RAS Officer कैसे बने


RAS ऑफिसर क्या है, RAS के लिए जरुरी क्राइटेरिया qualification, Syllabus, Age Limit क्या होती है.

RAS Officer kaise bane

जैसे इससे पहले करियर से जुडी बहुत से आर्टिकल पढ़े होंगे उसी प्रकार RAS ऑफिसर राजस्थान की सिविल सर्विस का एक हिस्सा है.

हर कोई गवर्नमेंट जॉब की चाह रखता है, हर किसी को एक अच्छा और बेहतर जॉब चाहिए. अगर आप भी राजस्थान से है, तो आपके लिए RAS एक अच्छी चॉइस है.

RAS क्या है?

RAS याने राजस्थान एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस है. यह RPSE याने राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की जाती है. RAS राजस्थान का एक सन्माननीय पद है.
हर कोई RAS बनने की चाह रखता है, लेकिन इसके लिए कड़ी मेहतन और सही मार्गदर्शन, साथ ही  स्टडी करना जरूरी है.

RAS Officer बनने के लिए शैक्षनिक पात्रता - RAS (eligibility) and qualification:

RAS Officer बनने के लिए उमीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट होना जरुरी है. याने उमीदवार आर्ट, कॉमर्स, साइंस किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएट हो.


आयु मर्यादा – Age limit :
उमीदवार की आयु 21 से 35 साल के बिच होनि चाहिए तभी इस एग्जाम के लिए प्राप्त माना जाएगा.


RAS officer बनने की प्रोसेस:

RAS ऑफिस बनने के लिए हमे निचे दी गई प्रोसेस से होकर गुजरना पड़ता है.
Preliminary exam:
इस एग्जाम में ऑब्जेक्टिव टाइप के क्वेश्चन होते है, एग्जाम 200 मार्क्स की होती है.
Main exam:
जो स्टूडेंट Preliminary exam में अच्छे अंक लेते है वही मेंन एग्जाम के लिए चुने जाते है.
Interview
याने पहले प्रेलिमिनरी एग्जाम पास होने वाले स्टूडेंट मेंन एग्जाम दे सकते है और उसके बाद इंटरव्यू.

टिप्स:
अगर आप RAS ऑफिसर बनना चाहते है, तो उसकी तैयारी ग्रेजुएशन के फर्स्ट इयर से ही शुरू करे. जरुरी बुक्स खरीद ले.
करंट अफेयर, जनरल नॉलेज पर कड़ी पकड़ बनाए. डेली न्यूज़ पेपर पढ़े इससे आपको रोज की नयी खबरे मिलेगी. रीजनिंग की तैयारी भी करे.

Previous Post
Next Post

Completed Master Degree in Computer Science.Passionate about Blogging,Make Money and Web-Designing.Best Knowledge of HTML,PHP,.NET,C,C++ and other programming languages. Know More About Me...

Related Posts

0 Comments: