Reliance Jio
4G सिम के सक्सेस के बाद हाल ही में रिलायंस से एलान किया है की
जल्द ही वो एक नयी सर्विस याने DTH सर्विस प्रोवाइड करने जा रहे है.

हाल ही
में लॉच हुआ रिलायंस जिओ का सिम इतना पोपुलर हो गया है जिसके बारे में बताने की
जरुरुत नहीं है JIO कार्ड के साथ welcome ऑफर में अनलिमिटेड इन्टरनेट की ऑफर दी
गयी है.
और ये
आगे भी सबसे सस्ता डाटा प्लान देने वाले है. तो चलिए जानते है न्यू DTH सर्विस के
बारे में.
अभी कई
सरे DTH प्रोवाइडर मौजूद है लेकिन उनका monthly subscription
rate बहुत ही ज्यादा है.
लेकिन
हम सबको पता है की जिओ ने सुबसे cheapest rate डाटा प्लान ऑफर किये है और वही
सिस्टम वो DTH के लिए भी रखेगा और उसका प्लान बहुत ही सस्ता होगा.
न्यू DTH सर्विस की जानकारी :
JIO Dth
सर्विस हमे स्मार्ट सेट टॉप बॉक्स देने के विचार में है.
JIO
DTH में हमे 300+ अधिक TV चैनल और 50+ से अधिक HD चैनल प्रोवाइड करेगा.
JIO DTH plans:
हम
किसी भी दुसरे DTH ऑपरेटर के लिए 250-300 से अधिक पे करते है लेकिन उसकी तुलना में
हमे JIO DTH सर्विस जिसमे हमे 350+ चैनल मिलेंगे वो भी 180-200 रूपए महीने के लिए.
हाला
की JIO DTH ने अपने paln अभी ऑफिशियली नहीं बताए है. वो जल्दी ही इसके बारे में
बता देंगे.
JIO वेलकम ऑफर:
जैसे
रिलायंस JIO सिम के साथ हमे वेलकम ऑफर दी गयी है, वैसे ही DTH सर्विस के साथ भी 90
की फ्री dth सर्विस दी जाने की संभावना है. लेकिन एसा ऑफिशियली अभी तक नहीं बताया
गया है.
JIO DTH सर्विस लॉच Date:
DTH
सर्विस अभी development फेज में है और इसका काम अभी शुरू है,
ये
सर्विस 15 दिसम्बर 2016 तक लॉच की जाने की संभावना है.
अब
देखना ये है की JIO सिम की तरह ही DTH सर्विस कितनी पोपुलर होती है या नहीं और साथ
में ही इसके प्लान के बारे में भी हमे जल्द ही पता लग जाएगा.
तो
आपको ये पोस्ट कैसी लगी कमेंट में जरुर बताए तथा इसके बारे में आपके सुजाव, विचार
कमेंट में हम से जरुर शेयर करे.
0 comments: