Microsoft PowerPoint में हम फोटो एल्बम बना सकते है, साथ में उसका विडियो भी
बना सकते है.
आज हम इसी के
बारे में जानते है, की PowerPoint में हम किसी भी स्लाइड
को as a विडियो कैसे सेव कर सकते है.
Microsoft Power point में Photo Album का Video कैसे बनाए:
आम तौर पर PowerPoint का use प्रेजेंटेशन और स्लाइड बनाने के लिए ही करते है.
लेकिन कभी आपने स्लाइड का विडियो बना के देखा है क्या? अगर नहीं तो जरुर try करे.
Step 1:
सबसे पहले आप
माइक्रोसॉफ्ट power point 2013 को start करे.
Step 2:
Home tab में जाकर न्यू स्लाइड
इन्सर्ट करे. आप जितनी स्लाइड की जरुरत है, आप उतनी स्लाइड यहाँ से इन्सर्ट कर
सकते है.
हमे स्लाइड को
डिजाईन करना है, उसके लिए Design tab में चले जाए. अब वहां पे आपको अलग अलग theme
है, आपको जो theme पसंद हो वो सेलेक्ट करे.
अगर आपको हर
एक स्लाइड को अलग अलग theme apply करनी है तो theme पे right click करे और apply to selected slide करे.
एसे ही एक एक
स्लाइड करे और theme apply करे.
Step 4:
अब स्लाइड में
आप जो टेक्स्ट टाइप करना चाहते है, वो टेक्स्ट टाइप करे. अगर आप स्लाइड में अपना
फोटो इन्सर्ट करना चाहते है, तो insert tab -> picture में जाकर अपने फोटो
इन्सर्ट कर सकते है.
Step 5:
अब स्लाइड को
सेलेक्ट करे और अलग अलग transition tab में जाकर ट्रांजीशन इफ़ेक्ट apply करे.
Step 6:
टेक्स्ट को
सेलेक्ट करे animation tab में जाकर अलग अलग animation टेक्स्ट को दे.
Step 7:
स्लाइड में
अगर विडियो, ऑडियो इन्सर्ट करना हो तो insert tab में जाकर कर सकते है.
अब हमारी
स्लाइड पूरी तरह से तैयार है, अब इन स्लाइड का हमे विडियो बनाना है.
Step 8:
फाइल button पे
click करे. save as पे click करे.
Step 9:
browse पे
click करे और लोकेशन सेलेक्ट करे जहा पर आपको ये विडियो सेव करना है.
Step 10:
फाइल को नाम
दे. और निचे save as type के सामने जो arrow है उसपे click करे. अब आपके सामने ढेर
सरे आप्शन होंगे वहा से MPEG -4 video सेलेक्ट करे और save कर दे.
अब आपका
विडियो तैयार है, जहा विडियो को सेव किया है वो फोल्डर ओपन करे और देखे की विडियो
कैसा बना है.
तो इन सिंपल
स्टेप्स को फॉलो करके हम पॉवर पॉइंट में विडियो बना सकते है. उसके लिए आपके पास
माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस २०१३ इनस्टॉल होना जरुरी है.
तो आपको ये पॉवर पॉइंट tutorial कैसा लगा कमेंट में जरुर बताए और हमारी वेबसाइट को बुकमार्क करने के लिए कीबोर्ड से CTRL + D प्रेस करे.
nice sir but mer pqss ppp2007 hai to mai ppp2013 keise instal karu
ReplyDelete@Aapko download karana padega ya phir kisi shop se backup lena padega.
DeleteWAW
ReplyDelete