CSC Ka Registration Kaise Kare (Apna CSC)

CSC याने Common Services Center के लिए Fresher कैसे register कर सकते है.New registration कैसे किया जाता है इसके बारे में इस पोस्ट में बात करेंगे. 
इससे पहले डिटेल्स में देखा था की csc क्या है? इसके लिए कोन अप्लाई कर सकता है. इसके लिए हमारे पास क्या जरुरी चीज़े होनी चाहिए. अगर आपने हमारे पहली वाली पोस्ट नहीं पढ़ी है तो आप यहाँ से वो पढ़ सकते है.
अगर आपने मन में ठान लिया है की मुझे अपना CSC सेण्टर खोलना है तो उसके लिए आपको निचे दी गयी प्रोसेस को फॉलो करना है.


Online registration करते समय आपके पास अपना आधार कार्ड होना जरूरी है. क्यों की इसके जरिए ही हमे रजिस्ट्रेशन करना है.

CSC Registration कैसे करे:

स्टेप 1:
सबसे पहले हमे http://register.csc.gov.in/ इस वेबसाइट को गूगल क्रोम ब्राउज़र में ओपन करना होगा.

स्टेप 2:
अब वेबसाइट पर जाने के बाद राईट साइड के कार्नर में application पर क्लिक करना और उसमे Fresh application पर क्लिक करना है. तो आप http://register.csc.gov.in/register/fresh इस लिंक पर आ जाएंगे.
आप डायरेक्ट स्टेप 2 की लिंक को ओपन कर सकते है.

स्टेप 3:
New CSC application का फॉर्म दिखाई देगा. इसमें अब आपको अपना आधार नंबर डालना है.
Authentication Type: OTP सेलेक्ट करे.
Enter Captcha Text: जो बॉक्स में टेक्स्ट दिखाई दे रहा है वही सामने वाले टेक्स्ट बॉक्स में डालना है.

CSC registration process

और submit पर क्लिक करना है.
अब आपका जो मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक है उस मोबाइल नंबर पर एक otp आएगा. उस OTP को डालकर वेरीफाई करना होगा.


स्टेप 4:
otp वेरीफाई करने के बाद आपके सामने के फॉर्म आएगा, जिसमे आपको अपनी पूरी डिटेल्स देनी है. जिसमे location (Latitude, Longitude),  Gram Panchayat, District ,State, etc.
साथ ही आपको अपने दुकान/शॉप की इमेज निकालकर उसको jpeg फॉर्मेट में अपलोड करना होगा.
ये सब डिटेल्स भरने के बाद आपको फॉर्म सबमिट कर देना है.

स्टेप 5:
फॉर्म सबमिट कर देने के बाद आप अपना एप्लीकेशन स्टेटस चेक कर सकते है. उसके लिए आपको csc की वेबसाइट http://register.csc.gov.in/register/status का इस्तमाल कर सकते है.

यहाँ पर आपको अपना Application Number जो फॉर्म सबमिट करने के बाद मिलता है वो डालना होगा और निचे कैप्त्चा कोड को फिल कर के सबमिट करना है.

CSC रजिस्ट्रेशन से जुड़े कुछ सवाल :

1. मुझे कुछ भी समज में नहीं आ रहा है की क्या करे ?

अगर आपको कुछ भी समज में नहीं आ रहा है तो आप हेल्प लाइन को कॉल करके अपनी प्रॉब्लम उनको बता सकते है. उनका कांटेक्ट नंबर आपको वेबसाइट https://csc.gov.in/ पर दिखाई देगा.


2. अगर एप्लीकेशन accept होता है तो उसके आगे क्या प्रोसीजर करनी है.
अगर आपका एप्लीकेशन accept हो जाता है तो आपको उसके बारे में मेल आता है जिसमे आपको आगे की प्रोसीजर भी दी जाती है.

Searches Comes From:
Apna csc registration process, csc kya hai Hindi, common service center in Hindi, vle registration/login, jan suvidha kendra csc, CSC registration For Fresher, csc registration status
Previous Post
Next Post

Completed Master Degree in Computer Science.Passionate about Blogging,Make Money and Web-Designing.Best Knowledge of HTML,PHP,.NET,C,C++ and other programming languages. Know More About Me...

Related Posts

0 Comments: