अपना नाम windows 7, 8, 10 के taskbar में कैसे display करे

कंप्यूटर की एसी trick के बारे में जानेंगे जो शायद इससे पहले आपने try नहीं की होगी.
Computer के टास्कबार पर हमारा नाम कैसे डिस्प्ले करते है, देखते है.

Taskbar pe name kaise show kare

कंप्यूटर में एसी कई ट्रिक होंगी जिसके बारे में हमे शायद पता नहीं होता है. हम कई बार एसा देखते है, कई लोगो के laptop, computer के task bar पे अपना नाम शो करते है, तब हम सोच में पड़ जाते है, की ये नाम कैसे display किया जाता है. तो चलिए जानते है विंडोज के टास्कबार पर आप जो चाहे वो शो कर सकते है.



Computer के टास्कबार पर हमारा नाम कैसे डिस्प्ले करे:

स्टेप 1:
Start बटन पे क्लिक करे. Control Panel फिर Region and language पे क्लिक करे. OR सर्च बॉक्स में Region and language पे क्लिक करे और enter करे.

स्टेप 2:
अब आपके सामने एक विंडो ओपन हो जाएगी उसमे format tab पे क्लिक करे. फिर निचे Additional Setting पे क्लिक करे.

Additional setting

स्टेप 3:
अब और एक pop up विंडो ओपन हो जाएगी. Time Tab पे क्लिक करे. निचे  Time Format Box
अब यहाँ पे AM Symbol field and PM Symbol Field में आपको जो भी नाम डालना है वो डाले जैसे मैंने AM Umesh और PM Umesh डाला है.
Apna Name Dale

Apply and then Ok पर क्लिक करे फिर Apply and then Ok पे क्लिक करे.
अब अपने टास्क बार को चेक कर ले आपके आपका नाम दिखाई देगा.

इस तरह आपको टास्क बार पे जो शो करना है वो सिर्फ AM Symbol field and PM Symbol Field इन दोनों फील्ड में डालना है, जिसे आपका जो भी टेक्स्ट है, वो टेक्स्ट टास्कबार की क्लॉक पर दिखाई दे.
मैं यहाँ पर विंडोस 7 का इस्तमाल कर रहा हु, लेकिन यही स्टेप हमे विंडोज 8, 10 पर फॉलो करनी है.
इस ट्रिक को फॉलो करके हम अपने दोस्तों को इम्प्रेस कर सकते है.

अगर आपको अपना नाम डिस्प्ले नहीं करना है, और आप चाहते है, की क्लॉक पहले की तरह सिर्फ टाइम दिखाए तो जो स्टेप में ऊपर हमे फॉलो की ही उनको ही फॉलो करे और AM Symbol field and PM Symbol Field में सिर्फ AM और PM लिखकर अप्लाई कर दे.
आपके टास्कबार पर पहले की तरह सिर्फ टाइम ही शो होगा.

तो आपको ये पोस्ट कैसी लगी कमेंट में जरुर बताए अगर आपके पास भी कोई ट्रिक, टिप्स हो तो आप हमारे साथ शेयर कर सकते है, और अगर आपको हमारे ब्लॉग पर पोस्ट करना चाहते है, तो हमारी गेस्ट पोस्ट policy को रीड करके आपको पोस्ट हमे भेज सकते है.

Also Read :
4 टिप्स गूगल क्रोम ब्राउज़र की speed बढाने के लिए
Previous Post
Next Post

Completed Master Degree in Computer Science.Passionate about Blogging,Make Money and Web-Designing.Best Knowledge of HTML,PHP,.NET,C,C++ and other programming languages. Know More About Me...

Related Posts

0 Comments: