What is File Extension?
फाइल एक्सटेंशन क्या होता है? इसके बारे में
हम चर्चा करने वाले है. कंप्यूटर में फाइल को पहचानने के लिए सबसे मह्त्र्वपूर्ण होता
है वो है, फाइल एक्सटेंशन.

चलिए
इसके बारे में विस्तार से जानते है.
फाइल एक्सटेंशन क्या होता है ?
कंप्यूटर
में किसी भी फाइल के लिए एक यूनिक एक्सटेंशन होता है, जैसे हमारा खुद का का नाम
होता है और उसके आगे सरनेम होता है. उसी प्रकार कंप्यूटर में किसी भी फाइल को
पहचानने के लिए फाइल को एक यूनिक एक्सटेंशन दिया जाता है.
ऑपरेटिंग
सिस्टम को किसी भी फाइल को ठीक से पहचानने के लिए उसको एक्सटेंशन दिया जाता है. जैसे
किसी भी गाने (song) ले आगे .mp3 नाम का एक्सटेंशन होता है.
किसी
भी इमेज, फोटो के आगे .jpg, .jpeg इस प्रकार का एक्सटेंशन होता है.
इससे
ऑपरेटिंग सिस्टम का पता लगता है की फाइल को किस एप्लीकेशन, सॉफ्टवेयर में ओपन करना
है.
क्या
आपने कभी सोचा है की जब हम किसी song पर क्लिक करते है तो वो किसी म्यूजिक प्लेयर
में ही क्यों खुल जाती है. song पर क्लिक करते है सोंग ms-word क्यों नहीं ओपन होती
है.
इसकी
वजह है फाइल का एक्सटेंशन. ऑपरेटिंग सिस्टम फाइल के एक्सटेंशन से समज जाती है की
इस फाइल को किस सॉफ्टवेयर में खोलना है.
फाइल
एक्सटेंशन किसी भी फाइल नाम के बाद . (dot) के आगे होता है जैसे निचे इमेज में आप
देख सकते है.
Unocoin.png यांने ए इमेज फाइल है जिसका एक्सटेंशन .png है.
फाइल
का extension . (dot) के बाद ज्यादा से ज्यादा
3 या 4 character का होता है. इससे ऑपरेटिंग सिस्टम को फाइल को समजने में आसानी होती
है.
कुछ पोपुलर फाइल एक्सटेंशन और वो किन प्रोग्राम में ओपन होती है:
1. .Jpg,
.JPEG, .PNG – Image का एक्सटेंशन है जो किसी भी इमेज व्यूअर में
ओपन होती है जैसे picasa
2. .MP3, .AMR, M4A, – ये
सोंग याने गाने का एक्सटेंशन है जो म्यूजिक प्लेयर में ओपन होता है.
3. .docx –
Word file
4. .Pdf – pdf
viewser
5. .PPT –
powerpoint
6. MP4, MKV,
AVI, 3GP, FLV – Video format
7. .xlsx –
Excel File
पोस्ट
के बारे में कोई सवाल हो तो कमेंट में पूछिए तथा आपके सुजाव भी हमे बताए.
.xlsx extantion ki file excel me nhi khul rhi h kya kre? please jldi btaye
ReplyDelete@Excel me hi open hoti hai.
Delete