आज तक
हम फाइल ट्रान्सफर, इन्टरनेट शेयरिंग के लिए wi-fi का इस्तमाल करते आए है, लेकिन
क्या आप जानते है की wi-fi से 100 गुना फास्टर एक नयी technology आई है जिसका नाम
है, li-fi.
आखिर
li-fi क्या है? ये कैसे work करता है, इस जैसे कई सवालो के जवाब आपको इस लेख में
मिल जाएंगे.
li-fi क्या है?
lifi
का मतलब है, Light Fidelity (Li-Fi). ये एक high speed फुल्ली
नेटवर्क्ड टेक्नोलॉजी है. जिस तरह wi-fi है उसी तरह लेकिन ये wi-fi से 100 गुना
ज्यादा तेज़ है.
इसमें Visible Light Communications (VLC) का इस्तमाल होता है डाटा
ट्रान्सफर करने के लिए.
नेटवर्क
के बिच में LED लाइट्स का इस्तमाल किया जाता है. li-fi में डाटा को लाइट के माध्यम से ट्रान्सफर
किया जाता है.
wi-fi
में रेडियो वेव का इस्तमाल किया जाता है, लेकिन li-fi में लाइट का इस्तमाल होता
है, binary data को transfer करने के लिए.
जिस
तरह हम अपने रिमोट से अपने टीवी चैनल चेंज करते है, उसी प्रकार से लाइट के रूप में
ये टेक्नोलॉजी वर्क करती है.
इसका
इन्वेंशन German scientist, Dr Harald Haas ने 2011 में किया था.
Advantages of
Li Fi Technology:
इससे
होने वाले कुछ फायदों के बारे में हम जानते है:
1. Li-Fi
टेक्नोलॉजी उस जगह ज्यादा फायदेमंद होगी जहा पर radio frequency नहीं पहुच पाती
है.
2. हाई
डाटा ट्रांसमिशन रेट है.
3.
लाइट दिवार से उस पर नहीं हो सकती है इलसिए ये बहुत ही सिक्योर टेक्नोलॉजी है.
जिसमे हमारी privacy बरक़रार रहेगी.
Disadvantages
of Li Fi Technology:
1.
लाइट दीवार से उस पर नहीं हो सकती ये भी एक disadvantage है. क्यों की कही जगह हमे
इसकी जरुरत पड़ सकती है.
2.
इसके इंस्टालेशन के लिए काफी खर्च आएगा.
Lifi
एक नयी और अच्छी टेक्नोलॉजी है, जो wifi को बहुत पीछे छोड़ देगी.
ये भी
पढ़े:
इसपर आपके
सुजाव और प्रॉब्लम हमसे शेयर करना ना भूले.
0 Comments: