Computer Me Kisi Bhi Software, Program Ko Uninstall Kaise Kare

हमारे कंप्यूटर में जो इनस्टॉल सॉफ्टवेयर होते है, उनको कैसे uninstall किया जाता है, इस पोस्ट में जानते है.
Computer Se Program ko Uninstall Kaise Kare

न्यू यूजर जब कंप्यूटर buy करता है, तब वो कई सॉफ्टवेयर, प्रोग्राम को एक साथ कंप्यूटर में इनस्टॉल कर लेता है. लेकिन इनमे से कई सॉफ्टवेयर किसी भी काम के नहीं होते है. या फिर उन सॉफ्टवेयर में से कुछ सॉफ्टवेयर properly वर्क नहीं करते है. और वही सॉफ्टवेयर हमारे कंप्यूटर के लिए हानिकारण हो सकते है. इसलिए हमे उन सॉफ्टवेयर को कंप्यूटर से uninstall करना पड़ता है.

windows 7,8,10 पर किसी भी प्रोग्राम, सॉफ्टवेयर को uninstall करना बहुत ही आसन है उसके लिए आप सिर्फ निचे दी गयी स्टेप को फॉलो करे.

Windows 7, 8, 10 से सॉफ्टवेयर Uninstall कसी करे:

 स्टेप 1:
स्टार्ट बटन पे क्लिक करे.

स्टेप 2:
अब राईट साइड में आप्शन में से control panel आप्शन पे क्लिक करे.

Control Panal

स्टेप 3:
अब हमारे सामने बेहत सारे आप्शन होंगे उनमे से Program Uninstall a program इस पर क्लिक करे.
Program Pe click kare

स्टेप 4:
थोडी देर रुके अब हमारे कंप्यूटर में जितने भी सॉफ्टवेयर इनस्टॉल होंगे उनकी लिस्ट हमारे सामने होगी. इसमें से जो प्रोग्राम हमारे काम के नहीं है उनको सेलेक्ट करे. अब ऊपर uninstall का आप्शन दिखाई देगा उसपे क्लिक करे.
Program Select Kare & Uninstall Kare

स्टेप 5:
जिस प्रोग्राम को हम uninstall कर रहे है वो हमसे एक बार परमिशन मांगेगा की सच में हमे ये प्रोग्राम इनस्टॉल करना है उसके निचे next का आप्शन होगा उसे क्लिक करे. अब थोड़ी देर तक वेट करे आपका प्रोग्राम कंप्यूटर से uninstall हो जायेगा.
तो इस तरह हम सिंपल तरीके से किसी भी कंप्यूटर प्रोग्राम , सॉफ्टवेयर को रिमूव, uninstall कर सकते है.
अगर आप चाहे तो C cleaner सॉफ्टवेयर की हेल्प से भी प्रोग्राम uninstall कर सकते है.
C cleaner एक फ्री सॉफ्टवेयर है जो कंप्यूटर की temporary फाइल्स, ब्राउज़र हिस्ट्री क्लियर करके कंप्यूटर की स्पीड को बढाता है.

1. इन्टरनेट से c cleaner सॉफ्टवेयर डाउनलोड करे और कंप्यूटर में इनस्टॉल कर ले.
2. c cleaner सॉफ्टवेयर को स्टार्ट करे. अब tools आप्शन पे क्लिक करे. इनस्टॉल प्रोग्राम की लिस्ट शो होगी. जिस प्रोग्राम को uninstall करना है उसको सेलेक्ट करे और uninstall पर क्लिक कर दे.
C cleaner

3. फिर हमे next बटन पे क्लिक करना है थोड़ी देर तक वेट करना है, हमारा सॉफ्टवेर कंप्यूटर से रिमूव हो जाएगा.
आपका कोई सवाल हो तो आप हमे कमेंट में जरुर पूछ सकते है.
Previous Post
Next Post

Completed Master Degree in Computer Science.Passionate about Blogging,Make Money and Web-Designing.Best Knowledge of HTML,PHP,.NET,C,C++ and other programming languages. Know More About Me...

Related Posts

2 comments:

  1. mere computer me software install nhi ho rha hai kaise kare.

    ReplyDelete