IPS Kaise Bane, IPS After 12th, Age Qualification & Exam Ki Details दे. आईपीएस कैसे बने?
अगर आप
भी आईपीएस (India Police Service) बनने
के बारे में सोच रहे है तो आपको ये पोस्ट जरुर पढ़नी चाहिए. हमे जिस भी विषय में
अपना करियर बनाना है, उससे पहले हमे उस विषय में बारे में पूरी जानकारी हासिल करना
जरुरी है.
आज कल
युवा वर्ग गवर्नमेंट जॉब के तलास में रहते है, लेकिन इसके लिए कड़ी मेहनत की जरुरत
पड़ती है. तो चलिए आज हम आईपीएस के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करते है.
आईपीएस
ऑफिसर की प्रमुख जिम्मेदारी देश की आतंरिक सुरक्षा, कानून व्यवस्था को बनाए रखना
होती है. आईपीएस ऑफिसर बनाने के लिए हमे IPS की एग्जाम जो की UPSC (union public service commission) द्वारा ली जाती है,
उसको क्रैक करना जरुरी होता है.
UPSC
द्वारा ये एग्जाम हर साल ली जाती है, जिसमे लाखो कैंडिडेट अपना भविष्य आजमाते है,
लेकिन इन में से कुछ ही लोग इसमें पास हो जाते है.
आईपीएस के लिए क्या एजुकेशन चाहिए - एजुकेशनल क्राइटेरिया :
जो
स्टूडेंट आईपीएस की एग्जाम देना चाहता है, वो किसी भी recognized यूनिवर्सिटी से
ग्रेजुएट होना जरुरी है.
जो
स्टूडेंट ग्रेजुएशन के फाइनल इयर में है, वो भी एग्जाम के लिए appear है, लेकिन
एग्जाम देते समय उनक ग्रेजुएशन पूरा होना जरुरी है.
Exam
Details - आईपीएस बनने के लिए कोन सी एग्जाम देनी होती है?
1. Preliminary exam:
प्रेलिमनरी
एग्जाम का Notification April/May में होती
है. और एग्जाम अगस्त के महीने में होती है. इसमें ऑब्जेक्टिव टाइप के क्वेश्चन
होते है. इसमें 2 पेपर होते है जो 200-200 मार्क्स के होते है. जो स्टूडेंट इसमें
पास होते है वो main एग्जाम के लिए सेलेक्ट किये जाते है.
2. Main exam
मेन
एग्जाम दिसम्बर महीने में होती है.
3. Interview
जब
कैंडिडेट मेंन एग्जाम को क्रैक कर लेता है तब उनको पर्सनल इंटरव्यू के लिए बुलाया
जाता है. पर्सनल इंटरव्यू एक पैनल लेता है. इंटरव्यू 45 मिनट का होता है. उसके बाद
इंटरव्यू की मेरिट लिस्ट बनाई है, जिसका रिजल्ट में महीने में होता है.
फिजिकल Requirement:
आईपीएस
के लिए फिजिकली भी हम फिट होने जरुरी है.
Height:
Men पुरुष कैंडिडेट के लिए – 165 cm
Women फीमेल के लिए -150cm
SC/ST Men –160cm
SC/ST Women –145 cm
Chest:
Male – 84cm with 5 cm expansion
Female – 79cm with 5 cm expansion
Eye Sight:
गुड
आईज के लिए 6/6 या फिर 6/9 डिस्टेंस विज़न होना जरुरी है.
बुरी
नज़र 6/12 or 6/9
नजदीकी
नज़र J 1 गुड आईज और j2 बुरी नज़र
Age की लिमिट :
जनरल
केटेगरी के लिए ऐज 21-32 के बिच होनी
चाहिए.
OBC Candidate:
21 -35 Years
SC/ST Candidate:
21 – 37 Years
अंध,
हैंडीकैप कैंडिडेट के लिए और केटेगरी से एक्स्ट्रा 10 साल की छुट दी जाती है.
याने 42
साल जनरल हैंडीकैप स्टूडेंट के लिए , 45 साल ओबीसी और 47 साल sc/st के लिए.
Nationality:
स्टूडेंट
इंडिया का कैंडिडेट होना जरुरी है.
No. Of
Attempt:
इस
एग्जाम के लिए एटेम्पट
General
Category – 6
OBC – 9
SC/ST – नो लिमिट
अधिक
जानकारी के लिए आप UPSC की ऑफिसियल साईट upsconline.nic.in
पर जाकर चेक कर सकते है.
Tags:
IPS Kaise
Bane, IPS after 12th, IPS ke liye kya padhe, IPS ki book
0 Comments: