How to recall
an email already sent in Gmail, recall sent email Gmail याने
जीमेल से भेजे गए मेल को कैसे वापिस लाए.
हम सब
लोग मेल भेजने के लिए Gmail का ही इस्तमाल करते है क्यों की Gmail secure और इस्तमाल करने के लिए easy है.
लेकिन अगर हम किसी को मेल भेजते है तो कभी गलती से मेल जाने पर उसको undo याने
वापिस लाने के लिए कोई आप्शन नहीं दिखाई देता है. लेकिन हम एसा कर सकते है.
अगर
गलती से हम से किसी को मेल सेंड हो जाए तो हम उस मेल को दिए गए टाइम में undo याने
वापिस ला सकते है.
कभी
कभी क्या हो जाता है हमे कुछ इम्पोर्टेन्ट मेल भेजना होता है, जैसे कंपनी का
इम्पोर्टेन्ट डाटा, या फिर कुछ और येसे में अगर हम से गलती से उस मेल में कुछ wrong
इनफार्मेशन सेंड हो जाए तब क्या होगा? क्यों की डाटा बहुत ही सेंसिटिव होता है.
लेकिन
एसी स्तिथि में हम उस भेजे हुए मेल को वापिस ला सकते है. उसमे करेक्शन कर के फिर
उसको दोबारा भेज सकते है.
Recall sent email Gmail सेंड किया हुआ मेल वापिस लेन का तरीका :
स्टेप
1:
अपने कंप्यूटर,
मोबाइल से जीमेल अकाउंट को ओपन कर ले.
स्टेप
2:
राईट
साइड में setting पर क्लिक करे.
स्टेप
3:
अब
General टैब में निचे Undo Send : Enable Undo Send को टिक मार्क करे दे और निचे टाइम में 30 Seconds सेलेक्ट करे.
स्टेप
4:
अब
सेटिंग को सेव कर दे.
अब आप
जभ भी मेल सेंड करोगे तब आप उस मेल को undo कर सकते है. जब आप मेल भेजोगे तो निचे
की तरह मेसेज दिखाई देगा. सिंपल undo पर क्लिक करके मेल को वापिस ला सकते है.
लेकिन
एक बात ध्यान में रखे की भेजा हुआ मेल हमे 30 सेकंड से पहले ही undo करना होगा.
अगर उसके बाद आप undo करेंगे तो वो अनडू नहीं होगा.
तो इस
तरह सिंपल हम जीमेल से भेजा गया मेल वापिस ला सकते है.
अगर
आपको इस के बारे में कोई सुजाव, सवाल तो तो निचे कमेंट में जरुर पूछे.
0 Comments: