English Sikhane के लिए Best Apps

अगर आप अपने एंड्राइड मोबाइल से इंग्लिश सीखना चाहते है तो आपको यहाँ English सीखने के लिए कुछ बेस्ट Apps के बारे में आपको जानकारी मिलेगी.
इन अप्प सी मदद से हम कही भी और कभी भी अपने मर्ज़ी से इंग्लिश सिख सकते है. इंग्लिश सीखने के लिए हम कुछ टिप्स को फॉलो करना पड़ता है जो इसके पहले के पोस्ट में आपको बताया गया है वो आप यहाँ से पढ़ सकते है.
यहाँ पे आपको सबसे बेस्ट और अच्छे apps के बारे में ही बताया जायेगा जिससे आपको इंग्लिश सीखने में मदद मिले.


इस अप्प को आपको प्रति दिन इस्तमाल करना है और थोडा थोडा सीखते जाना है. तो चलिए शुरू करते है.

इंग्लिश सिखने के लिए बेस्ट अप्प्स:

निचे दिए हुए अप्प्स को आपको गूगल प्ले स्टोर पर जाकर सर्च करके डाउनलोड करना है.

1. Hello English Learn English:

Hello English Learn English

Hello English learn English अप्प की मदद से आप आसानी से इंग्लिश सिख सकते है.
यह अप्प को 15 मिलियन से भी ज्यादा लोगो ने डाउनलोड किया है. जिसकी प्ले स्टोर पे रेटिंग 4.5 है.
इसके आपको 20 से भी ज्यादा भाषा मिल जाएगी आपको जिस भाषा में इंग्लिश सिखनी है, वो आप सेलेक्ट कर सकते है.


ये अप्प ऑफलाइन तथा ऑनलाइन मौजूद है.
इस अप्प में फन practice game, reading, writing और स्पीकिंग के साथ और भी फैसिलिटी दी है.
1000 से भी ज्यादा वर्ड इसकी डिक्शनरी में ऐड है.

2. Learn English From Hindi:

Learn English From Hindi


सबसे अच्छा और बेहतरीन अप्प है लर्न इंग्लिश फ्रॉम हिंदी.
प्ले स्टोर पर रेटिंग 4.4 है याने ये भी बहुत लोकप्रिय अप्प है. जिसमे हमे निचे दी गयी खुबिया मिल जाएगी.
कन्वर्सेशन से इंग्लिश सिख सकते है.


इंग्लिश शब्दों को ट्रांसलेट कर सकते है.
खेल खेल में इंग्लिश सिख सकते है.
गेम खेलकर आप ग्रामर सिख सकते है.
आप को डेली कुछ नया सिखने को मिलेगा.

तो ये २ अप्प्स इंग्लिश सीखने के लिए बहुत अच्छे है. वैसे तो आपको गूगल प्ले स्टोर पर एसे हजरों अप्प्स मिल जाते है. लेकिन ऊपर दिए गए अप्प्स सबसे बेस्ट है.

आपको ये पोस्ट अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे.
Previous Post
Next Post

Completed Master Degree in Computer Science.Passionate about Blogging,Make Money and Web-Designing.Best Knowledge of HTML,PHP,.NET,C,C++ and other programming languages. Know More About Me...

Related Posts

0 Comments: