Computer Virus क्या होता है? वायरस के कितने प्रकार है ?

Computer Virus क्या होता है, इसके कितने प्रकार होते है, इसकी जानकारी आज हम आपको देंगे.
आज हम सब बहुत से काम कंप्यूटर तथा मोबाइल में करते है. और हम सबने Virus नाम के बारे में सुना है.

Virus Kya Hai

लेकिन एसे भी कई लोग है जो इससे अनजान है, उनको पता नहीं है की आखीर कंप्यूटर वायरस क्या होता है ? ये हमारे कंप्यूटर में कैसे आता है. अगर कंप्यूटर में ये आ जाएगा तो इससे क्या होगा ? इन जैसे कई सवाल उनके मन में भी होंगे.


वायरस क्या होता है ?

कंप्यूटर वायरस के program, script होता है. जो हमारे कंप्यूटर का पर्सनल डाटा, को डैमेज, डिलीट, डिस्ट्रॉय करता है.
जब कंप्यूटर में वायरस आता है, तो वो execute होता है, और वो अपनी फाइल को कॉपी करके पुरे कंप्यूटर में फैला देता है.
हमारा कंप्यूटर पूरी तरह अलग अलग सॉफ्टवेयर पर काम करता है. कंप्यूटर प्रोग्राम को developer बनाते है. कुछ वैसे ही जिनको computer programming languages का नॉलेज होता है वही लोग वायरस भी बनाते है.

वो वायरस इसलिए बनाते है, ताकि इस वायरस की मदद से दुसरे का डाटा चोरी कर सके, ये उसको पूरी तरह से मिटा सके.

Virus क्या कर सकता है ?

कंप्यूटर वायरस के भयानक चीज़ है, अगर हमारे कंप्यूटर में एक बार वायरस चला आए तो वो हमारे कंप्यूटर को बहुत नुकसान पंहुचा सकता है.
आम तौर पर ज्यादातार वायरस कंप्यूटर डाटा को डिलीट करते है, फाइल्स को मॉडिफाई करते है, और खुद की ही कॉपी पुरे कंप्यूटर में बना लेते है.
वायरस के अलग अलग प्रकार है इनमे से कई सॉफ्टवेयर को हानी पहुचाते है तो कई हार्डवेयर को.

कंप्यूटर वायरस कैसे फैलता है ?

कंप्यूटर वायरस एक कंप्यूटर से दुसरे कंप्यूटर में भी चला जाता है. अगर आप इन्टरनेट का इस्तमाल करते है और आपके कंप्यूटर में एंटी वायरस नहीं हो तो येसे में इन्टरनेट से आपके कंप्यूटर में वायरस आ सकता है.
इन्फेक्टेड कंप्यूटर में अगर पेन ड्राइव लगाया जाए और वही पेन ड्राइव किसी दुसरे कंप्यूटर में लगाया जाये तो उससे भी उस दुसरे कंप्यूटर में वायरस चला जाएगा.


कंप्यूटर में SD card जोड़ना इस वजह से भी वायरस हमारे कंप्यूटर में आ सकता है.

अगर हमारा कंप्यूटर Lan कनेक्शन से जुडा हो और उसमे से किसी एक होस्ट कंप्यूटर में वायरस आ जाए तो lan में जितने भी कंप्यूटर है उनमे वायरस चला आएगा.

वायरस के प्रकार:

1. Boot Sector Virus:
बूट सेक्टर वायरस एक बहुत हानिकारक वायरस है. ये हमारे master boot record को हानी पहुचाता है.
जिसको कंप्यूटर से निकालना बहुत मुश्किल होता है, इसके लिए हमे कम्पुटर फॉर्मेट करना पड़ता है.

2. Overwrite Virus:
ये वायरस हमारे कंप्यूटर की फाइल को डिलीट कर देता है, फाइल्स डाटा को ओवरराईट करता है.

वायरस से कंप्यूटर को कैसे बचाए:
कंप्यूटर में वायरस ना आए इसलिए हमे कुछ टिप्स को फॉलो करना होगा.

1. इनस्टॉल एंटीवायरस सॉफ्टवेयर:
सबसे इम्पोर्टेन्ट टिप ये है की अपने कंप्यूटर में एक बेहतर एंटीवायरस सॉफ्टवेयर जरुर इनस्टॉल करे. एंटीवायरस हमारे कम्पुटर सिक्यूरिटी प्रोवाइड कराता है, और वायरस से हमारे कंप्यूटर को बचाता है.
आप फ्री कंप्यूटर एंटीवायरस सॉफ्टवेयर या फिर पेड एंटीवायरस सॉफ्टवेयर भी इस्तमाल कर सकते है.


2. इन्टरनेट से unknown files, software डाउनलोड ना करे :

इन्टरनेट का इस्तमाल करते समय ये बात ध्यान में रखे की किसी भी वेबसाइट से अननोन फाइल्स, सॉफ्टवेयर डाउनलोड ना करे. कभी कभी इन फाइल में वायरस भी आ सकता है.

3. पायरेटेड सॉफ्टवेयर इस्तमाल ना करे :

कई लोग पायरेटेड सॉफ्टवेयर का इस्तमाल करते है लेकिन एसे सॉफ्टवेर कई बार कंप्यूटर के लिए हानिकारक साबित हो सकते है.

4. जीमेल से attachment डाउनलोड करते समय स्कैन करे :

कई बार हमे मेल में attachment भी आती है, लेकिन जब कभी भी मेल में attachment हो तो पहले उसको स्कैन कर ले और बाद में डाउनलोड कर ले.

तो अब आप वायरस के बारे में जान गए होने. और वायरस कंप्यूटर में आ आए इसलिए ऊपर दी गयी स्टेप को जरुर फ़ॉलो करे.
Previous Post
Next Post

Completed Master Degree in Computer Science.Passionate about Blogging,Make Money and Web-Designing.Best Knowledge of HTML,PHP,.NET,C,C++ and other programming languages. Know More About Me...

Related Posts

0 Comments: