एयरटेल
ने हाल ही में अपना पेमेंट बैंक शुरू कर दिया है. आप भी इसके बारे में जानने के लिए बेकरार होंगे तो
चलिए पूरी डिटेल्स में जानते है. एयरटेल एक टेलिकॉम कम्पनी भी है और साथ में अब
पेमेंट बैंक भी है.
एयरटेल पेमेंट बैंक क्या है ?
एयरटेल
ने अपना खुद का पेमेंट बैंक शुरू कर दिया है. अब हमे घंटो तक बैंको की लाइन में
खड़े रहने की जरुरत नहीं पड़ेगी और ना ही अलग अलग पेपर, डॉक्यूमेंट का टेंशन.
इस
पेमेंट बैंक से हम 1 लाख तक का लेंन देंन कर सकते है. एयरटेल पेमेंट बैंक में हर
कोई अपना खाता बनवा सकता है, चाहे वो एयरटेल का ग्राहक हो या ना हो.
एयरटेल
इस बैंक अकाउंट पर सालाना 7.25% ब्याज भी देगी, जो और बैंक की तुलना में बहुत
ज्यादा है.
पेमेंट बैंक से हम क्या कर सकते है और होने वाले फायदे
हमारे
दिमाग में ये सवाल आएगा की इसके जरिए हम क्या क्या कर सकते है.
अकाउंट
खोलते समय आप जितनी अमाउंट जमा करेंगे उतने कालिंग मिनट हमारे एयरटेल नंबर पर मिल
जायेगे.
जैसे आपने अकाउंट खोलते समय 1000 डिपाजिट किये तो आपके एयरटेल मोबाइल नंबर पर 1000 मिनट मिलेंगे जो आप एयरटेल तो एयरटेल कालिंग के लिए इस्तमाल कर सकते है.
जैसे आपने अकाउंट खोलते समय 1000 डिपाजिट किये तो आपके एयरटेल मोबाइल नंबर पर 1000 मिनट मिलेंगे जो आप एयरटेल तो एयरटेल कालिंग के लिए इस्तमाल कर सकते है.
रिचार्ज,
और बिल पे कर सकते है.
अपने
दोस्तों, रिश्तेदारों को पैसे भेज सकते है.
Airtel payment bank में अकाउंट कैसे खुलवाए :
अब हम
ये जानते ही की ये अकाउंट कैसे खुलवाया जाए.
ऊपर
जैसे बताया की एयरटेल पेमेंट बैंक में हर कोई अकाउंट बना सकता है, इसके लिए हमे
सिर्फ अपने आधार कार्ड की जरुरत पड़ती है.
1.
सबसे पहले किसी भी नजदीकी एयरटेल आउटलेट पर चले जाए जाते वक्त अपना आधार कार्ड
जरुर साथ ले जाए.
2.
अकाउंट खुलवाने की जो प्रोसेस है वो बहुत आसान और पेपर लेस है, कुछ ही मिनट में
आपका अकाउंट खुल जाएगा.
अकाउंट
खोलते वक़्त आपको कम से कम रु.100 डिपाजिट करने जरुरी है.
जब
चाहो तब अकाउंट में पैसे ऐड कर सकते है. यदि आप पैसे निकलना चाहते है तो नजदीकी
एयरटेल आउटलेट से आप हार्ड कॅश भी निकाल सकते है.
इसके फीस के बारे में जानते है :
अकाउंट
ओपन करने के लिए – फ्री
कैश withdrawal – अगर आप 4000 से ऊपर कॅश निकालते है तो आपको 0.65% of withdrawal
amount का चार्ज लगेगा.
उससे
कम withdrawal के लिए चार्ज लगता है जो आप एयरटेल की ऑफिसियल वेबसाइट पर चेक कर
सकते है.
फण्ड
ट्रान्सफर:
एयरटेल
पेमेंट बैंक तो एयरटेल पेमेंट बैंक – फ्री
इतर
बैंक में ट्रान्सफर करने के लिए – फ्री (1000 रु तक )
कम से
कम हमारे एयरटेल पेमेंट बैंक में रु.10 होने जरुरी है. मिनिमम withdrawal भी कम से
कम रु.10 है.
तो अब
आप को एयरटेल पेमेंट बैंक के बारे में जरुरी जानकारी मिल गयी है. अगर फिर भी आपके
मन में कोई सवाल हो तो आप कमेंट में पूछ सकते है.
वैसे ये एक नई चीज है लेकिन इनकी शुरुआत अच्छी है.
ReplyDeleteइस सेगमेंट में एयरटेल पेमेंट बैंक पहला है, जिसने अपना ऑपरेशन शुरू किया है. एयरटेल बैंक पहली इकाई थी, जिसे 11 अप्रैल 2016 को रिजर्व बैंक से पेमेंट बैंक का लाइसेंस मिला.