DJ Song Ka Software

DJ Song Ka Software , DJ Voice Tag Maker Software आप फ्री में डाउनलोड करना चाहते है तो आपको इस पोस्ट में हम बताएँगे की कैसे आप ये अपने एंड्राइड मोबाइल के लिए और कंप्यूटर के लिए भी डाउनलोड कर सकते है वो भी बिलकुल फ्री.

DJ Voice Tag Maker Software Free Kaise Download Kare

हम सब जानते है की सभी dj मिक्सर अपने सोंग में नाम, उनका नंबर add करते है उसको ही dj voice tag कहा जाता है.
अगर आप भी अपना खुद का song मिक्स करना चाहते है और उसमे अपना नाम, मोबाइल नंबर voice टैग में ऐड करना चाहते है तो आप ये टुटोरिअल फॉलो करे और टैग बना ले.


इन्टरनेट पर आपको फ्री में dj voice tag बनाने की कई वेबसाइट मिलेगी लेकिन उसमे हमारे मन के मुताबिक टैग नहीं बन पाती है. और जिस सॉफ्टवेयर से अच्छी टैग बनायीं जाती है वो सॉफ्टवेयर हम खरीदने पड़ते है, लेकिन हम यहाँ पर फ्री में सॉफ्टवेयर बताने वाले है.

ये काम आप अपने एंड्राइड मोबाइल से भी कर सकते है, लेकिन एंड्राइड से आप उतनी अच्छी voice tag नहीं बना पाएगे लेकिन कंप्यूटर से आपको बहुत से अच्छे इफ़ेक्ट, ऐड कर सकते है.

DJ Voice Tag Maker Software for Android and PC:

Android:
Android के लिए हम एक ट्रिक से voice टैग बना सकते है क्यों की ऑफिशियली एसा कोई सॉफ्टवेर एंड्राइड के लिए मौजूद नहीं है.

1. यहाँ से आप एंड्राइड के लिए voice tag बनाने के app डाउनलोड करले.

2. डाउनलोड करने के बाद आप इसको इनस्टॉल करले और ओपन करले.


3. अब निचे अपना टेक्स्ट डाले जैसे dj remix by sachin और रिकॉर्ड पर क्लिक करदे.

DJ Voice Tag Maker apk


ऊपर आप उसकी स्पीड, वॉल्यूम, पिच इसकी लेवल भी चेंज कर सकते है. आप यहाँ से अलग अलग भाषाए भी चुन सकते है.
तो इस प्रकार हम अपने मोबाइल से ही वौइस् टैग बना सकते है.

DJ Voice Tag Maker Software for PC:

ये जो सॉफ्टवेयर है इसमें आपको 20 अलग अलग voice इफ़ेक्ट है. जिसमे से मेरा favorite big robot ये है.


इससे इतनी अच्छी और क्लियर voice tag बनती है मानो किसी प्रोफेशनल dj में बनायीं गयी हो.
इस सॉफ्टवेयर से हम 20 वौइस् इफ़ेक्ट के साथ पिच, स्पीड को भी कम ज्यादा कर सकते है.
इसका स्क्रीन शॉट आप निचे देख सकते है और इसकी साइज़ 1 MB से भी कम है. अगर आप इस सॉफ्टवेयर को फ्री में डाउनलोड करना चाहते है तो उसके लिए आपको निचे दी गयी स्टेप को फॉलो करना है.

DJ Voice Tag Maker for PC


स्टेप 1:
पहले आपको हमारा फेसबुक पेज लाइक करना है.

स्टेप 2:
उसके बाद आपको हमे फेसबुक पेज पर डाउनलोड लिंक के लिए मेसेज करना है.


स्टेप 3:
उसके बाद आपको इस सॉफ्टवेयर की डाउनलोड लिंक सेंड की जाएगी जो बिलकुल फ्री है. इसको डाउनलोड करले आप अपने नाम की dj वौइस् टैग बना सकते है.

पोस्ट से रिलेटेड कोई सवाल हो तो आप हमे कमेंट में पुछ सकते है.

Previous Post
Next Post

Completed Master Degree in Computer Science.Passionate about Blogging,Make Money and Web-Designing.Best Knowledge of HTML,PHP,.NET,C,C++ and other programming languages. Know More About Me...

Related Posts

0 Comments: