कैशलेस
पेमेंट सिस्टम को बढ़ावा देने के लिए BHIM app का निर्माण किया गया है. BHIM app
जिसका नाम है, Bharat Interface for Money
को शुक्रवार को Launch कर दिया है.
BHIM App क्या है?
BHIM App UPI बेस्ड सिस्टम पर काम करेगा. इसके जरिए हम अपने बैंकिंग के पुरे व्यवहार
मोबाइल से कर सकेंगे.
BHIM App को National Payment Corporation of India (NCPI) ने Develop किया है.
इसके जरिए
हम किसी को भी पैसे ट्रान्सफर कर सकते है, या किसी से पैसे रिसीव कर सकते है.
फ़िलहाल
तो इन transaction के लिए कोई एक्स्ट्रा चार्ज नहीं लगेगा. इसका मतलब है, की आप
अगर किसी वक्ती को रु.500 भेजते है तो उसको वो पुरे रूपए जायेंगे इसके बदले में कोई
चार्ज नहीं लिया जायेगा.
BHIM App को National Payment Corporation of India
(NCPI) ने Develop किया है इसलिए इसमें काफी अच्छी सिक्यूरिटी प्रोवाइड की गयी है.
इसकी
साइज़ 2 MB की है और इसका इंटरफ़ेस इस तरह डिजाईन किया गया जिसे हर कोई समज सके.
अगर
आपको English समज में नहीं आती है तो आप इसमें हिंदी भाषा भी चुन सकते है.
ये भी
पढ़े:
क्या क्या कर सकते
है BHIM app से ?
Balance
Check: अपने बैंक खाते में कितनी रकम है ये भी देख सकते है.
Money Transfer: किसी को भी पैसे भेज सकते है.
QR Code
Facility:
QR कोड
के जरिए पैसे भेज या रिसीव कर सकते है.
BHIM App इस्तमाल कैसे करे?
स्टेप
1 :
सबसे पहले
आपको गूगल प्ले स्टोर पर जाना होगा और वहां पे BHIM सर्च करके उसको अपने मोबाइल
में इनस्टॉल करना होगा.
स्टेप 2 :
फिर
इसको ओपन करना होगा. अपनी भाषा English या फिर हिंदी चुननी होगी.
स्टेप 3 :
अब आपको
अपना मोबाइल नंबर डालना है जो आपके बैंक अकाउंट से जुडा हुआ है.(इसका मतलब ये है
की जो मोबाइल नंबर बैंक अकाउंट से जुडा हुआ है वही नंबर मोबाइल में होना जरुरी है.)
स्टेप 4 :
उसके
बाद हमे UPI PIN सेट करना होता है, BHIM app में आपका मोबाइल नंबर ही बैंक अकाउंट
बन जाएगा. बार बार बैंक अकाउंट नंबर डालने के कोई जरुरत नहीं पड़ेगी.
अब आप
किसी कोई भी पैसे सेंड, किसी से रिसीव कर सकते है. BHIM अप्प में कुल 30 भी ज्यादा
बैंक सपोर्टेड है.
Transaction
Limits:
Maximum Rs. 10,000 तक पैसे भेज सकते है या रिसीव कर सकते है. और
Rs. 20,000 1 दिन की लिमिट है इसके ऊपर
हम पैसे भेज नहीं सकते है.
ये app
अभी 2 भाषा में मौजूद है लेकिन जल्द ही ये हमारी रीजनल लैंग्वेज में अपडेट किया
जाएगा.
कैशलेस
की इस नयी दुनिया में इस app को जरुर इस्तमाल करके देखे इससे हमे काफी फायदा होगा.
आपके
मन में कोई सवाल हो तो आप कमेंट में पूछ सकते है.
0 Comments: