जब हम विंडोज
ऑपरेटिंग सिस्टम use कर रहे होते है, और अपने song, video, फाइल्स कॉपी करते तभ
उसकी स्पीड बहुत ही कम होती है.
तो आज इस
पोस्ट में हम जानते है, की computer में कॉपी की स्पीड कैसे बढाए.
जब हम किसी
दोस्त के पास या फिर ऑफिस में से कुछ फाइल्स को अपने पेन ड्राइव में कॉपी कर रहे
होते है, तब अगर डाटा कुछ MB में हो तो जल्दी से कॉपी हो जाता है, लेकिन जब बात
आती है, GB तो कॉपी की स्पीड बहुत ही स्लो हो जाती है.
हम तो जानते है, की एक एक मूवी 1-2 GB तक की होती है. वैसे HD मूवीज , को अगर हम किसी computer से कॉपी करना चाहते है, तो 2-3 मूवी को कॉपी करने में हमे 10-15 मिनट का वक़्त लग जाता है, अगर आप भी इसी परेशानी से गुजर रहे है तो इसके लिए मै आपको solution बताने जा रहा हु.
अगर आप भी एसी
बोरिंग प्रोसेस से बचना चाहते है तो निचे दी गयी स्टेप को फॉलो करे.
हमे इसके लिए
tera copy ये सॉफ्टवेर को हमारे pc में इनस्टॉल करना पड़ेगा.
फीचर:
Tera copy utility
software है, जो files को fastly copy and move करने के लिए use कीया जाता है.
Tera copy ये डिफ़ॉल्ट एक्स्प्लोरर को रिप्लेस करता है, और बिलकुल फ्री है.
Pause, resume and
stop copy और move operation.
Tera copy is lot
faster than your explorer copy and easy to use.
Computer में Copy Paste की Speed कसी बढाए:
स्टेप 1:
सबसे पहले हमे
google से tera name का सॉफ्टवेर डाउनलोड करना है. जो 3 MB का है.
स्टेप 2:
अब tera कॉपी
को इनस्टॉल कर ले. और उसको ओपन करे.
स्टेप 3:
अब कोई भी
फाइल को कॉपी करो और देखो की क्या स्पीड दे रहा है. अगर आपको डिफ़ॉल्ट स्पीड 2MB/S
होगी तो tera कॉपी में उसकी स्पीड 12MB/S तक मिलेगी.
Tera कॉपी का फ्री वर्शन और pro वर्शन available
है, pro वर्शन में हमे और भी जायदा फैसिलिटी और स्पीड मिलती है.
आप निचे स्क्रीन शॉट में देख सकते है, की मैंने pro वर्शन इनस्टॉल किया है, तो मेरी स्पीड है, 23 MB/S याने 1 सेकंड को 23 MB याने अब आप सोचिये की 1 मूवी को कॉपी करने के कितना टाइम लगेगा.
और कॉपी
कम्पलीट करने के बाद ये साउंड notification भी देता है.
तो इस तरह हम
सिंपल एक सॉफ्टवेर को इनस्टॉल करके अपनी कॉपी पेस्ट की स्पीड बढ़ा सकते है.
अगर इससे
रिलेटेड आपको कुछ प्रॉब्लम हो तो आप कमेंट में जरुर पुछ सकते है.
Computer, Internet,
Blogging, Make Money Se रिलेटेड किसी भी प्रॉब्लम का solution
पाने के लिए Facebook group जरुर ज्वाइन करे.
0 Comments: