मोबाइल में रीसायकल बिन कैसे इनस्टॉल करे ? Delete photo ko wapis lana, delete video, photo, data ko recover Kaise kare. अपने
मोबाइल में recycle bin कैसे add करे जिससे हम अपने deleted photos,
data को आसानी से recover कर सकते है.
आपने
computer के desktop पे रीसायकल बिन का एक icon देखा होगा, रीसायकल बिन क्या होता
है? इसका इस्तमाल क्यों किया जाता है, इसके बारे में पहले हम बात करते है.
Recycle bin क्या होता है ?
रीसायकल
बिन एक स्पेशल folder होता है, जिसमे हमारा deleted data store किया जाता
है. जब हम कोई file, folder डिलीट करते है तो वो permanently हार्ड ड्राइव से
डिलीट नहीं होती है, वो जाकर रीसायकल बिन में स्टोर हो जाती है.
अगर हम
लगे की वो फाइल्स हमारे काम की थी, तो हम उन फाइल्स को रीसायकल बिन से रिस्टोर
कर सकते है, याने वापिस ला सकते है.
तो उसी
प्रकार हम अपने मोबाइल में भी recycle bin ऐड कर सकते है, जिसका फायदा ये होगा की
हमारे जो भी photo, songs, data मोबाइल से delete होगा वो हम recover याने
वापिस ला सकते है. अगर गलती से हमारा डाटा डिलीट हो जाए तो उसको रिकवर कर सकते है.
Mobile में Recycle Bin कैसे add करे :
जब भी
आप अपने मोबाइल से कोई photo, video, delete करेंगे तो वो उस रीसायकल बिन में
जाएगी.
मोबाइल
में रीसायकल बिन ऐड करने के लिए हमे गूगल प्ले स्टोर से एक एप्लीकेशन डाउनलोड करना
होगा. उसके लिए निचे दी गयी स्टेप फॉलो करे.
स्टेप
1:
गूगल
प्ले स्टोर ओपन करे.
स्टेप
2:
प्ले
स्टोर पर dumpster सर्च करे. अब आपको निचे dumpster photo & video restore नाम
का एक app शो होगा, उसको डाउनलोड कर ले और मोबाइल में इनस्टॉल करे ले.
स्टेप 3:
अब
आपको फाइल गलती से डिलीट हो जाए तो आप उसको रिकवर कर सकते है.
तो इस
प्रकार हम अपने मोबाइल में भी recycle bin ऐड कर सकते है. आपको हमारी ये पोस्ट
कैसी लगी कमेंट में जरुर बताए. और इसी प्रकार के latest updated पोस्ट की जानकारी
पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करे.
0 Comments: