जावा और C
plus plus में क्या difference होता है, आज हम जानते है. आप लोग c++, java
प्रोग्रामिंग लैंग्वेज का इस्तमाल डेली करते होंगे तो आज हम इसी के बिच में का
बेसिक difference आज हम जानते है.
जावा और c
plus plus दोनों ही ऑब्जेक्ट ओरिएंटेड प्रोग्रामिंग लैंग्वेज है. लेकिन फिर भी
इनमे बहुत से difference है.
10 Basic Differences between Java And C++
1. जावा पूरी
तरह से ऑब्जेक्ट ओरिएंटेड लैंग्वेज है. इसलिए इसमें सारा कम ऑब्जेक्ट पे ही होता
है.
जब की देखा
जाए तो c++ पूरी तरह से object oriented नहीं
है, क्यों की इसमें हम प्रोसीजर ओरिएंटेड प्रोग्राम भी रन कर सकते है. ये दोनों को
सपोर्ट करती है. इसलिए c++ को हाइब्रिड लैंग्वेज भी कहा जा सकता है.
2. c++ pointer
को सपोर्ट करती है, जो जावा में pointer नहीं use कर सकते है.
3. जावा compiler और interpretor दोनों use करती है, तो c++ सिर्फ compiler use करती है.
4. c++ supports operator overloading, multiple inheritance लेकिन
Java does not सपोर्ट.
5. जावा में different
class और method use करने के लिए import method use की जाती है. तो वही c++ में header
और library फाइल include की जाती है.
6. जावा में
हम goto statement use नहीं कर सकते है. तो वही c++ में goto statement का use किया
जाता है.
7. जावा में scope resolution (:: ) ऑपरेटर का use नहीं कर सकते है. तो वही c++ में हम
scope
resolution का इस्तमाल कर सकते है.
8. जावा प्लेटफार्म
independent है, तो वही c++ प्लेटफार्म dependent है. c++ का same code हम दुसरे
प्लेटफार्म पर रन नहीं कर सकते.
9. जावा में
सभी ऑब्जेक्ट को single root hierarchy से derived किया जाता है, तो वही c++ में
एसे कोई root hierarchy का use नहीं होता है.
10. जावा में default
argument सपोर्ट नहीं करती है, जब की c++ में default argument सपोर्टेड है.
तो ये कुछ
बेसिक differences है, c++ और Java programming लैंग्वेज की.
Also Read:
Computer, Internet,
Blogging, Make Money Se रिलेटेड किसी भी प्रॉब्लम का solution
पाने के लिए Facebook group जरुर ज्वाइन करे.
0 Comments: