SBI Internet Banking से ATM का Pin कैसे Change करे


जब हम एटीएम कार्ड का इस्तमाल करते है तब उसका पिन बहुत ही important होता है, इसको online internet banking से कैसे चेंज किया जाता है इस पोस्ट में देखते है.

How to change sbi ATM Pin

ATM का Pin पासवर्ड की तरह वर्क करता है, और security के हिसाब से हमे हमारा एटीएम का pin 3-4 महीने में बदलते रहना चाहिए.

एटीएम का पिन हम ऑफलाइन याने एटीएम सेन्टर पर जाकर भी चेंज कर सकते है, या फिर अगर internet banking activate है तो उसके जरिये भी हम चेंज कर सकते है.

जब हमे पहली बार पोस्ट से ATM कार्ड मिलता है तब हमे बैंक से एटीएम का पिन मिल जाता है. कई लोग वही पिन इस्तमाल करते है लेकिन सिक्यूरिटी के हिसाब से जब हमे नया पिन मिल जाये तब उसको तुरंत बदलना चाहिए.

ATM का Pin एटीएम सेंटर से कैसे चेंज करे :

आपके पास इन्टरनेट बैंकिंग नहीं है तो कोई बात नहीं हम एटीएम सेण्टर पर जाकर भी पिन चेंज कर सकते है. उसके लिए निचे दी गयी स्टेप को फॉलो करे.

1. अपने नजदीकी एटीएम सेण्टर पर चले जाए.

2. अपना एटीएम कार्ड स्लॉट में इन्सर्ट करे और अपना पुराना पिन enter करे. अब आपके सामने मेनू ओपन हो जाएगा.

3. स्क्रीन पर मेनू में change ATM Pin पर क्लिक करे.
4. अब आपको नया पिन इंटर करना है.

5. फिर से नया पिन दोबारा इंटर करे.

6. आपका पिन चेंज हो गया है इसकी प्रिंट आउट भी आपको मिल जाएगी.
पिन को ठीक से ध्यान में रखे ताकि बाद में दिक्कत ना हो.

ATM का Pin इन्टरनेट बैंकिंग से कैसे चेंज करे :

आपके पास sbi की इन्टरनेट बैंकिंग सेवा शुरू है तो आप घर बैठे एटीएम का पिन चेंज कर सकते है उसके लिए निचे दी गयी स्टेप को फॉलो करे.

1. SBI की वेबसाइट पे चले जाये और अपना यूजर नेम और पासवर्ड से अपने अकाउंट में log in करे.

2. ऊपर दिए मेनू में से e-services पे क्लिक करे.

e-services


3. अब लेफ्ट साइड में जो मेनू है उसमे ATM card services पे क्लिक करे.

ATM card services


4. फिर ATM pin generation पे क्लिक करे.

ATM pin generation


5. अब आपको सिक्यूरिटी के लिए OTP या फिर Profile password इन दोनों आप्शन में से एक को सेलेक्ट करना है.
OTP ya Profile Password select kare


6. अगर आप OTP सेलेक्ट करते है तो आपके रजिस्टर मोबाइल पे जो otp आएगा उसको इंटर करना है या फिर अपना प्रोफाइल पासवर्ड डालना है.

7. आगे अपना अकाउंट नंबर सेलेक्ट करे. उसके निचे आपका एटीएम सेलेक्ट करे जिसका पिन चेंज करने वाले है वो.

8. ATM Pin Generation: यहाँ पे आप जो नया पिन डालना चाहते है उसके सिर्फ पहले 2 डिजिट इंटर करने है और सबमिट पे क्लिक करना है.
उदाहरण: मै 52 इंटर करता हु.

2 digit enter kare


9. सबमिट पे क्लिक करते ही आपके रजिस्टर मोबाइल पर एक मेसेज आएगा जिसमें और 2 डिजिट (नंबर) होंगे.
उदाहरण: मेसेज में मुझे मिले हुए २ डिजिट- 36

10. नेक्स्ट विंडो में हमे पुराने डाले हुए 2 डिजिट और मेसेज में आये हुए दो डिजिट यहाँ डालने है और सबमिट पे क्लिक करना है.
उदाहरण: 5236


Message me aaye 2 digit aur purane 2 digit milakar enter kare


तो इस तरह हम ऑनलाइन इन्टरनेट बैंकिंग की मदद से अपना एटीएम पिन चेंज कर सकते है.
अगर आपके मन में कोई सवाल हो तो आप हमसे कमेंट में पूछ सकते है.
Previous Post
Next Post

Completed Master Degree in Computer Science.Passionate about Blogging,Make Money and Web-Designing.Best Knowledge of HTML,PHP,.NET,C,C++ and other programming languages. Know More About Me...

Related Posts

0 Comments: