Facebook का Password कैसे Change किया जाता है

Facebook Password Kaise Change Kare. Facebook ka password change karane ka tarika. दोस्तों अगर आप अपने facebook account का password change करना चाहते है तो ये पोस्ट जरुर रीड करे. क्यों की इस पोस्ट में आपको बताया जायेगा की facebook का पासवर्ड कैसे change किया जाता है.
कभी कभी हमारा facebook पासवर्ड किसी दोस्त को पता लग जाता है, या किसी एसे वक्ती के हात लग जाता है, तो हमारे अकाउंट के साथ छेड़खानी कर सकता है.
अगर आपके साथ भी एसा हुआ है तो तुरंत हमे अपना facebook पासवर्ड change करना जरुरी है. नहीं तो बाद में बहुत बड़ी दिक्कत हो सकती है.

फेसबुक का पासवर्ड कैसे बदलते है?

अगर आप facebook का desktop वर्शन use कर रहे है तो निचे दी गयी स्टेप फॉलो करे.

1. सबसे पहले अपने अकाउंट में log in करे.

2. अब टॉप कार्नर पे एक drop down arrow है उपसे क्लिक करे. निचे इमेज में देखे.
 फिर सेटिंग पे क्लिक करे.

setting pe click kare

3. अब General पे क्लिक करे. अब वहा पे password के सामने edit पे क्लिक कर दे.

4. आपके सामने change password का एक page होगा जिसमे हमे निचे दी गयी इनफार्मेशन फिल करनी है.
current: हमारा जो अभी का पासवर्ड है वो डाले.
new: आप जो नया पासवर्ड डालना चाहते है वो डाले.
re-type new: नए पासवर्ड को दोबारा डाले.

password dale

अब save changes पे क्लिक करे.

आपके सामने और आप्शन आयेंगे जिसमे आपसे पूछा जायेगा की आप log out कर के फिर से log in करना चाहते है या नहीं. आप अपने हिसाब से आप्शन सेलेक्ट करे.


अगर आप मोबाइल में facebook use करते है तो निचे दी गयी स्टेप को फॉलो करे.

1. अपने facebook अकाउंट में log इन करे.

२. अब निचे footer में setting & privacy पे क्लिक करे.

Footer me setting and privacy

3. अब General पर क्लिक करे. उसके बाद Password के सामने  Edit पर क्लिक करे.
4. अब आपने सामने change पासवर्ड का page होगा. आपको जो न्यू पासवर्ड सेट करना है वो सेट करे. और सेव कर दे.
अब आपका facebook का पासवर्ड change हो गया है.

Security Tips:

अपना Facebook पासवर्ड किसी के साथ share ना करे.
कम से कम 1-2 month में पासवर्ड change करते रहे.
किसी भी unknown एप्लीकेशन, वेबसाइट को facebook अकाउंट एक्सेस करने की परमिशन कभीभी ना दे.
पासवर्ड हमेशा strong रखे. easy पासवर्ड न रखे जैसे अपना खुद का name, date of birth , अपना मोबाइल नंबर etc.

तो आज इस पोस्ट में हमने जाना की facebook अकाउंट का पासवर्ड कैसे change किया जाता है.

अगर आपको ऊपर दी गयी किसी भी स्टेप में कोई प्रॉब्लम हो तो आप कमेंट में जरुर बताए.


Previous Post
Next Post

Completed Master Degree in Computer Science.Passionate about Blogging,Make Money and Web-Designing.Best Knowledge of HTML,PHP,.NET,C,C++ and other programming languages. Know More About Me...

Related Posts

0 Comments: