आज कल
हमे अपने ऑफिस, कॉलेज में काम करते वक्त कंप्यूटर में हिंदी भाषा की जरुरत पड़ती
है. लेकिन किसी भी ऑपरेटिंग सिस्टम में हमे पहले से हिंदी फॉन्ट नहीं दिए जाते है.
हालाकि की विंडोज 8,10 में हिंदी टाइप
करने के लिए पहले से ही आप्शन मौजूद है.
लेकिन
अगर आपके कंप्यूटर में विंडोज 7, XP इन में से कोई ऑपरेटिंग सिस्टम इनस्टॉल है तो
उसके लिए बाहर से हिंदी फॉण्ट इनस्टॉल करने पड़ते है.
अगर आपको
डेली लाइफ में हिंदी टाइपिंग की जरुरत पड़ती है, तो उसके लिए हमे सिर्फ एक बार
फॉण्ट को कंप्यूटर में इनस्टॉल करना पड़ता है, जो हमने यहाँ पर आपको डिटेल्स में
बताया है.
हिंदी
टाइपिंग के लिए सबसे ज्यादा इस्तमाल होने वाले कुछ फॉन्ट :
कृति
देव
कर्मा
मंगल
आकृति
फॉन्ट डाउनलोड कैसे करे :
सबसे
पहले हमे फॉन्ट को इन्टरनेट से डाउनलोड करना पड़ता है. आप चाहे तो गूगल पर “ download
free hindi font .ttf “ इस तरह सर्च करके भी डाउनलोड कर सकते है, या फिर निचे दी गयी वेबसाइट से
भी डाउनलोड कर सकते है.
स्टेप
1:
http://fonts.webtoolhub.com/
इस
वेबसाइट पर चले जाए और सर्च बॉक्स में hindi font डालकर सर्च करे.
स्टेप
2:
अब हमे
निचे कुछ फॉण्ट दिखाई देंगे आपको जो भी फॉन्ट पसंद है उसके सामने download बटन
होगा उसपर क्लिक करे.
स्टेप 3:
फिर से
एक बार डाउनलोड बटन पर क्लिक करे. फिर हमे
captcha कोड याने टेक्स्ट को इंटर करना और सबमिट पर क्लिक कर दे.
स्टेप
4:
फॉन्ट
ttf फॉर्मेट में डाउनलोड हो जायेगा.
स्टेप
5:
अब फॉन्ट
पर डबल क्लिक करदे. आपके सामने print और install के दो आप्शन होंगे अब इनस्टॉल पर
क्लिक कर दे.
फॉन्ट
इनस्टॉल हो जाएगा.
अब अपन
ms – word ओपन करे और फॉन्ट में से उस फॉण्ट को सेलेक्ट करे जो हमने डाउनलोड किया
है.
जब हम फॉन्ट की zip फाइल डाउनलोड करते है, तब उसको अपने कंप्यूटर में कैसे
इनस्टॉल किया जाता है हम वो देखते है:
1.
फॉण्ट की zip फाइल कंप्यूटर से डाउनलोड करले.
2.
फॉन्ट की जो zip फाइल है, उसको विन रार (win rar ) सॉफ्टवेयर की मदद से extract कर
ले.
3. जब
हम फाइल को extract करेंगे तब उमसे हमे कई फॉन्ट दिखाई देंगे उन सब को copy कर ले.
4.
कंप्यूटर में स्टार्ट बटन पर क्लिक करे और सर्च बॉक्स में font टाइप करे और font
का जो फोल्डर है उसको ओपन करले.
5. अब
उस फोल्डर में उन फॉण्ट को paste कर दे.
इस तरह
हम एक साथ कई फॉन्ट सिंपल इनस्टॉल कर सकते है.
आप इस
तरह कीसी भी तरीके से अपने कंप्यूटर में हिंदी फॉण्ट इनस्टॉल कर सकते है. अगर आपको
दी गयी किसी भी स्टेप में कोई प्रॉब्लम हो तो आप कमेंट में जरुर पूछे.
0 Comments: