की देखा जाए तो c++ पूरी तरह से object oriented नहीं है, क्यों की इसमें हम प्रोसीजर ओरिएंटेड प्रोग्राम भी रन कर सकते है. ये दोनों को सपोर्ट करती है. इसलिए c++ को हाइब्रिड लैंग्वेज भी कहा जा सकता है.

2. c++ pointer को सपोर्ट करती है, जो जावा में pointer नहीं use कर सकते है.



3. जावा compiler और interpretor दोनों use करती है, तो c++ सिर्फ compiler use करती है.


4. c++ supports operator overloading, multiple inheritance लेकिन Java does not सपोर्ट.

5. जावा में different class और method use करने के लिए import method use की जाती है. तो वही c++ में header और library फाइल include की जाती है.

6. जावा में हम goto statement use नहीं कर सकते है. तो वही c++ में goto statement का use किया जाता है.

7. जावा में scope resolution (:: ) ऑपरेटर का use नहीं कर सकते है. तो वही c++ में हम  
scope resolution का इस्तमाल कर सकते है.

8. जावा प्लेटफार्म independent है, तो वही c++ प्लेटफार्म dependent है. c++ का same code हम दुसरे प्लेटफार्म पर रन नहीं कर सकते.

9. जावा में सभी ऑब्जेक्ट को single root hierarchy से derived किया जाता है, तो वही c++ में एसे कोई root hierarchy का use नहीं होता है.

10. जावा में default argument सपोर्ट नहीं करती है, जब की c++ में default argument सपोर्टेड है.

तो ये कुछ बेसिक differences है, c++ और Java programming लैंग्वेज की.

Also Read:
Computer, Internet, Blogging, Make Money Se रिलेटेड किसी भी प्रॉब्लम का solution पाने के लिए Facebook group जरुर ज्वाइन करे.

Previous Post
Next Post

Completed Master Degree in Computer Science.Passionate about Blogging,Make Money and Web-Designing.Best Knowledge of HTML,PHP,.NET,C,C++ and other programming languages. Know More About Me...

Related Posts

0 Comments: