Gmail ka Password Kaise Change Kare. gmail का password भूल जाए तो क्या करे , gmail id ka password kaise pata kare. जीमेल id का
पासवर्ड कैसे Change किया जाता है , आज हम इस पोस्ट में जानते है.
हम सब लोग
जीमेल id ही use करते है. लेकिन फॉर सिक्यूरिटी reason हमे 2-३ महीने में एक बार रिसेट
करना चाहिए. लेकिन कई लोगो को पासवर्ड कैसे चेज किया जाता है ये पता नहीं होता है.
किसी भी
वेबसाइट का पासवर्ड एक दो month में चेंज करना अच्छा होता है, चाहे फिर वो जीमेल,
का हो, facebook या फिर इन्टरनेट बैंकिंग का हो.
और हमेशा
strong पासवर्ड ही चुने. पासवर्ड में अपना name, मोबाइल नंबर, डेट ऑफ़ बिर्थ एसे
पासवर्ड न डाले.
Strong पासवर्ड क्या होता है?
strong
पासवर्ड याने वो पासवर्ड होता है जिसे कोई भी easy तरह गेस नहीं कर सकता न ही वो
किसी भी तरीके से वो मालुम कर सकता है.
पासवर्ड में
0-9 नंबर, a-z स्माल, and capital letter और, स्पेशल character का use करे.
Example: H!nd!mee@rn$86
जीमेल का पासवर्ड कैसे चेंज करे?
जीमेल का
पासवर्ड चेंज करना बहुत ही आसान है सिर्फ दी गयी स्टेप को फॉलो करे.
Step 1:
सबसे पहले
अपने Gmail अकाउंट में sign in कर ले.
Step 2:
अब आपको जीमेल
की setting आप्शन पर क्लिक करना है.
Step 3:
उसके बाद Account
& Import आप्शन पे क्लिक करे.
Step 4:
निचे change
password पे क्लिक करे.
Step 5:
अब आप को आपके
अकाउंट का password पूछा जायेगा वो डालकर फिर से sign इन करे.
अब आप direct
चेंज पासवर्ड के page पे चले जाएंगे.
Step 6:
अब new
password में आप जो नया पासवर्ड डालना चाहते है वो डाले. और वही पासवर्ड निचे
confirm password में डाले और change password पे क्लिक करे.
Step 7:
अब आपका जीमेल
का पासवर्ड change हो गया है.
तो अब आप समज
गए होंगे की जीमेल id का पासवर्ड कैसे चेंज किया जाता है.
इस तरह हमे हर
1-2 month में पासवर्ड बदलते रहना चाहिए.
और साथ में ही
जीमेल पर 2 step verification भी स्टार्ट करना चाहिए. ताकि की आपका अकाउंट और
secure रहे.
2 step
verification शुरु करने से ये फायदा होता है की जब भी हम अपने जीमेल अकाउंट में
sign इन करे तब हम अपने अकाउंट का पासवर्ड डालना पड़ेगा और साथ में आपके मोबाइल
नंबर पे एक message आएगा जिसमे एक कोड होगा वो भी डालना होगा तभी आप जीमेल में
sign इन कर पायोगे.
अगर आपको अभी
भी कोई दिक्कत हो तो आप कमेंट में हमसे पुछ सकते है.
0 Comments: