Microsoft Power point Me Photo Album Video Kaise Banaye

Microsoft PowerPoint में हम फोटो एल्बम बना सकते है, साथ में उसका विडियो भी बना सकते है.
Make Video In Power Point

आज हम इसी के बारे में जानते है, की PowerPoint में हम किसी भी स्लाइड को as a विडियो कैसे सेव कर सकते है.

तो चलिए जानते है, की कैसे हम अपने फोटो एल्बम को अलग अलग एनीमेशन, ट्रांजीशन इफ़ेक्ट देकर उसका विडियो बना सकते है.

Microsoft Power point में Photo Album का Video कैसे बनाए:

आम तौर पर PowerPoint का use प्रेजेंटेशन और स्लाइड बनाने के लिए ही करते है. लेकिन कभी आपने स्लाइड का विडियो बना के देखा है क्या? अगर नहीं तो जरुर try करे.

Step 1:
सबसे पहले आप माइक्रोसॉफ्ट power point 2013 को start करे.

Step 2:
Home tab में जाकर न्यू स्लाइड इन्सर्ट करे. आप जितनी स्लाइड की जरुरत है, आप उतनी स्लाइड यहाँ से इन्सर्ट कर सकते है.

Step 3:
हमे स्लाइड को डिजाईन करना है, उसके लिए Design tab में चले जाए. अब वहां पे आपको अलग अलग theme है, आपको जो theme पसंद हो वो सेलेक्ट करे.


Design Tab


अगर आपको हर एक स्लाइड को अलग अलग theme apply करनी है तो theme पे right click करे और apply to selected slide करे.
एसे ही एक एक स्लाइड करे और theme apply करे.

Step 4:
अब स्लाइड में आप जो टेक्स्ट टाइप करना चाहते है, वो टेक्स्ट टाइप करे. अगर आप स्लाइड में अपना फोटो इन्सर्ट करना चाहते है, तो insert tab -> picture में जाकर अपने फोटो इन्सर्ट कर सकते है.

Step 5:
अब स्लाइड को सेलेक्ट करे और अलग अलग transition tab में जाकर ट्रांजीशन इफ़ेक्ट apply करे.

transition  effect


Step 6:
टेक्स्ट को सेलेक्ट करे animation tab में जाकर अलग अलग animation टेक्स्ट को दे.

Animation Effect


Step 7:
स्लाइड में अगर विडियो, ऑडियो इन्सर्ट करना हो तो insert tab में जाकर कर सकते है.
अब हमारी स्लाइड पूरी तरह से तैयार है, अब इन स्लाइड का हमे विडियो बनाना है.


Step 8:
फाइल button पे click करे. save as पे click करे.

Step 9:
browse पे click करे और लोकेशन सेलेक्ट करे जहा पर आपको ये विडियो सेव करना है.

Step 10:
फाइल को नाम दे. और निचे save as type के सामने जो arrow है उसपे click करे. अब आपके सामने ढेर सरे आप्शन होंगे वहा से MPEG -4 video सेलेक्ट करे और save कर दे.


Save As MPEG-4


अब आपका विडियो तैयार है, जहा विडियो को सेव किया है वो फोल्डर ओपन करे और देखे की विडियो कैसा बना है.
तो इन सिंपल स्टेप्स को फॉलो करके हम पॉवर पॉइंट में विडियो बना सकते है. उसके लिए आपके पास माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस २०१३ इनस्टॉल होना जरुरी है.


तो आपको ये पॉवर पॉइंट tutorial  कैसा लगा कमेंट में जरुर बताए और हमारी वेबसाइट को बुकमार्क करने के लिए कीबोर्ड से CTRL + D प्रेस करे.

Previous Post
Next Post

Completed Master Degree in Computer Science.Passionate about Blogging,Make Money and Web-Designing.Best Knowledge of HTML,PHP,.NET,C,C++ and other programming languages. Know More About Me...

Related Posts

3 comments:

  1. nice sir but mer pqss ppp2007 hai to mai ppp2013 keise instal karu

    ReplyDelete
    Replies
    1. @Aapko download karana padega ya phir kisi shop se backup lena padega.

      Delete