Web Browser क्या है? कंप्यूटर के लिए बेस्ट ब्राउज़र

Web Browser क्या है? Web browser definition in Hindi. आज हर किसी के पास स्मार्ट फ़ोन और कंप्यूटर मौजूद है, और सभी के पास इन्टरनेट भी available है. लेकिन इन्टरनेट चलाने के लिए सबसे मोस्ट इम्पोर्टेन्ट चीज़ की जरुरत होती है, वो है वेब ब्राउज़र जिसे हम ब्राउज़र कहते है.
Web browser kya hai

Web Browser क्या है:

वेब ब्राउज़र एक एसा application software है, जिसकी हेल्प से हम इन्टरनेट चलाते है, ब्राउज़र की मदद से हम किसी वेबसाइट को विजिट देते है, न्यूज़, विडियो, इमेज देख सकते है.
वेब ब्राउज़र के बिना हम इन्टरनेट नहीं चला सकते है, चाहे आप मोबाइल इस्तमाल करते हो या कंप्यूटर उसमे ब्राउज़र का होना अनिवार्य है.
ब्राउज़र के जरिये हम जो भी webpages देखते है, उनको विजिट करते है उसको surfing कहा जाता है.
निचे कुछ बेस्ट ब्राउज़र की लिस्ट आपको दी गयी है.

कंप्यूटर और मोबाइल के लिए बेस्ट ब्राउज़र

Google Chrome ( गूगल क्रोम) :
यहाँ गूगल का बनाया गया ब्राउज़र है, जिसका नाम क्रोम है. ये सबसे इस्तमाल होने वाला ब्राउज़र है, क्यों की इसकी स्पीड बेहत ही अच्छी है, और साथ में इसमें हम अपने हिसाब से एक्स्ट्रा plugin ऐड कर सकते है.
गूगल क्रोम में हम अलग अलग थीम का इस्तमाल कर सकते है, और अपने हिसाब से भी थीम बनकर उसको ब्राउज़र में इस्तमाल कर सकते है.
गूगल क्रोम कंप्यूटर और मोबाइल इन दोनों प्लेटफार्म के लिए मौजूद है.


Mozilla Firefox (मोज़िला फायरफॉक्स ):
गूगल क्रोम के बाद सबसे ज्यादा इस्तमाल होने वाला ब्राउज़र मोज़िला फायरफॉक्स है.मोज़िला भी एक अच्छा और फ़ास्ट स्पीड वाला ब्राउज़र है, लेकिन गूगल क्रोम की तुलना में इसमें जो प्लगइन होते है, उनको टाइम तो टाइम अपडेट करना पड़ता है.

Safari (सफारी) :
सफारी ब्राउज़र भी बहुत अच्छा है, इसको apple कंपनी ने develop किया है, ये MAC और विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम दोनों के लिए मौजूद है.


Internet explorer ( इन्टरनेट एक्स्प्लोरर ):
इन्टरनेट एक्स्प्लोर ये माइक्रोसॉफ्ट का बनाया गया ब्राउज़र है, जो विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम में इनबिल्ट आता था. जिसे IE भी कहा जाता है.
इन्टरनेट एक्स्प्लोरर इतना ज्यादा फ़ास्ट नहीं और ना ही इसमें सभी वेबसाइट सपोर्ट करती है.
अभी ये ब्राउज़र माइक्रोसॉफ्ट ने विंडोज 10 ऑपरेटिंग सिस्टम से रिमूव कर दिया है.

Opera ( ओपेरा ) :
ओपेरा भी एक अच्छा ब्राउज़र है हालाकि इसका इस्तमाल ज्यादा तौर पर मोबाइल पर किया जाता है.


UC Web Browser (UC वेब ब्राउज़र):
ये ब्राउज़र मोबाइल में इस्तमाल होने वाला सबसे पोपुलर और तेज़ ब्राउज़र है. हालाकि ये ब्राउज़र अब विंडोज प्लेटफार्म के लिए भी available है.
90% से ज्यादा यूजर मोबाइल में uc वेब ब्राउज़र का इस्तमाल करते है.
तो ये थे सबसे ज्यादा इस्तमाल होने वाले ब्राउज़र.

आपको ये पोस्ट कैसी लगी कमेंट में जरुर बताए .
Previous Post
Next Post

Completed Master Degree in Computer Science.Passionate about Blogging,Make Money and Web-Designing.Best Knowledge of HTML,PHP,.NET,C,C++ and other programming languages. Know More About Me...

Related Posts

2 comments:

  1. धन्यवाद सर आप इतने अच्छे पोस्ट के लिए.

    ReplyDelete
    Replies
    1. @ आपका भी धन्यवाद रूपा जी

      Delete