SSC
याने स्टाफ सिलेक्शन कमीशन क्या है? इसका फॉर्म कैसे फिल किया जाता है आज हम जानते
है.
SSC full form in hindi. SSC Full form.
SSC क्या है?
ssc
याने staff selection commission जिसे हिंदी में कर्मचारी चयन आयोग कहा जाता है.
SSC ये एक बोर्ड है, जो गवर्मेंट ऑफ़ इंडिया के अलग अलग डिपार्टमेंट के लिए स्टाफ
का सिलेक्शन करती है.
इसमें अलग
अलग पोस्ट दी जाती है. जीनके लिए स्टाफ का सिलेक्शन किया जाता है.
एसएससी
अलग अलग examination कंडक्ट करते है. अगर आप भी किसी
पोस्ट के लिए अप्लाई करना चाहते है, तो आपको इसके बारे में पूरी प्रोसीजर का पता
होना चाहिए.
Staff
Selection Commission का मेन Head Quarters New Delhi में है. अभी seven Regional offices है, Allahabad, Mumbai,
Kolkata, Guwahati, Chennai, Bangalore यहाँ पर.
सैलरी कितनी होती है?
सैलरी
अलग अलग पोस्ट के अनुसार होती है, सैलरी के साथ-साथ ग्रेड पे भी दिया जाता है.
अभी
हाल ही में कुछ पोस्ट निकली थी उनकी सैलरी आप निचे देख सकते है.
Postal
Assistant/Sorting Assistant PB -1(Rs. 5200-20200)
Grade Pay 2400 (pre-revised)
Data Entry Operator:
Pay Band-1 (Rs. 5200-20200), Grade
Pay Rs. 2400 (pre-revised)
Court Clerk:
Pay Band -1 (Rs. 5200-20200), Grade
Pay Rs. 1900 (pre-revised)
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन:
अगर आप
किसी पोस्ट को अप्लाई करना चाहते है, तो 12th बोर्ड की exam पास होना जरुरी है.
इसके
साथ ही 12th के पास मार्क शीट होना जरुरी है.
Age लिमिट:
कम से
कम 18 years और ज्यादा से ज्यादा 27 year
होना चाहिए.
इसमें category
के अनुसार Age-Relaxation भी दिया गया
है.
How to apply, फॉर्म कैसे फिल करे:
ssconline.nic.in ये स्टाफ सिलेक्शन कमीशन
की ऑफिसियल वेबसाइट है. जहा पर आपको ऑनलाइन अप्लाई करना होता है.
साथ में ही कोन सी पोस्ट के लिए कितनी vacancies है,
इससे रिलेटेड सभी इनफार्मेशन वेबसाइट दी जाती है.
फॉर्म फिल करते समय दो part में करना पड़ता है.
जब आप वेबसाइट पर जाते है, तब आपको part – I और part –
II दिखाई देंगे, उसमे part – I सेलेक्ट करे और अपनी इनफार्मेशन फिल करे.
part – I कम्पलीट करने के बाद आपको एक registration id मिल
जाता है, जिसका इस्तमाल हमे part – II में होता है. Rregistration id को कही पर नोट करके रख दे.
part – II पर क्लिक करने के बाद हमे अपना registration id और डेट
ऑफ़ बर्थ डालनी होती है. अब हमारे सामने part – II होगा जिसमे हमे फोटो और सिग्नेचर
को अपलोड करना होता है.
जिसकी साइज़ आपको वहां पे मेंशन की गयी होती है, उसी
हिसाब से फोटो और सिग्नेचर को resize करे और अपलोड कर दे.
लास्ट स्टेप में अगर आपको exam fees की पेमेंट करनी
होती है, आप अपने हिसाब से ऑनलाइन बैंकिंग, या क्रेडिट, डेबिट कार्ड से ऑनलाइन
पेमेंट कर सकते है.
पेमेंट करने के बाद अपने फॉर्म की प्रिंट आउट जरुर
ले.
इस तरह हम स्टाफ सिलेक्शन कमीशन का फॉर्म फिल कर सकते
है.
तो अब आपको समज आ गया होगा की एसएससी क्या है, age
लिमिट क्या है, फॉर्म कैसे फिल किया जाता है.
इसके अलवा आपने मन में कोई सवाल हो तो आप कमेंट में
पुछ सकते है.
0 Comments: