Microsoft Access Database के बारे में आपने सुना ही होगा. जब हम माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस इनस्टॉल करते है, तो उसमे MS Access नाम का प्रोग्राम होता है, आज हम इसी के बारे में जानते है,
इन्टरनेट
पर कई सारे डेटाबेस सॉफ्टवेर मिल जाते है, लेकिन ये जो सॉफ्टवेर है, MS Access ये MS ऑफिस में इनबिल्ट आता है, इसके
कई फायदे है.
Microsoft Access Database क्या है?
Microsoft Access ये एक डेटाबेस सॉफ्टवेर है, जो किसी अकेले वक्ती या फिर
छोटी कम्पनी, आर्गेनाइजेशन के लिए बनाया गया है. जिसे हम डाटा को मैनेज कर सकते
है,रिपोर्ट बना सकते है.
Microsoft Access में डेटाबेस बनाने के लिए हमे किसी programming language
की जरुरत नहीं है, इसमें हमे ग्राफिकल यूजर इंटरफ़ेस दिया गया है.
बहुत सारे
प्रोजेक्ट में हम bankend में Microsoft Access को डेटाबेस के तौर पर इस्तमाल कर सकते है.
उदाहरण:
मान ले
की हमारा कॉलेज का डाटा है, जिसे हम ट्रेडिशनल वे से याने किसी रजिस्टर पर लिखकर
रखते है. कॉलेज में टोटल 5000 स्टूडेंट है. इनकी पूरी जानकारी जैसे उनका नाम, जन्म
तिथी, क्लास का नाम etc.
अगर हमे
किसी स्टूडेंट के बारे में जानकारी चाहिए जो 11th क्लास का है. अगर हम पुराने
तरीके से याने रजिस्टर पर चेक करेंगे तो हमे बहुत टाइम लगेगा.
अगर
इसके विपरीत हमने कॉलेज का डेटाबेस तैयार किया और उसमे सभी स्टूडेंट के डाटा को
सेव कर दिया.
फिर जब
भी हमे किसी स्टूडेंट के बारे में जानकारी चाहिए होगी तो हम query के जिरए 2 सेकंद
में जानकारी पा सकते है.
Advantages Of Microsoft Access:
Microsoft Access इस्तमाल करने की क्या फायदे है?
1. इनस्टॉल और इस्तमाल करने में बहुत ही आसन है.
2. .NET में अगर आप कोई प्रोजेक्ट बना रहे है तो, फिर Microsoft
Access डेटाबेस के तौर पर use कर सकते है.
3. ये इनबिल्ट ms office में आता है, इसलिए हमे कोई extra डेटाबेस सॉफ्टवेयर
की जरुरत नहीं है.
4. Microsoft Access में डाटा को मैनेज करना बहुत ही सिंपल है. हम इसमें 2GB तक
डाटा को सेव कर सकते है.
5. किसी दुसरे डाटा को इम्पोर्ट कर सकते है.
Disadvantages Of Microsoft Access:
1. Microsoft Access हम सिर्फ small कंपनी, आर्गेनाइजेशन के लिए ही इस्तमाल कर
सकते है.
2. लिमिटेड डाटा को ही सेव कर सकते है.
3. सभी डाटा को डेटाबेस की एक ही फाइल में सेव किया जाता है.
डेटाबेस
के जरिये हम बहुत बड़े डाटा में से हमे जिस डाटा की जरुरत होती है, वो Query के
माध्यम से सेकंद में पा सकते है.
तो अब
आपको समज आ गया होगा की डेटाबेस क्या है, इसका इस्तमाल किसलिए किया जाता है.
0 Comments: