Internet Se Paise Kaise Kamaye - इन्टरनेट से पैसे कमाए

Internet Se Paise Kaise Kamaye, इन्टरनेट से पैसे कमाने के आसान तरीके. आज हर किसी की यही तम्मना होती है की पैसे कमाए जाए. इसलिए हम गूगल पर इन्टरनेट से पैसे कमाने के तरीके सर्च करते रहते है, तो आज हम इसी विषय पर चर्चा करेंगे की आखिर इन्टरनेट से पैसे कैसे कमाए जाते है.
इन्टरनेट से पैसे कमाने के आसान तरीके

ये बहुत मुश्किल काम है  एसा कई लोगो को लगता है, क्यों की वो लोग इन्टरनेट द्वारा पैसे कमाए जा सकते है, इसको सच नहीं मानते है, क्यों की उनको इसके बारे में उचित जानकारी न होने के कारण भी उनको एसा लगता है.

लेकिन आज के इस इन्टरनेट के दौर में इन्टरनेट से पैसे कमाना कोई मुश्किल काम नहीं है. आज कई एसे लोग आपको देखने को मिलेंगे जो घर बैठकर इन्टरनेट के जरिए लाखो रूपए कमा रहे है.

इन्टरनेट से पैसे कमाने के लिए हमे निचे दी हुई चीजों की जरुरत पड़ती है:
1. Computer / Laptop:
2. इन्टरनेट कनेक्शन:
3. इन्टरनेट का बेसिक नॉलेज:
ऊपर दी गयी चीज़े मोस्ट इम्पोर्टेन्ट है, अगर हमे घर बैठे पैसे कमाने है तो.

इन्टरनेट से पैसे कमाने के आसन तरीके:

1. Blogging- ब्लॉग्गिंग:

पैसे कमाने के लिए सभी लोग ब्लॉग्गिंग को फर्स्ट preference देते है. क्यों की ब्लॉग्गिंग ये सबसे आसन और अच्छा तरीका है पैसे कमाने का.
जॉब के जरिए हमे सिर्फ लिमिटेड सैलरी ही मिलती है, लेकिन ब्लॉग्गिंग के जरिए हम अनलिमिटेड इनकम कर सकते है. ब्लॉग्गिंग में अनलिमिटेड इनकम कर सकते है, इसके आपको कई उदाहरण देखने को मिलेगे.
आज कई एसे ब्लॉगर है, जो अपने ब्लॉग के जरिए लाखो रूपए monthly कमा लेते है.
ब्लॉग्गिंग में सबसे बड़ी चीज़ होती है, हमारा टैलेंट, किसी भी टॉपिक का बेस्ट नॉलेज. अगर आप भी किसी टॉपिक में Expert है तो अपना खुद का ब्लॉग बनाकर पैसे कमा सकते है.

ब्लॉग से पैसे कैसे कमाए जाते है:
1. ब्लॉग बनाने के बाद हम ब्लॉग किसी भी advertisement साईट की ads लगाकर या फिर गूगल ad-sense के ads लगाकर पैसे कमा सकते है.
2. किसी प्रोडक्ट की affiliated link  को ब्लॉग पर शेयर कर के भी पैसे कमा सकते है.

2. Youtube पर विडियो अपलोड करके:
पैसे कमाने का ये दूसरा तरीका है. हम youtube पर विडियो अपलोड करके पैसे कमा सकते है. कई लोग तो इस बात से भी अंजान हैं की youtube से पैसे कमाए जा सकते है.
Youtube पर हम कॉमेडी, educational इस तरह के विडियो अपलोड करके पैसे कमा सकते है. अगर आप किसी सब्जेक्ट में एक्सपर्ट है तो खुद के विडियो बनाकर उसको youtube पर अपलोड कर दे. और उन विडियो को गूगल adsense के जरिए monetize कर दे. लेकिन विडियो खुद के बनाए हुए होने जरुरी है, याने हम कॉपीराइट विडियो को अपलोड नहीं कर सकते.
याने हमारे उस विडियो पर गूगल की ads दिखाई देने लगेगी जिससे हमे पैसे मिलेंगे.



3.  Affiliated Marketing - एफिलिएटेड मार्केटिंग से:
क्या अभी आपने फेसबुक पे नोटिस किया है की कई लोग amazon, flip-kart इन पर जो प्रोडक्ट होते है, उनकी लींक शेयर करते रहते है, आखिर वो लोग एसा क्यों करते है? वो असल में उस प्रोडक्ट की मार्केटिंग कर रहे होते है, अगर कोई उनकी दी गयी लिंक से वो प्रोडक्ट खरीद लेते है तो उनको उसका कमीशन मिलता है. इसकी को एफिलिएटेड मार्केटिंग कहा जाता है.
आप भी किसी भी एफिलिएटेड साईट पे अकाउंट बनाकर, आपको की लिंक को शेयर करके अच्छे पैसे कमा सकते है.
एफिलिएटेड मार्केटिंग इनकम बहुत ज्यादा है, लेकिन इसके लिए हमे मेहनत भी उतनी ही ज्यादा करनी पड़ती है.
ये कुछ आसन और अच्छे तरीके है इन्टरनेट से पैसे कमाने के.


इन्टरनेट से पैसे कमाते समय निचे दी गयी बातो को जरुर ध्यान में रखे:
1. एसा कोई मार्ग, शोर्ट कट नहीं है, जिससे हम कम समय में बहुत सारे पैसे कमा सकते है. इसलिए किसी भी लालच में ना फसे.
2. इन्टरनेट से कमाने के लिए आपको कई सरे ऑफर दिए जायेंगे. इस तरह के चक्कर में ना फसे.
उदाहरण:
जैसे काफी सारी वेबसाइट data entry, typing इन जैसे ऑनलाइन जॉब्स ऑफर करती है. जिसमे आपसे कहा जाता है की इस जॉब के लिए आपको पहले रजिस्ट्रेशन फीस देनी होगी. बाद में हम आपको वर्क देंगे.
तो एसे चक्कर में ना फसे.
3. किसी भी वेबसाइट पर वर्क करने से पहले उस वेबसाइट का रिव्यु जरुर पढ़े. उस वेबसाइट के बारे में दुसरे लोगो की क्या राय है ये भी जान ले. क्यों की ऑनलाइन जॉब के चक्कर में कई लोगो के साथ फ्रॉड हो जाता है.

तो आपको इन्टरनेट से पैसे कमाने के ये तरीके कैसे लगे इसके बारे में अपनी राय कमेंट में जरुर बताये.
Previous Post
Next Post

Completed Master Degree in Computer Science.Passionate about Blogging,Make Money and Web-Designing.Best Knowledge of HTML,PHP,.NET,C,C++ and other programming languages. Know More About Me...

Related Posts

1 comment: