एटीएम क्या है? ATM Card क्या होता है

एटीएम क्या है? (What Is ATM), ATM kya hai, ATM Full Form.एटीएम (ATM) यानि आटोमेटिड टैलर मशीन (Automated Teller Machine).
हम सभी के पास एटीएम कार्ड होता है, जिसका रोज मर्रा की जिंदगी में हम इस्तमाल करते है, लेकिन एटीएम से जुड़े कुछ एसे रोचक तत्थ है जो शायद आप नहीं जानते होंगे.

एटीएम क्या है

की एटीएम का सही में मतलब क्या है? इसका इस्तमाल कैसे किया जाता है, इन जैसे कई सवालों के जवाब आपको इस लेख में मिल जाएंगे.

एटीएम क्या है ?

ATM का फुल फॉर्म है Automated Teller Machine जिसे शुद्ध हिंदी में स्वचलित गणक मशीन कहा जाता है.


एटीएम मशीन कंप्यूटरीकृत मशीन है और ये इन्टरनेट के माध्मम से काम करती है. इसे इस्तमाल करने के लिए हमे बैंक कैशियर , क्लर्क की जरूरत नहीं होती है. जब चाहे तब इसकी सहायता से हम अपने बैंकिंग के काम पुरे कर सकते है.
सबसे पहले एटीएम का इस्तमाल जापान, स्वीडन, अमेरिका और इंग्लैंड में किया गया और वही से एटीएम मशीन विकसित हुई.

एटीएम कार्ड क्या होता है ?


एटीएम कार्ड एक प्लास्टिक का कार्ड होता है, जिसपर कुल 16 डिजिट (नुम्म्बर ) होते है, और जिसका कार्ड है उसका नाम उस कार्ड पर होता है.
एटीएम कार्ड कई प्रकार के होते है, जैसे मास्टर , वीसा, मेस्ट्रो, रुपे आदि.
एटीएम कार्ड पर जो 16 डिजिट होते है, वो कार्ड होल्डर की डिटेल्स से जुडे होते है.


एटीएम कार्ड के साथ हमे एक पिन (जो एक तरह का पासवर्ड की तरह काम करता है ) वो दिया जाता है.
हमारा पिन 4 डिजिट (नंबर ) का होता है, वो हमे सिक्योर रखना पड़ता है, वो किसी के साथ भी शेयर न करे न ही किसी को बताए.

एटीएम का इस्तमाल कैसे किया जाता है :


एटीएम मशीन से होने वाले फायदे:

एटीएम मशीन आने की वजह से हमारे कई काम चुटकियो में पुरे हो रहे है.

अब कॅश निकालने के लिए घंटो तक बैंक की लाइन में खड़े रहने की कोई जरुरत नहीं है.



एटीएम से हम जब चाहे तब पैसे निकाल सकते है, छुट्टी के दिन भी निकाल सकते है.

एटीएम से हम अपने दोस्तों, रिश्तेदारों को पैसे भेज सकते है.

एटीएम मशीन आने से हमारा काफी समय बच जाता है.

एटीएम इस्तमाल करते समय आने वाली समस्याए:

हर कोई एटीएम का इस्तमाल करता है, लेकिन इससे कुछ समस्याए भी खडी होती है.
कभी कभी एटीएम से पैसे निकलते वक़्त हमारी अकाउंट से कॅश डेबिट हो जाती है, लेकिन मशीन से पैसे बाहर नहीं निकलते है. एसे समय पर हम बैंक में जाकर या फिर कस्टमर केयर से बात करके हमारी समस्या बतानी पड़ती है.

अगर किसी वजह से इन्टरनेट बंद हो जाए तो एटीएम मशीन भी बंद हो जाती है.
एटीएम कार्ड खो जाने पर बैंक इसकी ज़िमेदारी नहीं लेती है, हमे बैंक में जाकर एटीएम कार्ड को बंद करवाना पड़ता है.



एटीएम इस्तमाल करते वक़्त अगर सावधानी बरती जाए तो एटीएम हमारे लिए बहुत ही मददगार है. और आज के इस कॅश लेस दुनिया में हमे इसके बारे में पूरी जानकारी होने बहुत जरुरी है.
तो अब आप समज गए होंगे की एटीएम क्या होता है, इसका इस्तमाल कैसे किया जाता है.

आपके मन में कोई सवाल हो तो आप पूछ सकते है.
Previous Post
Next Post

Completed Master Degree in Computer Science.Passionate about Blogging,Make Money and Web-Designing.Best Knowledge of HTML,PHP,.NET,C,C++ and other programming languages. Know More About Me...

Related Posts

0 Comments: