csc क्या है? Common Service Center के बारे में तो आपने सुना ही होगा. अगर नहीं तो इस पोस्ट
में हम आपको बताएँगे की सी.एस.सी क्या है ? Common Service Center के लिए कौन रजिस्ट्रेशन कर सकता है. CSC के लिए क्या क्या क्वालिफिकेशन की जरुरत पड़ेगी. इन जैसे कई
सवालों के जवाब आपको इस लेख में मिलने वाले है.

सबसे पहले तो हमे ये जानना जरुरी है की CSC क्या है ?
CSC जिसको Common Service Center कहा जाता है. ये गवर्नमेंट ऑफ़ इंडिया के इलेक्ट्रॉनिक और आईटी डिपार्टमेंट की
एक पहल है.
कॉमन
सर्विसेज सेण्टर इसलिए बनाए जा रहे है ताकि गाव में सभी सरकारी सुविधाए इस सेण्टर
के माध्मम से पहुचाई जाए.
CSC रूरल एरिया में सर्विस डेलिवरी पॉइंट्स के रूप के कार्य करेगी. जिसे हम डिजिटल
इंडिया के तहत बनायीं गयी योजना कह सकते है. कॉमन सर्विस सेण्टर के तहत 150 से भी
अधिक सुविधाए गाव में पहुचाई जाएगी.
अगर आप
भी अपना CSC सेण्टर खोलना चाहते है तो खोल सकते है क्यों की ये बिलकुल फ्री है.
लेकिन इसके लिए कुछ जरुरी चीज़े दी गयी वो हमारे पास होनी जरूरी है. जिसके बारे में
हम निचे चर्चा करेंगे.
कॉमन सर्विस सेण्टर कोन खोल सकता है /इसके लिए कोन आवेदन कर सकता है ?
अगर आप
भी अपना csc सेण्टर खोलना चाहते और इसके लिए आवेंदन करने के बारे में सोच रहे है
तो पहले आपको निचे दी गयी इनफार्मेशन पढ़नी जरूरी है.
1.
आवेदन करने वाला वक्ती लोकल पर्सन होना चाहिए.
2. जो वक्ती
csc के लिए अप्लाई करने वाला है उसने वो किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10 वी पास
होना जरुरी है.
3.आवेदन
करने वाली वक्ती की उम्र कम से कम 18 होनी जरूरी है.
4.
आवेदक को लोकल भाषा ठीक से लिखनी और बोलनी आनी चाहिए. साथ ही उसको इंग्लिश का भी
थोडा बहुत ज्ञान होना जरूरी है.
5.
कंप्यूटर और इन्टरनेट का ज्ञान होना जरुरी है क्यों की सभी काम कंप्यूटर पर ही
करने है.
और जो
वक्ती आवेदन करने वाला है उसके पास अपना आधार कार्ड , पैन कार्ड और बैंक का पास
बुक होना जरूरी है.
CSC के लिए क्या Infrastructure की जरुरत होगी:
1. एक
कंप्यूटर जिसमे लाइसेंस वाली ऑपरेटिंग सिस्टम हो. आप कोई भी ऑपरेटिंग सिस्टम
इस्तमाल कर सकते है जैसे विंडोज xp, 7 आदि.
2. उस
कंप्यूटर में कम से कम 120 gb की हार्ड डिस्क हो.
3. कम
से कम 512MB ram हो.
4.
कंप्यूटर में CD/DVD ड्राइव हो.
5.
लाइट चली जाए तो यूपीएस या फिर जनरेटर की सुविधा हो.
6.
प्रिंटर (कलर या फिर ब्लांक &वाइट) और स्कैनर
7. वेब
कैमरा
8.
इन्टरनेट के लिए ब्रॉडबैंड कनेक्शन या फिर वायरलेस डाटा कार्ड
9.
बायोमेट्रिक /आईरिस ऑथेंटिकेशन स्कैनर जो बैंकिंग सर्विस के लिए लगेगा.
तो एक
csc सेण्टर खोंलने के लिए ऊपर दी गयी इन चीजों की जरुरत हमे होगी.
CSC सेंटर से कमाई कैसे होगी:
CSC सेंटर में अभी 100 से भी ज्यादा सुविधाए मौजूद है जिन में से कुछ निचे
बताई गयी है.
Government to
Citizen:
इसमें जो सुविधाए आती है वो है पैन कार्ड बनवाना,
पासपोर्ट बनवाना, आधार , इलेक्शन से जुडी सर्विसेज
Business to
citizen:
मोबाइल
रिचार्ज, मोबाइल बिल पेमेंट, DTH रिचार्ज, मनी ट्रान्सफर , LIC प्रीमियम
Financial Inclusion:
बैंकिंग,
इन्शुरन्स और फाइनेंस
और भी बहुत
सी सुविधाए यहाँ पर मिलेगी.
CSC के
लिए कैसे आवेंदन (apply) करते है इसके बारे में नेक्स्ट पोस्ट में आपको बताएँगे.
अधिक
जानकरी के लिए आप CSC की ऑफिसियल वेबसाइट को यहाँ से विजिट भी दे सकते है.
0 Comments: