सुपरस्टार
रजनीकांत से जुड़े कुछ इंट्रेस्टिंग, अमेजिंग फैक्ट्स के बारे में जानते है, जिसके
बारे में शायद आपको पता नहीं होगा.
रजनीकांत जी
के आज इंडिया में ही नहीं बल्कि पुरे वर्ल्ड में fan है. उनकी स्टाइल के सभी
दीवाने है.
उनकी acting,
और style आज भी करोडो लोग मरते है. तो ऊनी के बारे में आज जानते है, की आखिर इनको
सुपरस्टार रजनीकांत क्यों कहा जाता है.
रजनीकांत
से जुडी कुछ इंट्रेस्टिंग, बाते :
1. Real Name:
हम सब लोग
सुपरस्टार रजनीकांत इस नाम से ही उनको जानते है, लेकिन उनका असली नाम शिवाजीराव
गायकवाड़ है.
तमिल फिल्म
इंडस्ट्री में उनको रजनीकांत इसी नाम से जाना जाता है.
रजनीकांत का
जन्म मराठी फॅमिली में mysore में हुआ था. जिनकी माँ एक हाउसवाइफ थी. तो पिता रामोजीराव
पोलिस कांस्टेबल थे.
शिवाजीराव ये
नाम उनको इसलिए दिया गया था क्यों की महाराष्ट्र में एक बहुत ही बड़े राजा छत्रपती
शिवाजी महाराज (मराठा योद्धा) होकर गए उनकी के नाम पर उनका नामकरण किया गया था.
2. Work as Bus Conductor, Coolie
हम सबको पता
है, की रजनीकांत जी ने acting से पहले बस कंडक्टर का काम किया तह. लेकिन आप लोग
शायद ये नहीं जानते होंगे की उनोने बंगलौर और चन्नई में कुली का भी काम किया था.
3. Role in
Hollywood Movie:
हमने रजनीकांत
जी तमिल, हिंदी, मूवी देखि होगी लेकिन क्या आप जानते है की उनोने हॉलीवुड मूवी The
bloodstone में एक छोटा सा रोल किया था.
4. Flim In Top 50 of IMDb :
रजनीकांत जी
की एन्थिरून मूवी थी जिसको IMDb के टॉप 50 में स्थान मिला था.
5. Favorite Actor Kamal Hassan :
हमारे
favorite एक्टर रजनीकांत है, लेकिन क्या आप जानते है, की रजनीकांत के favorite
एक्टर कमल हस्सन है.
6. Award:
रजनीकांत को
सन २००० में भारत सरकार ने कला क्षेत्र में पद्म भूषण से सम्मानित किया था.
7. Second highest paid actor in Asia:
२००७ में बनी शिवाजी
फिल्म के लिए रजनीकांत जी को रु.२६ करोर दिए गए थे जो मूवी काफी हिट रही थी.उस समय
जाकी चेन के बाद रजनीकांत ही सबसे महंगे एक्टर थे.
8. Hit
Movies:
उम्र के ६० वे
साल में भी रजनीकांत जी ने शिवाजी the बॉस, रोबोट जैसी हिट मूवी इस फिल्म इंडस्ट्री
को दी.
तो ये थी कुछ
रजनीकांत जी से जुडी कुछ इंट्रेस्टिंग चीज़े. तो आपको ये पोस्ट कैसी लगी कमेंट में
जरुर बताए.
हमारे लेटेस्ट
updates पाने के लिए सब्सक्राइब करना ना भूले.
0 Comments: