Computer Se Related Books Kare Purchase Cheap Price Me

क्या आपको कंप्यूटर से रिलेटेड books की जरुरत है? अगर हा तो आपको इस पोस्ट में कंप्यूटर course से रिलेटेड books के बारे में बताया है.

computer ebooks hindi me

जिसे हम amazon से बिलकुल ही cheap price में खरीद सकते है. इस books की मदद से आप कोर्स सिख सकते है.

Computer books:

1. Computer Fundamental (HIndi): -By P.K.Sinha & Priti Sinha
अगर आप कंप्यूटर के बेसिक के बारे में जानते चाहते है तो ये बुक आपके लिए बहुत ही अच्छा है. इस बुक के author प्रदीप सिन्हा है. 
इनके बुक बहुत ही simple भाषा में होते है , जो हर किसी को समज में आए. इस बुक में आपको कंप्यूटर generation से लेकर सभी fundamental वो भी बेसिक से लेकर advanced तक सिखने को मिलगा.
अगर आप किसी compitative exam की तैयारी कर रहे है तो उनके लिए भी ये बुक काफी अच्छा है.
बुक को खरीदने के लिए निचे दी गयी लिंक पे क्लिक करे.
Price: Rs.389


2. Computer Jaagrukta (Computer Awareness):- By S Kumar

ये बुक खास उन लोगो को ध्यान में रखकर लिखी गयी है तो लोग compitative exam की तैयारी कर रहे है जैसे, bank, railway. IBPS,  और Lic etc.
इस बुक को अलग अगल chpater में डिवाइड किया गया है. जिसमे पहले आपको कंप्यूटर fundamental के बारे में बताया गया है.
इसमें आपको windows, database, security के बारे में भी जानकारी दी गयी है.
इस बुक में आपको 10 practise paper दिए गए है.
और इतना सबकुछ आपको सिर्फ रु.81 में मिल रहा है.
बुक को खरीदने के लिए निचे दी गयी लिंक पे क्लिक करे.
Price: Rs.81




3. Tally Erp 9 (Hindi):- By Mr.Ravindra
अगर आप कॉमर्स साईट से belong करते है तो आपके लिए ये बुक बेहत ही जरुरी है.
इस बुक में आपको टैली erp 9 के बारे में पूरी जानकरी दी गयी है.
इस बुक के बारे में 5 star customor रेटिंग है.
बुक को खरीदने के लिए निचे दी गयी लिंक पे क्लिक करे.
Price: Rs.200



4. Photoshop CS5 (Hindi):- Mr.Kalpesh Patel
क्या आप फोटोशॉप सिखाना चाहते है तो फिर इस बुक को जरुर खरीद ले. क्यों की इस बुक के जरिये आप फोटोशॉप cs 5 वर्शन के बारे में पूरी जानकारी ले सकेंगे.
फोटोशॉप की सभी बेसिक ट्रिक्स और टिप्स के बारे में आपको इस बुक में जानकरी मिलेंगी.
बुक को खरीदने के लिए निचे दी गयी लिंक पे क्लिक करे.
Price: Rs.75



5. Tally Erp 9 :- By योगेश पटेल
मैंने ऊपर भी एक टैली का बुक suggest किया है. अगर आपको वो पसंद नहीं है तो आप ये ले सकते है.
इस बुक की खासियत ये है की आपको टैली के बारे में screenshot देकर जानकारी दी गयी है. जिससे आप जब actual वर्क करेंगे तो आपको समजने में आसानी होगी.
इसमें आपको Vat, FBT, Service Tax , Pos etc. की लेटेस्ट इनफार्मेशन दी गयी है.
बुक को खरीदने के लिए निचे दी गयी लिंक पे क्लिक करे.
Price: Rs.115


तो इस दी गयी लिंक से आप कोई भी बुक खरीद सकते है.
अगर आपको ये पोस्ट पसंद आई हो तो अपने दोस्तों के साथ सोशल media पे जरुर share करे.
अगर आप कंप्यूटर के बारे में जनाना चाहते अहि तो हमारी कंप्यूटर से रिलेटेड पोस्ट को जरुर रीड करे.
Previous Post
Next Post

Completed Master Degree in Computer Science.Passionate about Blogging,Make Money and Web-Designing.Best Knowledge of HTML,PHP,.NET,C,C++ and other programming languages. Know More About Me...

Related Posts

0 Comments: