पैन
कार्ड कितना महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट है ये हम सभी जानते है, जब हम बैंक में खाता
खुलवाने जाते है तब पैन कार्ड माँगा जाता है. बैंक में 50000 से ऊपर transaction
करने के लिए pan card कंपल्सरी किया गया है.
अगर
आपने पैन कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर दिया है और आप उसका स्टेटस चेक करना चाहते
है, तो आपको कुछ स्टेप को फॉलो करना होगा.
जिससे
आपको पता लग जायेगा की आपके पैन कार्ड का क्या स्टेटस है, वो कब तक आपको मिल
जाएगा. पैन कार्ड बनवाते समय आपने जो भी एड्रेस वहा दिया था उस एड्रेस पर पोस्ट से
पैन कार्ड आ जाता है.
पैन कार्ड का स्टेटस चेक करने के लिए क्या क्या जरुरी है?
पैन
कार्ड का स्टेटस चेक करने के लिए आपके पास
Acknowledgement
number: जब हम पैन कार्ड के लिए अप्लाई करते तब हमे वहां पर 15 डिजिट का
acknowledgement number मिलता है वो जरुरी है.
Name: पैन
कार्ड किस वक्ती के नाम पर है उसका पूरा नाम
Date
of Birth: जन्मतिथी
इस
चीजों की जरुरत पैन कार्ड का स्टेटस चेक करने के लिए जरुरी है.
पैन स्टेटस कैसे चेक करे:
स्टेप
1:
यहाँ
से nsdl की वेबसाइट
पर चले जाए.
स्टेप
2:
आपके
सामने एक फॉर्म खुल जाएगा उसमे
Application
Type – PAN – New/Change request सेलेक्ट करे
Acknowledgement
Number: यहाँ पर 15 नंबर का डाले
Date of birth:
जन्मतिथि
Submit पर क्लिक करे.
सबमिट
पर क्लिक करने के बाद आपको अपने पैन कार्ड का स्टेटस दिखाई देगा, जिसमे आप देख
सकेंगे की आपका पैन कार्ड अंडर प्रोसेस है या पोस्ट कर दिया है आदि.
तो अब
आप अपने pan card का स्टेटस आसानी से देख सकते है.
कुछ
FAQS:
1. पैन
कार्ड को अप्लाई कर दिया है मुझे कब तक मिल जाएगा.
जब पैन
कार्ड के लिए आपले करते है तब उसके 20-25 दिन के बाद पैन कार्ड आपके दिए हुए
एड्रेस पर स्पीड पोस्ट से आजायेगा.
2. पैन
स्टेटस अंडर प्रोसेस दिखा रहा है क्या करे?
अगर वहां
पर स्टेटस under process दिखा रहा है इसका मतलब अभी आपका पैन कार्ड प्रोसेस में
है, जल्द ही आपको वो मिल जाएगा.
3.
मुझे मेसेज मिल गया है पैन कार्ड कब मिलेगा ?
मैसेज
मिलने के के कुछ दिन बाद आपको पैन भी मिल जाएगा.
4. पैन
कार्ड बनाने के लिए उम्र कितनी होनी चाहिए.
कम से
कम 18 year वाले ही पैन के लिए अप्लाई कर सकते है.
इसमें
आपको कोई दिक्कत हो तो आप कमेंट में पूछ सकते है.
0 Comments: