Whatsapp Account Delete Kaise Kare, whatsapp अकाउंट डिलीट करने पे Whatsapp भी delete हो जाएंगे. Whatsapp Account डिलीट करने की जानकारी आपको हिंदी में मिलने वाली है.
आज हम
सभी लोग सोशल मीडिया का इस्तमाल सबसे ज्यादा करते है, उसमे ज्यादातर फेसबुक और
whatsapp का नाम आता है. Whatsapp हमे अपने
दोस्तों के साथ चैटिंग, विडियो calling के लिए इस्तमाल करते है.
Whatsapp पर हम कई सारे group में भी
ऐड होते है. हम ग्रुप में हर एक दो मिनट में कोई न कोई नया मेसेज, विडियो आता रहता
है.
लेकिन कई
लोग एसे भी होते है, जो सिर्फ Whatsapp का
पर्सनल मेसगिंग के लिए इस्तमाल करते है. किसी कारण जैसे Whatsapp का ज्यादा इस्तमाल करने से हमारी पर्सनल लाइफ डिस्टर्ब हो
जाती है. या फिर आपका मोबाइल
गुम गो गया है, चोरी हो गया है तो, एसे में हम सोचते है की Whatsapp को Permanently डिलीट कर दे. तो आज हम यही देखने वाले है की Whatsapp को कैसे डिलीट किया जाता है.
Whatsapp Account Delete कैसे करे:
Whatsapp को डिलीट करने के लिए आपको निचे दी गयी स्टेप को फॉलो करना होगा.
स्टेप
1:
मोबाइल
में Whatsapp को ओपन करे.
स्टेप
2:
अब
राईट साइड में आपको तिन डॉट दिखाई देंगे उसपर क्लिक करे आपके सामने setting ओपन हो
जाएगी.
स्टेप
3:
अप
निचे account आप्शन पर क्लिक कर दे.
स्टेप
4:
अप
आपको वहा पर delete my account option
दिखाई देगा. उसपर क्लिक कर दे.
स्टेप
5:
अब
अपना फ़ोन नंबर वहां पर डाले और डिलीट माय अकाउंट पे क्लिक करे.
इस तरह
आपका Whatsapp अकाउंट डिलीट हो जाएगा. एक बात ध्यान में रखे की अगर आप
फिर से उसी नंबर पर Whatsapp शुरू करते है
तो आपको पुराने मेसेज, चाट दिखाई नही देंगे. अगर आप future में दोबारा से Whatsapp इस्तमाल करना चाहते है तो पहले से ही Whatsapp chat का backup जरुर ले.
मोबाइल चोरी, गुम हो जाने पे Whatsapp कैसे बंद करे :
अगर
आपका मोबाइल गुम हो गया है या चोरी हो गया है और आपका Whatsapp अकाउंट उस मोबाइल पर अभी भी शुरू है तो उसको कैसे बंद करे.
स्टेप
1:
सबसे
पहले आपके मोबाइल में जो सिम था उसको कस्टमर को कॉल
करके बंद करावा ले.
स्टेप
2:
उसी
नंबर का एक न्यू सिम कार्ड खरीद ले. अब उस नए लिए कार्ड से मोबाइल में Whatsapp शुरू करे.
इससे
आपका जो पुराना Whatsapp अकाउंट था वो
ऑटोमेटिकली बंद हो जाएगा.
क्यों
की Whatsapp एक नंबर पर एक ही डिवाइस पर काम करता है.
तो इस
प्रकार हम अपने चोरी, ये खोए हुए मोबाइल का भी Whatsapp account डीएक्टिवेट कर सकते है.
आपका
कोई सवाल हो तो आप निचे कमेंट में हमसे पूछ सकते है.
0 Comments: