Tally Kya Hai? Tally Erp 9 Hindi Me Kaise Sikhe


Tally Kya, Tally ERP 9 Kya Hai, Tally ERP 9 Hindi Notes Pdf, Tally ki Jankari Hindi me
Tally क्या है, इसके बारे में जानकारी आपको आज हिन्दीमेअर्न पर मिलने वाली है. बहुत से student टैली के बारे में जानना चाहते है, सीखना चाहते है, tally erp 9 के बारे में जानना चाहते है. तो चलिए इसके बारे में हम जानते है.

Tally Kya Hai

What Is Tally?

Tally एक एकाउंटिंग का कोर्स है, और Tally ERP 9 एक software है, जिसकी मदद से हम company के अकाउंट को maintain कर सकते है. टैली में सभी प्रकार के फाइनेंसियल व्यवहारो का लेखा जोखा होता है.
Tally Solutions Pvt. Ltd. इंडिया की मल्टीनेशनल कम्पनी है, जो enterprise resource planning के software प्रोवाइड कराती है. जिसका हेडक्वार्टर बैंगलोर, इंडिया में है.

 Tally ERP 9 क्या है ?

जैसे की ऊपर बताया की tally एक प्रकार का कंप्यूटर सॉफ्टवेयर है. उसी का latest version Tally ERP 9 है, जो हमे कम्पलीट बिज़नस मैनेजमेंट सलूशन देना का काम करता है.
टैली में सभी एकाउंटिंग से सम्बंदित काम काज होता है.

टैली कोर्स क्या है ?

जैसे पहले के ज़माने में हम अपने जो भी पैसो का लेंन देंन करते थे उसको किताबो या फिर रजिस्टर में मेन्टेन कर के रखते थे. लेकिन इसमें बहुत टाइम लग जाता था, और अच्छे मैथ्स वाले आदमी की जरुरत पड़ती थी. याने ये सब account रजिस्टर पर लिख कर मेन्टेन किए जाते थे. और इनमे कई बार गलतिया भी हो जाती थी.


लेकिन टैली सॉफ्टवेयर की हेल्प से हम अपना अकाउंट से रिलेटेड जो भी डाटा है उसको कंप्यूटर पर maintain कर सकते है. और यही सब टैली कोर्स में सिखाया जाता है. इसमें सिखाया जाता है की किसी business, दूकान, company का पैसो से स्मबंदित लेंन देन रिकॉर्ड कैसे मेन्टेन किया जाए.

Tally कोर्स कहा और कैसे सीखे:

अगर आप टैली कोर्स करना चाहते है तो उसके लिए आपके पास 2 तरीके है.

1. Institute/कोचिंग सेण्टर ज्वाइन करे
कई institue, कोचिंग सेण्टर है, जहा पर फीस देकर आप Tally erp 9 सिख सकते है.

2. Internet-YouTube से:
अगर आप पैसे खर्च करना नहीं चाहते है, तो ये सबसे अच्छा तरीका है, सेल्फ स्टडी कर के आप इन्टरनेट, YouTube से टैली कोर्स सिख सकते है.
आपको YouTube पर कई सारे विडियो मिल जाएगे. आप जिस भाषा में चाहो, इंग्लिश, हिंदी दोनों में आपको Tally के video देखने को मिलेंगे.

तो अब आप ये समज गए होंगे की tally क्या है? Tally erp 9 क्या है? इसका इस्तमाल किसलिए किया जाता है.
Previous Post
Next Post

Completed Master Degree in Computer Science.Passionate about Blogging,Make Money and Web-Designing.Best Knowledge of HTML,PHP,.NET,C,C++ and other programming languages. Know More About Me...

Related Posts

14 comments:

  1. i am heppy so good jobs sar

    ReplyDelete
  2. Tally se Jobs ke chance kitne he

    ReplyDelete
    Replies
    1. @Samshad,
      Tally ke bad jobs ke acche chances hai,agar aapko tally perfect aati hai to aapko job jarur milega.

      Delete
  3. Sir Tally Bad One Month ki Kitni Salary Mil Skti Hai..??

    ReplyDelete
    Replies
    1. @Ravi,
      Wo aapke job & designation par depend hai.

      Delete
  4. Tally ke course me kitane rupaye
    lagate hai and kitane month ka course hota hai

    ReplyDelete
    Replies
    1. @Global Tech,
      Course 3month, 6 month ka hota hai, wo aapke yaha kis prakar lete hai uspar depend hai. Iski fess 3000-5000 tak ho sakati hai.

      Delete
  5. sir mene tally sikh li h to job mil jayegi
    1 year ka diploma bhi h sir
    sir kitne tak ki job mil sakti hai

    ReplyDelete
    Replies
    1. @Job to aapko khud search karana hoga.

      Delete
  6. GOOD MORNING SIR TALLY KE LIYE KON-KON SUBJECT ME KNOWLEDGE JAYADA HONA CHAHIYE

    ReplyDelete
    Replies
    1. @Sirf computer ki basic knowledge ho to bhi aap tally sikh sakate hai.

      Delete
  7. Sir main agriculture subject se padae kiya hu Kya Mai tally Sikh sakta hu.

    ReplyDelete
  8. Sir tally kis corese ma mansan kiya huaa ha dca ya adca ya fir or koe

    ReplyDelete